OTT Release This Week : वीकेंड पर कम नहीं पड़ेगा मनोरंजन, थिएटर और OTT आ रही हैं ये फिल्में…

इस वीकेंड नेटफ्लिक्स, SonyLIV, ZEE5 आदि विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर एक्शन, ड्रामा, सस्पेंस, रहस्य और रोमांच से भरपूर एक नहीं, दो नहीं बल्कि 9 नई फिल्म और शोज रिलीज होने वाली हैं। ...तो फिर देर किस बात की है, फटाफट एक नजर डाल लीजिए और वीकेंड के अपने पसंदीदा जॉनर की फिल्म को सलेक्ट कर लीजिए।

52800

OTT Release This Week (24 Dec) : फ्रेंड्स और फैमिली के साथ वीकेंड एंजॉय करने की प्लानिंग हो चुकी है, तो इस कड़कती ठंड में फिल्म और वेब सीरीज सबसे सेफ ऑप्शन है। जी हां, आज हम आपके लिए इस शुक्रवार सिनेमा हॉल और OTT पर रिलीज होने वाली नई मूवीज की लिस्ट लेकर आएं हैं। इस वीकेंड नेटफ्लिक्स, SonyLIV, ZEE5 आदि विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर एक्शन, ड्रामा, सस्पेंस, रहस्य और रोमांच से भरपूर एक नहीं, दो नहीं बल्कि 9 नई फिल्म और शोज रिलीज होने वाली हैं। …तो फिर देर किस बात की है, फटाफट एक नजर डाल लीजिए और वीकेंड के अपने पसंदीदा जॉनर की फिल्म को सलेक्ट कर लीजिए।

CIRKUS (THEATRE)

रणवीर सिंह के अभिनय से सजी Cirkus 23 दिसंबर को रिलीज के लिए तैयार है। इसमें रणवीर सिंह पहली बार डबल रोल निभाते नजर आएंगे। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी यह एक पीरियड कॉमेडी ड्रामा है, जो कि विलियम शेक्सपियर के नाटक द कॉमेडी ऑफ एरर्स पर आधारित है। सिनेमाघरों में रिलीज हो रही इस फिल्म में वरुण शर्मा, जैकलीन फर्नांडीज और पूजा हेगड़े भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगी।

DHAMAKA (THEATRE)

भारतीय तेलुगु भाषा की एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसे पीपल मीडिया फैक्ट्री और अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स बैनर के तहत त्रिनाधा राव नक्कीना द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है। इसे अभिषेक अग्रवाल और टीजी विश्व प्रसाद द्वारा निर्मित किया गया है। फिल्म में श्री लीला और जयराम के साथ दोहरी भूमिका में रवि तेजा हैं। डबल रोल का यह कंफ्यूजन आपको अंत तक अपनी सीट से नहीं उठने देगा।

KATHMANDU CONNECTION SEASON 2 (SONYLIV)

काठमांडू कनेक्शन वेब-सीरीज है। समीर खुराना द्वारा निर्देशित इस सीरीज के पहले सीजन में 1993 के बॉम्बे बम धमाकों की घटनाओं को दिखाया गया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। अनुमान के मुताबिक, इसका दूसरा सीजन 1999 की इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 814 हाईजैक घटना पर आधारित है। सीरीज में आपको अंशुमन पुष्कर, अनुराग अरोड़ा, संजीव चोपड़ा, अमित सियाल, गोपाल दत्त, अक्शा परदासनी और विक्रम सिंह सोढा का अभिनय देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें:Upcoming web series 2023: एंटरटेनमेंट से भरा होगा नया साल, तहलका मचाएंगी ये Web Series, यहां देखें पूरी लिस्ट

PITCHERS SEASON 2 (ZEE5)

PITCHERS, द वायरल फीवर द्वारा बनाई गई और अरुणाभ कुमार द्वारा तैयार की गई वेब सीरीज है। इसके पहला सीजन दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया गया है। इसके दूसरे सीजन में कई मुश्किलों को पार कर कैसे दोस्त अपनी नई कंपनी की शुरुआत करते हैं और उन्हें किन बाधाओं का सामना करना पड़ता है, दिखाया गया है। इतनी रुकावटों के बाद उनकी दोस्ती का क्या होता है, कैसे वह सब परेशानियों का सामना करते हैं? यह सब जानने के लिए आपको यह सीरीज देखनी होगी। इसमें नवीन कस्तूरिया, अरुणाभ कुमार, जितेंद्र कुमार और अभय महाजन हैं।

