एक बार फिर देखें Dilwale Dulhania Le Jayenge, 37 से ज्यादा शहरों में हुई रिलीज

बॉलीवुड के बादशाह Shah Rukh Khan और काजोल (Kajol) की आइकॉनिक फिल्म DDLJ (Dilwale Dulhania Le Jayenge) एक बार फिर बड़े पर्दें पर रिलीज हो गई है।

Highlights
 

  • फिर सिनेमाघरों में आ रही ‘DDLJ’
  • फिल्म के गाने हैं बेहद रोमेंटिक
  • जानें फिल्म DDLJ से जुड़ी रोचक बातें

59008

जैसा कि, सभी जानते हैं फरवरी को प्यार भरा महीना माना जाता है। क्योंकि, हर साल सिर्फ इस महीने में ही Valentine Week मनाया जाता है और अंत में प्यार का दिन Valentine Day मनाया जाता है। जिस दिन को लेकर कहा जाता है कि, दो प्यार करने वाले एक दूसरे के साथ समय बिताते हैं और इस दिन को कई तरह से खास बनने की कोशिश करते हैं। तो इस दिन को और भी खास बनाने के लिए यश राज फिल्म्स एक बार फिर जनता के बीच लेकर आ रहे हैं ‘राज और सिमरन की लव स्टोरी’। जी हां, इस Valentine Day पर हर कोई अपनी पसंदीदा फिल्म DDLJ (Dilwale Dulhania Le Jayenge) सिनेमाघर में जाकर देख सकता है।

फिर सिनेमाघरों में आरही ‘DDLJ’

दरअसल, बॉलीवुड के बादशाह Shah Rukh Khan और काजोल (Kajol) की आइकॉनिक फिल्म DDLJ (Dilwale Dulhania Le Jayenge) एक बार फिर बड़े पर्दें पर रिलीज हो गई है। इस बात की पुष्टि खुद यश राज फिल्म्स ने की है। उन्होंने बताया है कि, Valentine Day के मौके पर पूरे भारत में DDLJ व्यापक रूप से रिलीज होगी। बता दें, यह फिल्म आज यानी 10 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, लेकिन यह केवल एक सप्ताह के लिए प्रदर्शित होगी। वहीं, दित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म DDLJ पहले ही भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे लंबे समय तक सिनेमाघरों में लगी रहने वाली फिल्म है। इसके अलावा शाहरुख खान की हाल ही में रिलीज हुई Pathaan भी इतिहास रचा रही है, फिल्म ने अब तक 800 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।

यह भी पढ़ें:Vikram Vedha और Bhediya जैसी फिल्में क्यों हैं OTT से दूर, जानें यहां

इन शहरों में होगी रिलीज

यदि आप भी DDLJ के फैन हैं तो आप भी सिनेमाघर जाकर ये फिल्म देख सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें, DDLJ फिल्म मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, गुड़गांव, फरीदाबाद, लखनऊ, नोएडा, देहरादून, दिल्ली, चंडीगढ़, कोलकाता, गुवाहाटी, बेंगलुरु, हैदराबाद, इंदौर, चेन्नई, वेल्लोर और त्रिवेंद्रम सहित 37 से ज्यादा शहरों में रिलीज की जा रही है। इस फिल्म का आइकॉनिक डायलॉग “बड़े-बड़े शहरों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती है” आज भी हर किसी को याद ही होगा। बता दें, यह फिल्म पहली बार थिएटर्स में 20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई थी।

फिल्म के गाने बेहद रोमांटिक

याद दिला दें, इस फिल्म में 7 गाने है। इनमें से ज्यादातर गाने जैसे – “रुक जा ओ दिल दीवाने”, “तुझे देखा तो”, “हो गया है तुझको”, “ज़रा सा झूम लूँ मैं” आदि बेहद रोमांटिक है। इन गानों को लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं। इस फिल्म ने कई पुरस्कार अपने नाम किए हैं।

फिल्म से जुड़ी कुछ रोचक बातें

इस फिल्म से जुड़ी कुछ रोचक बातें जानें तो, आदित्य को शाहरुख़ खान को इस फिल्म में राज का किरदार निभाने के लिए मानाने को लेकर चार मीटिंग करनी पड़ी थी, यदि शाहरुख़ नहीं मानते तो इस फिल्म में आपको राज के तौर पर सैफ़ अली ख़ान नज़र आते। इसके अलवा इस फिल्म का टाइटल ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ किरण खेर ने तय किया था। सभी के पसंदिता गाने “तुझे देखा तो ये जाना सनम… की शूटिंग गुड़गांव के एक पीली सरसों के खेत में हुई थी।

यह भी पढ़ें:Aarya 3: धाकड़ अंदाज में Sushmita Sen के कायल हुए फेंस, जानें कब आ रहा है नया सीजन

Web Stories