
OTT प्लेटफॉर्म Disney Plus Hotstar पर जमकर पसंद की जाने वाली वेब सीरीज Aarya का नया सीजन जल्द आने को तैयार है। बता दें कि इस बेहतरीन सीरीज में शानदार अभिनय करने वाली Sushmita Sen ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है। दरअसल निर्माताओं ने Aarya के नए सीजन यानी कि Aarya 3 से जुड़ा एक वीडियो वीडियो शेयर किया है। जिसमें बताया गया है कि Aarya Season 3 की शूटिंग शुरू हो चुकी है। खास बात यह है कि इस वीडियो में सुष्मिता सेन पिछले दो सीजन के मुकाबले और भी दबंग नजर आ रही है। सुष्मिता के लुक से फैंस भी उनके कायल हो गए हैं और इस नए सीजन का इंतजार कर रहे हैं।
Aarya 3 कब आएगा
जानकारी के लिए बता दें कि ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर Aarya सीजन 3 से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें सुष्मिता सेन बड़े चश्मे और हाथों में एक सिगार लिए बैठी हैं। इससे साफ झलकता है कि अगले सीजन में वह एक लेडी डॉन का किरदार निभाएंगी। बता दें कि शो की शुरुआत में सुष्मिता सेन ने एक बिजनेसमैन की पत्नी का किरदार निभाया था। जहां पति की मौत के बाद उनमें काफी बदलाव देखने को मिला, लेकिन सीजन 3 की शूटिंग के पहले लुक से साफ लग रहा है कि वह अब एक डॉन बन चुकी हैं। हालांकि असल कहानी क्या होगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। वहीं, वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि वह वापस आ गई है।
यह भी पढ़ें:Gadar 2 : हाथ में हतोड़ा लिए फिर जंग पे निकले सनी देओल, जानें गदर 2 मूवी रिलीज डेट

आर्या मेरा दूसरा नाम बन गया है
इस शो को लेकर सुष्मिता सेन ने भी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा कि आर्या उनका एक दूसरा नाम बन चुका है। उनके मुताबिक वह दो सीजन से आर्या के रूप में काम कर रही हैं और दर्शकों से मिल रहे हैं प्यार ने उन्हें काफी मोटिवेट किया है। उनका फिर से सेट पर जाना उन्हें काफी ताकतवर महसूस कराता है। बता दें कि इस शो को इतनी प्रशंसा मिली है कि इसे इंटरनेशनल एमी अवार्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया था।
आखिर में आपको बताते चलें कि आर्या शो के डायरेक्टर Ram Madhvani ने कहा कि उनके लिए Aarya 3 शुरू करना बहुत खास है। साथ ही उन्होंने अपने दर्शकों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने यह भी कहा कि मैं दर्शकों से वादा करता हूं कि नए सीजन को देखने के बाद वे और भी सीजन की मांग करेंगे।
यह भी पढ़ें:Selfiee Trailer: सेल्फी ट्रेलर में दिखा अक्षय और इमरान का टशन, जानें किस दिन होगी फिल्म रिलीज