
इंडियन फिल्म लवर्स के दिल में एक अलग जगह बना चुके Sidharth Malhotra और Rashmika Mandanna की जासूसी थ्रिलर फिल्म ‘Mission Majnu’ Netflix प्लॅटफॉर्म पर आने को तैयार है। आपको बता दें कि Mission Majnu फिल्म Shantanu Bagchi द्वारा निर्देशित की गई है, जिसमें 1970 के दशक से जुड़ी कहानी को दर्शाया जाएगा। खास बात यह है कि फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक भारतीय खुफिया एजेंट के रूप में एक्शन करने वाले हैं। जो पाकिस्तानी धरती पर एक गुप्त ऑपरेशन को लीड करते हैं। आपको यह भी बता दें कि इससे पहले इस फिल्म को जून में सिनेमा घरों में एंट्री मिलने वाली थी, लेकिन अब इसे OTT पर लाया जा रहा है। आइए, आगे जानें क्या है रिलीज डेट, फिल्म की कॉस्ट और कहानी …
Mission Majnu Netflix Release Date
निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट कल यानी मंगलवार को बताई है। बताया गया है कि आने वाले 20 जनवरी, 2023 को Mission Majnu Film सीधे नेटफ्लिक्स प्लेटफार्म पर रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें:Netflix पर मौजूद हैं ये बेहतरीन Family Movies, फैमिली के साथ करें एन्जॉय
Mission Majnu Cast
नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाली इस खास स्पाई-थ्रिलर फिल्म में मुख्य तौर पर Sidharth Malhotra, Rashmika Mandanna, Parmeet Sethi, Sharib Hashmi, Mir Sarwar, Zakir Hussain, Kumud Mishra जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं। जबकि आरएसवीपी और जीबीए फिल्म के निर्माता है। इसके अलावा मिशन मजनू फिल्म को परवेज शेख, असीम अरोरा और सुमित बथेजा ने लिखा है।
फिल्म Mission Majnu के बारे में बात करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा है कि “मैं मिशन मजनू को लेकर काफी उत्साहित हूं, पहली बार एक जासूस की भूमिका निभा रहा है। फिल्म में भारत के सबसे रोमांचक गुप्त मिशन को दिखाया जा रहा है। जिसकी वजह से 1970 के दशक में भारत और पड़ोसी राष्ट्र के बीच राजनीति के क्षेत्र में काफी चेंज आया था। उन्होंने आगे कहा कि नेटफ्लिक्स पर फिल्म के आने से मुझे विश्वास है कि यह अविश्वसनीय कहानी दुनिया भर के लोगों को पता चलेगी।
क्या है Mission Majnu की कहानी
बताते चलें कि Mission Majnu फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। जो भारत के सबसे महत्वपूर्ण मिशनों में से एक रहे मिशन को सामने लाती है। फिल्म में एक्शन के साथ देश के प्रति वफादारी, प्यार, बलिदान देखने को मिलेगा। वहीं, मिशन मजनू फिल्म भारत के सबसे बड़े गुप्त ऑपरेशन की अनकही कहानी कही जा रही है।
ये भी पढ़ें:OTT पर मौजूद ये हैं टॉप सस्पेंस-थ्रिलर मूवीज, जो बांधे रखेंगी अंत तक…