Prabhu Deva की नई फिल्म Bagheera इस OTT पर आएगी, जानें रिलीज डेट

Bagheera कन्नड़ एक्शन थ्रिलर फिल्म रिलीज के बाद एक प्रमुख OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी।

Highlights

  • बघीरा में नजर आएंगे प्रभु देवा और राम्या नाम्बिसन
  • 3 मार्च 2023 को होने जा रही रिलीज
  • फिल्म को मिले डिजिटल प्लेटफार्म अधिकार

60893

यदि आपको दिग्गज डांसर ‘प्रभु देवा’ पसंद हैं तो, आपको यह खबर काफी खुश कर सकती है। क्योंकि, आप एक बार फिर प्रभु देवा फिल्मों में नजर आने वाले हैं। जी हां अधिक रविचंद्रन (Adhik Ravichandran) की फिल्म Bagheera में Prabhu Deva मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं। यह फिल्म 3 मार्च को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। बता दें कि बघीरा कन्नड़ एक्शन थ्रिलर फिल्म रिलीज के बाद एक प्रमुख OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। जिसके लिए फिल्म ने डिजिटल अधिकार हासिल कर लिए हैं।

इस OTT प्लेटफॉर्म को मिले डिजिटल अधिकार  

दरअसल, डॉक्टर सूरी के निर्देशन में बनी कन्नड़ एक्शन थ्रिलर फिल्म बघीरा, 3 मार्च 2023 को रिलीज होगी। बता दें, फिल्म बघीरा के पोस्ट थिएट्रिकल डिजिटल अधिकार Sun NXT ने हासिल किए हैं। जबकि, इसके Satellite अधिकार सन टीवी को मिले हैं। इसके अलावा उम्मीद है कि, यह फिल्म मार्च के आखिरी हफ्ते या अप्रैल के पहले हफ्ते में OTT पर रिलीज  की जाएगी।

यह भी पढ़ेंःChor Nikal Ke Bhaga: यामी गौतम की ये नई फिल्म Netflix पर देखें, जानें क्या है रिलीज डेट

बघीरा की कास्ट

फिल्म बघीरा की कास्ट की बात करें तो, इस फिल्म में आपको अमायरा दस्तूर, नम्बीसन, जननी अय्यर, संचिता शेट्टी, गायत्री शंकर, साक्षी अग्रवाल, नासिर, सैकुमार, सोनिया अग्रवाल और राम्या सहित आधा दर्जन महिला कलाकार नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी डायरेक्टर प्रशांत नील ने लिखी है। इस प्रोजेक्ट के लिए सिनेमैटोग्राफी का काम सेल्वा कुमार एसके और अभिनंदन रामानुजम ने किया है। जबकि संगीत गणेशन एस रूबेन और शिवा यादव ने दिया है।

फिल्म के सीन का वीडियो जारी

फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के एक सीन का वीडियो जारी किया है। जिसमें प्रभु देवा और राम्या नाम्बिसन दिखाई दे रहे हैं। फिल्म में आपको अडल्ट कॉमेडी से भरे सीन देखने को मिल सकते हैं। फिल्म के गानों में राजू सुंदरम और बाबा बस्कर द्वारा कोरियोग्राफी की गई है। खबर तो यह भी है कि, फिल्म के एक गाने में प्रभु देवा ने अमायरा के साथ अपने अंदाज में एक डांस सीक्वेंस किया है। बता दें, आने वाले दिनों में प्रभु देवा और भी कई फिल्मों में  आ सकते हैं। उनकी कुछ फिल्में साल 2023 के आने वाले कुछ महीनों में रिलीज होने की संभावना हैं।

यह भी पढ़ेंः Gadar 2 का पहला पोस्टर जारी, 11 अगस्त को रिलीज होगी सनी देओल और अमीषा पटेल की ये फिल्म, देखें तस्वीर…

Web Stories