18 PAGES (THEATRE)

अभिनेता निखिल सिद्धार्थ और अनुपमा परमेश्वरन की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म तेलुगु रोमांटिक ड्रामा है। जिसका निर्माण पालनती सूर्य प्रताप ने किया है। यह खूबसूरत लव स्टोरी है। जिसमें हीरो नंदिनी नाम की एक लड़की से बेपनाह मोहब्बत करता है। किस वजह से वह अत्यंत डिप्रेशन में आ जाता है और फिर कैसे वह उससे खुद को उबारता है। इसमें बहुत खूबसूरती से दिखाया गया है।

DANGEROUS LIAISONS (LIONSGATE PLAY)

अगर आप लव-रोमांस देखना पसंद करते हैं, तो DANGEROUS LIAISONS परिवार के साथ देखने के लिए अच्छा ऑप्शन है। इसकी कहानी दो मुख्य पात्रों ऐलिस एंगलर्ट और निकोलस डेंटन के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें आपको प्रेम कहानी के अलावा सस्पेंस भी देखने को मिलेगा, जो आपको अंत तक स्क्रीन से बांधे रखेगा। यह सीरीज फ्रांसीसी लेखक पियरे चोडरलोस डी लैक्लोस के क्लासिक 18वीं शताब्दी के उपन्यास का एक आधुनिक संस्करण है।

GLASS ONION: A KNIVES OUT MYSTERY ( NETFLIX)

सबके प्रिय जेम्स बॉन्ड अभिनेता डेनियल क्रेग, काफी समय बाद एक और हिट फ्रेंचाइजी – नाइव्स आउट के रोमांचक सीक्वल के साथ वापसी कर रहे हैं। रियान जॉनसन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में भी वह जासूस बेनोइट ब्लैंक की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। जो एक कॉम्प्लिकेटेड केस के सिलसिले में लिए ग्रीस आता है। फिल्म में अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाओं में कैथरीन हैन, जेसिका हेनविक, केट हडसन, एडवर्ड नॉर्टन और डेव बॉतिस्ता भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:OTT पर मौजूद ये हैं टॉप सस्पेंस-थ्रिलर मूवीज, जो बांधे रखेंगी अंत तक…

THE TEACHER (NETFLIX)

फिल्म में एक फिजिकल एजुकेशन टीचर को दिखाया गया है। जिसका एक निंदनीय वीडियो वायरल हो जाता है। कैसे उस पर सामाजिक दवाब बढ़ने लगता है, लोग उससे कतराने लगते हैं, उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगते हैं। इन सब परिस्थितियों का सामना वह कैसे करती है, दोषियों को कैसे सजा दिलाती है, यह देख पाएंगे आप The Teacher में। विवेक द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमाला पॉल, हकीम शाह और माला पार्वती प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

NAALAM MURA (THEATRE)

इस शुक्रवार निर्माता दीपू एंथिकैड बीजू मेनन और गुरु सोमसुंदरम को अपनी महत्वाकांक्षी मलयालम थ्रिलर लेकर आ रहे हैं। फिल्म एक सख्त पुलिसवाले और कुख्यात अपराधी के चारों तरफ घूमती है। अपराधी, पुलिस अधिकारी के साथ माइंड गेम खेलता है। अपराधी ने अपराध किया है या नहीं? यदि वह अपराध के लिए जिम्मेदार है और पुलिस अधिकारी इसे कैसे साबित करता है, क्या वह पुलिसवाला उस अपराधी के खिलाफ सुबूत जुटा पाएगा और उसे सलाखों के पीछे डाल पाएगा?

MoviesPlatformRelease Date
CIRKUSTHEATRE23 December
DHAMAKATHEATRE23 December
KATHMANDU CONNECTION SEASON 2SONYLIV23 December
PITCHERS SEASON 2ZEE523 December
18 PAGESTHEATRE23 December
DANGEROUS LIAISONSLIONSGATE PLAY23 December
GLASS ONIONNETFLIX23 December
THE TEACHERNETFLIX23 December
NAALAM MURATHEATRE23 December

ये भी पढ़ें:Mirzapur Season 3: मिर्जापुर सीरीज के फैंस रहे तैयार, करीब आ गई रिलीज डेट

Web Stories