
Auto Expo 2023: बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव (Ultraviolette Automotive) ने ऑटो एक्सपो 2023 में F99 फैक्ट्री रेसिंग प्लेटफॉर्म को पेश किया। बता दें कि F99 को F77 पर बनाया गया है। इसके पावर और परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए मोटर, कंट्रोलर और बैटरी पैक को अपग्रेड किया गया है।
200km प्रति घंटे की टॉप स्पीड
अल्ट्रावॉयलेट का F99 रेसिंग प्लेटफॉर्म पावरट्रेन से अधिकतम पावर आउटपुट देने का वादा करता है। इसमें 65 bhp का पीक पावर आउटपुट है और यह 200km प्रति घंटे से अधिक की टॉप स्पीड प्रदान करता है। इलेक्ट्रिक बाइक (electric bike) एडवांस्ड बैटरी तकनीक, इनोवेटिव कार्बन कंपोजिट और बेहतर एयरोडानैमिक्स के साथ आती है। कंपनी का कहना है कि यह ईवी कस्टमाइजेबल एर्गोनॉमिक्स को साथ आएगी, जो राइडिंग को और आसान बनाएगी।
यह भी पढ़ेंः Auto Expo 2023: Benelli ने पेश की LFS, LFC और Dark Flag नाम से तीन नई बाइक, गजब के फीचर्स से है लैस

सबसे एडवांस इलेक्ट्रिक व्हीकल
अल्ट्रावॉयलेट के को-फाउंडर और सीईओ नारायण सुब्रमण्यम ने कहा कि रेसिंग की दुनिया में बहुत सारी बाधाएं हैं, जो अक्सर कंपनियों को कुछ नया करने के लिए प्रेरित करती हैं। यह नई कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल उसी का नतीजा है। उन्होंने कहा है कि F99 फैक्ट्री रेसिंग प्लेटफॉर्म ने आज हमें EV स्पेस में पारंपरिक तकनीकों से परे सोचने के लिए प्रेरित किया। हमें विश्वास है कि F99 फैक्ट्री रेसिंग प्लेटफॉर्म से उभरने वाला इनोवेशन भविष्य में लोगों के लिए अपना रास्ता बनाएगा। एविएशन और रेसिंग सिद्धांतों की मदद से हम दुनिया में सबसे एडवांस इलेक्ट्रिक व्हीकल लाने का इरादा रखते हैं।

F77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल
अल्ट्रावॉयलेट ने हाल ही में एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल F77 लॉन्च की है, जो देश की पहली हाई परफॉर्मेंस वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। F77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 38.8bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करता है। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 2 वेरिएंट्स में उपलब्ध है – स्टैंडर्ड और रिकॉन। इसकी शुरुआती कीमत क्रमशः 3.80 लाख रुपये और 4.55 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ेंः TVS iQube को टक्कर देने आ रहा LML Star इलेक्ट्रिक स्कूटर, बुकिंग है शुरू