छोड़ दीजिए माइलेज की चिंता जल्द लॉन्च होने वाली Tata की दो नई CNG Cars, जानें डिटेल

अल्ट्रोज सीएनजी (Altroz CNG) और पंच सीएनजी (Punch CNG) मॉडल के पावर सेटअप में 1.2L पेट्रोल इंजन और फैक्ट्री-फिटेड CNG किट शामिल है, जो 77PS और 97Nm डिलीवर करता है। ट्रांसमिशन ड्यूटी के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स होंगे।

Highlights

  • वित्त वर्ष (2023-24) की पहली छमाही में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी पंच और अल्ट्रोज सीएनजी
  • टाटा अल्ट्रोज सीएनजी और पंच सीएनजी में ट्विन-सिलेंडर टैंक सेटअप की सुविधा
  • पावर सेटअप में 1.2L पेट्रोल इंजन, फैक्ट्री-फिटेड CNG किट शामिल है, जो 77PS और 97Nm डिलीवर करता
58193

Upcoming Tata CNG Cars : टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने इस साल के ऑटो एक्सपो में अल्ट्रोज सीएनजी (Altroz CNG) और पंच सीएनजी (Punch CNG) मॉडल को प्रदर्शित किए थे। मगर अब खबर यह है कि दोनों सीएनजी कारें अगले वित्त वर्ष (2023-24) की पहली छमाही में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। इन मॉडलों के पावर सेटअप में 1.2L पेट्रोल इंजन और फैक्ट्री-फिटेड CNG किट शामिल है, जो 77PS और 97Nm डिलीवर करता है। ट्रांसमिशन ड्यूटी के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स होंगे।

Tata Altroz ​​CNG

एक लाख रुपये तक होगा महंगा

सीएनजी वर्जन को मिड-स्पेक्स और हाई ट्रिम्स के साथ पेश किया जा सकता है। यह नियमित पेट्रोल वर्जन की तुलना में लगभग 1 लाख रुपये तक अधिक महंगा होने की उम्मीद है। वर्तमान में अल्ट्रोज हैचबैक की कीमत 6.35 लाख रुपये से 10.25 लाख रुपये के बीच है, वहीं टाटा पंच की कीमत 6 लाख रुपये से 9.54 लाख रुपये के बीच है। ये सभी कीमत एक्स-शोरूम हैं।
यह भी पढ़ेंः भारत में पहली बार शोकेस होंगी Mahindra की ये जबरदस्त Electric car, देखते ही करेगा खरीदने का मन

होंगे ट्विन सिलेंडर टैंक

आपको बता दें ये दोनों सीएनजी कार अन्य सीएनजी कारों (CNG cars) की तुलना में अलग है। टाटा अल्ट्रोज सीएनजी (Tata Altroz CNG) और पंच सीएनजी (Punch CNG) में 60-लीटर (प्रत्येक सिलेंडर के लिए 30-लीटर) की क्षमता वाला ट्विन-सिलेंडर टैंक सेटअप है। लेआउट इसके बूट स्पेस का ज्यादा हिस्सा नहीं लेता है। नियमित अल्ट्रोज और पंच क्रमशः 345 लीटर और 366 लीटर की सामान क्षमता के साथ आते हैं। कार निर्माता का कहना है कि उसने सीएनजी सिलेंडर के लिए सेगमेंट में लीकेज डिटेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया है, जो गैस लीक होने की स्थिति में पेट्रोल का इस्तेमाल सुनिश्चित करती है। नई टाटा सीएनजी कारें सिंगल एडवांस्ड ईसीयू (इंजन कंट्रोल यूनिट) और डायरेक्ट स्टेट सीएनजी से लैस हैं।

Tata Punch CNG

इन फीचर्स के साथ आएंगी

Tata Altroz ​​CNG और Punch CNG के फीचर्स की बात करें, तो इसमें ऐपल कारप्ले (Apple CarPlay) और एंड्रॉयड ऑटो (Android Auto) जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स होंगे। इसके अलावा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रिवर्स पार्क असिस्ट कैमरा, 7-इंच TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश बटन स्टार्ट के साथ 7-इंच हर्मन इंफोटेनमेंट सिस्टम की पेशकश की जाएगी। इसके साथ इसमें आपको क्रूज कंट्रोल, रियर कैमरा डिस्प्ले, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, लेदर अपहोल्स्ट्री, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, LED DRLs, R16 डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, शार्क फिन एंटीना, ऑटो फोल्डिंग ORVMs आदि होंगे। हालांकि अभी नई टाटा सीएनजी कारों की लॉन्च डेट सामाने नहीं आई है। इसके लिए आपको थोड़ा इंताजार करना होगा।
यह भी पढ़ेंः ज्यादा सेफ्टी के साथ आई 2023 Hyundai Creta, कीमत 10.84 लाख रुपये से शुरू

Web Stories