
Upcoming Suv Under 20 Lakhs: अगर आप नई एसयूवी (sport utility vehicles) खरीदने का मन बना रहे हैं, तो इस साल (2023) लॉन्च होने वाली एसयूवी की रेंज बड़ी लंबी है। 20 लाख रुपये से कम की रेंज में हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट, Citroen C3 7 सीटर, force gurkha 5 door, Kia Seltos facelift आदि लॉन्च होने वाली हैं। हमने 20 लाख रुपये से कम की रेंज में लॉन्च होने वाली एसयूवी की लिस्ट तैयार की है। आइए देख लेते हैं इनकी कीमत और फीचर्स…

Hyundai Creta facelift
- 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल
- एडीएएस फीचर
- 2023 के मध्य तक लॉन्च
- संभावित कीमत 11 से 19 लाख रुपये
Hyundai की क्रेटा फेसलिफ्ट को इस साल लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसमें कई नए फीचर्स के साथ डिजाइन में भी काफी बदलाव किए जाने की संभावना है। इसमें टक्सन की तरह तेज दिखने वाले लैंप और एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप से प्रेरित पैरामीट्रिक ग्रिल मिलेगी, जो कार के किनारों तक पहुंचती है। इंजन विकल्पों में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल शामिल होंगे। नई क्रेटा को ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) के साथ पेश किया जाएगा। इसमें आपको अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक कॉलिजन, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर आदि जैसे फीचर्स मिलेंगे।
यह भी पढ़ेंः ऑटो एक्सपो में शोकेस होंगी टोयोटा की Land Cruiser 300 और GR Corolla, जानें इनकी खूबियां

Citroen C3 7-seater
- 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन
- 6-स्पीड मैनुअल/ऑटोमैटिक गियरबॉक्स
- 2023 के अंत तक लॉन्च
- अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये
Citroen C3 का 7-सीटर वर्जन भी इस साल लॉन्च हो सकता है। इसमें स्टैंडर्ड C3 की तुलना में थोड़ा अधिक ग्राउंड क्लीयरेंस और मजबूत बॉडी क्लैडिंग मिलने की संभावना है। C3 एयरक्रॉस, C3 स्पोर्ट टूरर या C3 स्पोर्ट टूरर कहे जाने वाले C3 7-सीटर का मुकाबला इस कीमत पर Renault Triber और Kia Carens से हो सकता है। इसे उसी 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने की उम्मीद है, जो स्टैंडर्ड C3 में है। इसका टर्बो इंजन 110PS की पावर और 190Nm का टॉर्क देगा है। नया मॉडल 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा। C3 का एक इलेक्ट्रिक वर्जन भी देश में लॉन्च को तैयार है, जिसे eC3 कहा जाता है।
यह भी पढ़ेंः Tata Motors ने दिसंबर महीने में दिखाया बिक्री में दम, जमकर बिकी गाड़ियां

Force Gurkha 5-door
- 2.6 लीटर टर्बो डीजल इंजन
- एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
- 2023 की शुरुआत में लॉन्च
- अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये
force gurkha के पांच डोर वर्जन को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में Force Gurkha फिलहाल डीजल इंजन में आएगी जोकि 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगा। 3-डोर मॉडल की तरह, 5-डोर फोर्स गुरखा में 2.6 लीटर कॉमन रेल टर्बो डीजल इंजन मिलेगा। यह इंजन 91bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। स्पाईशॉट्स के अनुसार कंपनी इसके साथ 2 अलग-अलग व्हील साइज पेश कर सकती है। टेस्टिंग के दौरान इसे कई बार देखा गया है । नई Gurkha में सेफ्टी के लिए सभी जरूरी फीचर को शामिल किया जाएगा। यह 4X4 के अलावा एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट और हिल होल्ड जैस फीचर्स मिल सकते हैं। इसके अलावा इसमें रियर कैमरा, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल मिड स्क्रीन और पावर विंडो जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Kia Seltos facelift
- 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल
- ADAS फीचर
- 2023 के मध्य तक लॉन्च
- संभावित कीमत 12 से 20 लाख रुपये
क्रेटा को टक्कर देने वाली Kia Seltos एसयूवी को 2023 में एक नया रूप मिलेगा। किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट (Kia Seltos facelift) में नए अलॉय व्हील, नए डिजाइन वाला बोनट, हेडलैंप, नए टेल-लैंप डिजाइन के साथ-साथ नया बंपर दिया जाएगा। केबिन में नई अपहोल्स्ट्री, नया इंफोटेनमेंट सिस्टम और कॉस्मेटिक अपडेट भी हैं। इसमें ADAS फीचर भी मिलेगा, जिसे खासकर भारतीय बाजार के लिए ट्यून किया जाएगा। इंजन विकल्प मौजूदा मॉडल के समान ही रहेंगे, जिसमें 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल शामिल हैं।

MG Hector facelift
- 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन
- 14 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम
- 2023 की शुरुआत में होगी लॉन्च
- अनुमानित कीमत 15 से 20 लाख रुपये
एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट भी कॉस्मेटिक अपग्रेड के लिए तैयार है। इसमें क्रोम सराउंड और रेस्टलेड बंपर के साथ ‘अर्गाइल-प्रेरित’ डायमंड मेश ग्रिल मिलेगी। इसमें ट्वीक्ड हेडलाइट्स भी होंगी। सबसे प्रमुख बदलाव केबिन में होगा, क्योंकि एसयूवी में नया 14 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। डैशबोर्ड में नए हॉरिजॉन्टल एसी वेंट और सेंटर कंसोल के लिए एक फ्लोइंग डिजाइन होगा। कंपनी इसे ADAS तकनीक के साथ पेश कर सकती है। इंजन की बात करें, तो इसे मौजूदा 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ जारी रखा जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः सिर्फ 2.13 लाख देकर लाएं नई Toyota Innova Hycross, जानें EMI और डाउन पेंमेंट की पूरी डिटेल