OTT Movies and Web Series This Weekend: इन मूवीज और सीरीज के साथ मनाएं वीकेंड, देखें लिस्ट

इस वीकेंड Netflix, Disney Plus Hotstar, Prime Video, Discover+, Voot Select, zee5 जैसे OTT प्लेटफार्मों पर आने वाली फिल्मों और वेब सीरीज में ट्रायल बाय फायर, डॉग गॉन, कुंग फू पांडा: द डार्क नाइट सीजन 2 और हंटर्स सीजन 2 जैसे नाम शामिल है।

Highlights

  • अगर आप भी एनिमेशन, थ्रिलर, फैंटेसी, रोमांस और कॉमेडी ड्रामा पसंद करते हैं तो, इस हफ्ते आपको इनमे से बहुत कुछ देखने को मिलेगा
  • इस वीकेंड Netflix, Disney Plus Hotstar, Prime Video, Discover+, Voot Select, zee5 जैसे OTT प्लेटफार्मों पर आने वाली फिल्मों और वेब सीरीज
  • आने वाली फिल्मों और वेब सीरीज में ट्रायल बाय फायर, डॉग गॉन, कुंग फू पांडा: द डार्क नाइट सीजन 2 और हंटर्स सीजन 2 जैसे नाम शामिल है

OTT Movies and Web Series This Weekend: नए साल जनवरी का दूसरा हफ्ता खत्म होने को है। पूरा हफ्ता भले कामकाज के चलते स्ट्रेसफुल रहे, लेकिन वीकेंड एंटरटेनमेंट से भरपूर होना चाहिए। आपके वीकेंड पर एंटरटेनमेंट में कोई कमी न आए। इसलिए हम आपको इस वीकेंड ऑनलाइन OTT प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली सीरीज और फिल्मों की जानकारी देने जा रहे हैं। इनमें अंग्रेजी और हिंदी दोनों में वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होंगी।

वीकेंड पर रिलीज होने वाली  फिल्म और वेब सीरीज

अगर आप भी एनिमेशन, थ्रिलर, फैंटेसी, रोमांस और कॉमेडी ड्रामा पसंद करते हैं तो, इस हफ्ते आपको इनमें से बहुत कुछ देखने को मिलेगा। क्योंकि, इस वीकेंड Netflix, Disney Plus Hotstar, Prime Video, Discover+, Voot Select, zee5 जैसे OTT प्लेटफार्मों पर आने वाली फिल्मों और वेब सीरीज में ट्रायल बाय फायर, डॉग गॉन, कुंग फू पांडा: द डार्क नाइट सीजन 2 और हंटर्स सीजन 2 जैसे नाम शामिल है।

यह भी पढ़ेंः Black Panther 2 OTT Release Date: हॉटस्टार पर आएगी ब्लैक पैंथर वकंडा फॉरएवर, जानें कब होगी रिलीज

‘ट्रायल बाई फायर’ (Trial By Fire)

OTT प्लेटफार्म : Netflix
रिलीज की तारीख : 13 जनवरी 2023
निर्देशक : रणदीप झा और प्रशांत नायर
भाषा : हिंदी

Trial By Fire वेब सीरीज कल Netflix पर रिलीज होने वाली है। इसकी कहानी की बात करें तो, इस फिल्म की कहानी एक उपहार सिनेमा अग्निकांड’ की घटना पर आधारित है। जिसमें 13 जून, 1997 को उपहार सिनेमा में हिंदी फिल्म ‘बॉर्डर’ की स्क्रीनिंग के दौरान भीषण आग लग गई थी। दिल्ली में हुए इस खौफनाक हादसे में कुल 59 लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि, इसकी रिलीज से पहले ही ये सीरीज विवादों से घिर गई है। इस सीरीज को लेकर सजायाफ्ता रियल एस्टेट कारोबारी सुशील अंसल ने सीरीज की स्ट्रीमिंग को अस्थायी रूप से रोकने की मांग करते हुए मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।  

