Netflix पर देखना न भूलें ये 5 हिंदी रोमांटिक वेब सीरीज

नेटफ्लिक्स पर हर तरह की वेब सीरीज मौजूद है, रोमांटिक सीरीज से लेकर सस्पेंस थ्रिलर तक। हालांकि रोमांटिक ड्रामा (Romantic dramas) सबसे ज्यादा देखा जाने वाला जॉनर है। हमने नेटफ्लिक्स पर टॉप हिंदी रोमांटिक वेब सीरीज की एक लिस्ट तैयार की है, जिसे आपको जरूर देखनी चाहिए।

Highlights

  • नेटफ्लिक्स पर मौजूद हैं ये बेहतरीन हिंदी रोमांटिक वेब सीरीज
  • लिटिल थिंग्स वेब सीरीज दो युवा ध्रुव और काव्या के बीच के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है
  • ताजमहल 1989 नेटफ्लिक्स पर मौजूद रोमांटिक हिंदी वेब सीरीज है, जो पसंद आ सकती है
  • मीरा नैयर के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘अ सूटेबल बॉय’नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं
59376

5 Best Hindi Romantic Web Series On Netflix: अगर आपको फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज (Web Series) देखने में मजा आता है, तो फिर नेटफ्लिक्स (Netflix) का सब्सक्रिप्शन ले लेना चाहिए, क्योंकि यहां पर एक से बढ़कर एक हिंदी रोमांटिक वेब सीरीज मौजूद है। वैसे, नेटफ्लिक्स पर सब कुछ है। रोमांटिक सीरीज से लेकर सस्पेंस थ्रिलर तक। आपको यहां कई तरह के विकल्प मिलते हैं। हालांकि रोमांटिक ड्रामा (Romantic dramas) सबसे ज्यादा देखा जाने वाला जॉनर है। हमने नेटफ्लिक्स पर टॉप हिंदी रोमांटिक वेब सीरीज की एक लिस्ट तैयार की है, जिसे आपको जरूर देखनी चाहिए।

Little Things

नेटफ्लिक्स पर लिटिल थिंग्स वेब सीरीज दो युवा ध्रुव और काव्या के बीच के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है। इस शो का प्रीमियर 25 अक्टूबर, 2016 को हुआ। अजय भुइयां, प्रांजल दुआ, सुमित अरोड़ा और रुचिर अरुण ने वेब सीरीज लिटिल थिंग्स का निर्देशन किया है। रिश्ते के इर्द-गिर्द बुनी गई कहानी आपको पसंद आएगी।
यह भी पढ़ेंः Gadar 2 का पहला पोस्टर जारी, 11 अगस्त को रिलीज होगी सनी देओल और अमीषा पटेल की ये फिल्म, देखें तस्वीर…

Tajmahal 1989

ताजमहल 1989 नेटफ्लिक्स पर मौजूद रोमांटिक हिंदी वेब सीरीज है, जो आपको पसंद आ सकती है। इस वेब सीरीज की कहानी तीन कपल्स यानी अख्तर-सरिता, रश्मि- डरहम और मुमताज -सुधाकर के इर्द-गिर्द घूमती है। अख्तर और सरिता एक प्रेमविहीन शादी के बंधन में बंध गए हैं और अपनी दुनिया में बहुत व्यस्त हैं। मुमताज और सुधाकर रिश्ते और विवाह के बंधन से खुश नहीं हैं, वहीं रश्मि और डरहम एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं, लेकिन उन्हें अपने रिश्ते को बचाने का तरीका खोजना होगा।

A Suitable Boy

मीरा नैयर के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘अ सूटेबल बॉय’ में तबू, ईशान खट्टर, रसिका दुग्गल, राम कपूर, नमिता दास जैसे नामी स्टार्स हैं। इस सीरीज में 1950 के आसपास का उत्तर प्रदेश और कोलकाता दिखाया गया है। यह वेब सीरीज विक्रम सेठ की इसी नाम की नॉवेल पर आधारित है। यह सीरीज मान कपूर (ईशान खट्टर) की वेश्या सईदा बानो (तब्बू) को लेकर दीवानगी और शादी के लिए तीन लड़कों कबीर दुर्रानी (दानिश रिजवी), अमित चैटर्जी (मिखाइल सेन) और हरेश खन्ना (नमित दास) को लेकर लता मेहरा (तान्या मानिकतला) की उलझन के ईर्द-गिर्द घूमती है।
यह भी पढ़ेंः Vikram Vedha और Bhediya जैसी फिल्में क्यों हैं OTT से दूर, जानें यहां

Feels Like Ishq

रुचिर अरुण, आनंद तिवारी, जयदीप सरकार, दानिश असलम और ताहिरा कश्यप द्वारा निर्देशित फील लाइक इश्क पांच जोड़ों के इर्द-गिर्द घूमती है। इस सीरीज में प्रत्येक 30 मिनट के छह स्टैंड-अलोन एपिसोड्स हैं।

Mismatched

भारत के नेशनल क्रश रोहित सराफ इस रोमांटिक वेब सीरीज से लोकप्रिय हुए थे। उन्होंने YouTube सनसनी प्राजक्ता कोहली के साथ अभिनय किया। हाल ही में Mismatched का दूसरा सीजन प्रसारित किया गया था, जिसे भी काफी सराहना मिली थी।
यह भी पढ़ें:Aarya 3: धाकड़ अंदाज में Sushmita Sen के कायल हुए फेंस, जानें कब आ रहा है नया सीजन

Web Stories