
हर साल और साल में 3-4 बार नई कारों की कीमतों इजाफा होता है, जिसकी वजह से नई कार खरीदना जेब पर भारी पड़ रहा है। अब ऐसे में जिन लोगों का बजट एक नई कार खरीदने का नहीं होता वो पुरानी कार खरीदने के बारे में विचार कर सकते हैं। कुछ समय पहले तक पुरानी कार खरीने में थोड़ी दिक्कतें होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है इस सेगमेंट में काफी ब्रांड आ चुके हैं जोकि used cars में डील करते है। इनमें से मारुति ट्रू वैल्यू (Maruti True Value) एक भरोसेमंद नाम है जहां आप अपने लिए एक अच्छी पुरानी कार खरीद सकते हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको Used WagonR के अच्छे ऑप्शन बता रहे हैं जोकि आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते है, ट्रू वैल्यू पर एक पुरानी WagonR की कीमत महज 35000 रुपये से शुरू हो रही है…
35,000 रुपये में Maruti Wagon R ख़रीदे का मौका
इस समय Maruti True Value पर एक Used Wagon R LXI मौजूद है, जिसकी डिमांड 35 000 रुपये रखी गई है। इस कार का रजिस्ट्रेशन Meerut शहर का है। यह कार LX वेरिएंट की है। यह वाइट कलर में आपको मिलेगी। यह कार कुल 96,853 किलोमीटर चली है। यह 1st owner मॉडल है। यह सिर्फ पेट्रोल कार है। True Value के मुताबिक कार ठीक-ठाक हालत में है और सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स के साथ आती है। यह साल 2007 का मॉडल है। अगर आपको यह मॉडल पसंद आता है तो आप मारूति ट्रू वैल्यू से संपर्क कर सकते हैं।
इसके अलावा True Value पर ही एक और Wagon R LXI, सिल्वर कलर में उपलब्ध है जिसकी कीमत 60 000 रुपये है। यह 2007 का मॉडल है। यह मॉडल कुल 87,656 किलोमीटर तक चला है। कार का रजिस्ट्रेशन Dhanbad शहर का है। यह 2nd owner मॉडल है। इसके अलावा ट्रू वैल्यू पर ही एक और Wagon R LX मौजूद है जिसकी डिमांड 70,000 रुपये बताई जा रही है। कार कुल 35,083 किलोमीटर तक चली है।यह साल 2008 का मॉडल है। रेड कलर में यह मॉडल आपको मिलेगा । यह 1ST OWNER कार है। अगर आपको ये मॉडल पसंद आता है तो आप मारूति ट्रू वैल्यू से संपर्क कर सकते हैं।

रखें ध्यान इन बातों का ध्यान
कोई भी पुरानी/ Used कार खरीदने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी लें। सभी पेपर्स ठीक से चेक करें। कोई पुलिस केस तो नहीं है यह भी चेक करें। इसके आलावा सर्विस रिकॉर्ड चेक करें। डील फाइनल करने से पहले गाड़ी को चलाकर जरूर देखें, और अगर संभव हो तो किसी जानकार मकेनिक को अपने साथ ले जायें। कार की पूरी हिस्ट्री जरूर चेक करें। और जब सब कुछ सही हो तब ही डील फाइनल करें। यह भी पढ़ें: चेन्नई के तांबरम का देखिए कमाल, Honda Shine को बदला हाइब्रिड बाइक में, फुल चार्ज में चलती है 150 KM
Disclaimer: Used Maruti WagonR के बारे में यहां दी गई जानकारी Maruti True Value के आधार पर हैं। mysmartprice इन कारों के कंडिशन या मूल दस्तावेजों के प्रमाणिकता के बारे में कोई दावा नहीं करता है।