
Dream Girl 2 Release Date: फिल्मों के मामले में कुछ अलग देखने का मजा ही कुछ और होता है। अगर आप भी फिल्म देखने के मामले में कुछ अलग देखना पसंद करते हैं और आयुष्मान खुराना (Ayushmann khurrana) के फैन हैं तो आपको बता दें कि जल्द ही आयुष्मान खुराना की कॉमेडी फिल्म Dream Girl का दूसरा पार्ट रिलीज होने वाला है। जी हां इसे लेकर खुद आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी नई फिल्म Dream Girl 2 की रिलीज डेट बताई है। खास बात यह है कि इस फिल्म में आयुष्मान खुराना पहले पार्ट से भी ज्यादा खूबसूरत पूजा के किरदार में होंगे। आइए, आगे आपको Dream Girl 2 की रिलीज डेट और फिल्म की कहानी के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Dream Girl 2 कब आएगी
Dream Girl 2 फिल्म को लेकर आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के द्वारा जानकारी पेश की है। उन्होंने फिल्म के टीजर के साथ-साथ यह भी बताया है कि ड्रीम गर्ल पूजा वापस आ रही है। आप फिल्म को 7 जुलाई 2023 से अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देख सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि ब्रेकिंग न्यूज ड्रीम गर्ल पूजा इस बैक, 7 को साथ में देखेंगे। वहीं अगर टीजर की बात करें तो फिलहाल टीजर में आयुष्मान खुराना का चेहरा नजर नहीं आया है। हालांकि उन्हें पीछे की तरफ से खूबसूरत अंदाज में देखा जा सकता है। खास बात यह भी है कि वह ड्रीम गर्ल पूजा बनकर पठान यानी (Shah rukh Khan ) शाह रुख खान से फोन पर बात कर रही हैं।
यह भी पढ़ेंः Vikram Vedha और Bhediya जैसी फिल्में क्यों हैं OTT से दूर, जानें यहां
फिल्म की कहानी और कास्ट
बताते चलें कि फिल्म के पहले पार्ट में आयुष्मान खुराना ने अपनी लड़की की आवाज से कई लड़कों को घायल कर दिया था। इस अनोखे अंदाज की फिल्म को भारतीय दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब लग रहा है कि नई Dream Girl 2 में और भी कुछ मजेदार होने वाला है। वहीं फिल्म की मौजूदा कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ अनन्या पांडे, परेश रावल, राजपाल यादव, असरानी, विजय राय, अन्नू कपूर, सीमा पाहवा, मनोज जोशी, अभिषेक बनर्जी और मनजोत सिंह जैसे कलाकार नजर आएंगे। जबकि फिल्म का डायरेक्शन Raaj Shaandilyaa और प्रोडक्शन Ekta Kapoor एकता कपूर ने संभाला है।
यह भी पढ़ेंः Gadar 2 का पहला पोस्टर जारी, 11 अगस्त को रिलीज होगी सनी देओल और अमीषा पटेल की ये फिल्म, देखें तस्वीर…