‘कुंग फू पांडा: द ड्रैगन नाइट सीजन 2’ (Kung Fu Panda: The Dragon Knight Season 2)

OTT प्लेटफार्म :Netflix
रिलीज की तारीख : 12 जनवरी 2023
भाषा : हिंदी, इंग्लिश

कुंग फू पांडा: द ड्रैगन नाइट सीजन 2 एक लोकप्रिय एनिमेशन सीरीज है। जो Po नाम के पांडा की कहानी है। इस सीजन में Po एक बार फिर वापस आ गया है। इस बार वह और उसके दोस्त प्रसिद्ध तियानशांग हथियारों को ढूंढने के लिए मिशन पर निकले हैं। यह मिशन उन्हें बुराई को हराने में मदद कर सकता है।

यह भी पढ़ेंःUunchai OTT release Date: अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर की ऊंचाई 6 जनवरी को इस ओटीटी पर होगी रिलीज

‘हंटर सीजन 2’ (Hunters Season 2)

OTT प्लेटफार्म :Prime Video
रिलीज की तारीख : 13 जनवरी 2023
निर्देशक : डेविड वेल
भाषा : इंग्लिश

अल पैचीनो और लोगन लर्मन की मुख्य भूमिका वाला ‘हंटर्स’ सीजन 2, 1977 के न्यूयॉर्क शहर में रहने वाले नाजी हन्टर्स के एक बैंड की कहानी है। इस सीरिज के दूसरे सीजन में आपको अल पैचीनो और लोगन लर्मन के साथ ही जेरिका हिंटन, लीना ओलिन, जोश रेडनर, टिफनी बून, कैरल केन, लुइस ओजावा, केट मुलवानी और ग्रेग ऑस्टिन जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।

‘डॉग गॉन’ (Dog Gone)

OTT प्लेटफार्म : Netflix
रिलीज की तारीख : 13 जनवरी 2023
निर्देशक : स्टीफन हेरेक
भाषा : इंग्लिश

अगर आप डॉग लवर हैं, तो आपको इस फिल्म की कहानी बहुत पसंद आने वाली है। क्योंकि, डॉग गॉन की कहानी पॉल टाउटॉन्गी की किताब “डॉग गॉन : ए लॉस्ट पेट्स एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी एंड द फैमिली हू ब्रॉड हिम होम” पर आधारित है। यह एक पिता और पुत्र की सच्ची कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है। इस कहानी में दिखाया गया है कि, कैसे एक पिता अपने प्यारे खोए हुए कुत्ते को ढूंढने के दौरान ही अपने टूटे रिश्ते को सही करता है।

‘लेम्बोर्गिनी’ (Lamborghini)

OTT प्लेटफार्म : Lionsgate Play
रिलीज की तारीख : 13 जनवरी 2023
निर्देशक : रॉबर्ट मोरेस्को
भाषा : इंग्लिश

लेम्बोर्गिनी जैसा कि, नाम से समझ आ रहा है। यह एक कार का बड़ा ब्रांड है और हर  सफलता के पीछे एक कहानी होती है, तो बस इस फिल्म की कहानी सबसे महत्वाकांक्षी कार लेम्बोर्गिनी की सफलता के पीछे के कारण की कहानी है। जो युद्ध के बाद की इटली की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इस फिल्म में लेम्बोर्गिनी के ट्रैक्टर निर्माण से की गई मामूली शुरुआत से लेकर एंजो फेरारी (Enzo Ferrari) के साथ साझेदारी कर ऑटोमोबाइल में मुकाम पाने तक सब कुछ दिखाया गया है। 

यह भी पढ़ेंः Black Panther 2 OTT Release Date: हॉटस्टार पर आएगी ब्लैक पैंथर वकंडा फॉरएवर, जानें कब होगी रिलीज

Web Stories