
OTT release this week: आज हर उम्र के लोगों में फिल्में और वेब सीरीज का क्रेज बड़े स्तर पर देखने को मिलता है। हालांकि, इस वर्ग में बड़ी संख्या में ऐसे लोग शामिल हैं जो फिल्म और वेब सीरीज को OTT प्लेटफॉर्म पर देखना पसंद करते हैं। साथ ही वे हर वीकेंड फिल्में और सीरीज के OTT प्लेटफॉर्म पर आने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। तो ऐसे लोगों के लिए पेश है, इस वीकेंड रिलीज होने वाली वेब सीरीज और फिल्मों की लिस्ट…
इस वीकेंड रिलीज होने वाली फिल्में और वेब सीरीज की लिस्ट
यदि आप भी लेटेस्ट फिल्मों और वेब सीरीज को OTT प्लेटफॉर्म पर देखने के शौकीन है तो, यहां आप इस वीकेंड Netflix, Disney +Hotstar आदि OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली फिल्म और सेब सीरीज की लिस्ट देख सकते हैं। इस लिस्ट में कई शानदार एक्शन, रोमांटिक, कॉमेडी और ड्रामा वाली फिल्में और वेब सीरीज शामिल हैं।
Lost
OTT प्लेटफॉर्म : Zee5
रिलीज डेट: 16 February 2023
भाषा: हिंदी
इस फिल्म में क्राइम रिपोर्टर विधि एक लापता कॉलेज छात्र को खोजने के लिए मिशन निकल जाती है। अपने इस मिशन के दौरान वह कई बड़े मुद्दों का खुलासा करती है। फिल्म में यामी गौतम प्रमुख भूमिका में हैं। वहीं, Lost को अनिरुद्ध रॉय चौधरी द्वारा डायरेक्ट किया गया है। इस थ्रिलर फिल्म में यामी गौतम के साथ पंकज कपूर, राहुल खन्ना और कई अन्य कलाकार देखने को मिलेंगे।
Cirkus
OTT प्लेटफॉर्म : Netfilx
रिलीज डेट: 17 February 2023
भाषा: हिंदी
रोहित शेट्टी ने फिल्म सिंबा में रणवीर सिंह के साथ बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया था, लेकिन इस बार वह दो-दो रणवीर के साथ भी दर्शकों को लुभाने में कामयाब नहीं रहे। यानी Cirkus फिल्म में भले रणबीर को डबल रोल में दिखाया गया है, पर दर्शकों ने फिल्म को कुछ खास पसंद नहीं किया है। हालांकि, फिल्म में ठीक ठाक कॉमेडी देखने को मिलती है। यदि आप इसे देखना चाहते हैं तो आप 17 फरवरी से OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः सिनेमाघरों में फिर दिखेगा Dream Girl 2 का जादू, देख लें रिलीज डेट
The Night Manager
OTT प्लेटफॉर्म : Disney Plus Hotstar
रिलीज डेट : 17 फरवरी
भाषा : हिंदी
द नाइट मैनेजर सीरीज 17 फरवरी के दिन रिलीज होगा। जिसे आप OTT प्लेटफार्म Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं। The Night Manager के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि अनिल कपूर अंडरवर्ल्ड के बॉस का किरदार निभा रहे हैं। यानी शो में उनका नेगेटिव रोल होगा। वहीं, आदित्य रॉय कपूर सीरीज में एक होटल के नाइट मैनेजर की भूमिका में होंगे। जो पुलिस के साथ मिलकर अनिल कपूर की साजिशों पर काबू करने की कोशिश करेंगे। वहीं, सीरीज की कहानी अवैध हथियारों के कारोबार पर होने की उम्मीद है।
Sadha Nannu Nadipe
OTT प्लेटफॉर्म : Disney Plus Hotstar
रिलीज डेट: 16 February 2023
भाषा: तेलगू
इस हफ्ते रिलीज होने वाली लिस्ट में यह फिल्म भी काफी जोरदार है। फिल्म की कहानी ऐसी महिला की है जो जल्द ही मरने वाली है और उसे छोटे शहर के चोर से प्यार हो जाता है। हालांकि उसे इस बात से समझौता करने में मुश्किल होती है। लंका प्रतीक प्रेम करण द्वारा निर्देशित इस तेलुगु भाषा की कॉमेडी फिल्म में वैष्णवी पटवर्धन, लंका प्रतीक प्रेम करण, मोहम्मद अली और अन्य कई अच्छे एक्टर्स काम कर रहे हैं। फिल्म में रणवीर सिंह के साथ पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडीज भी प्रमुख किरदार में हैं।
यह भी पढ़ेंः Gadar 2 का पहला पोस्टर जारी, 11 अगस्त को रिलीज होगी सनी देओल और अमीषा पटेल की ये फिल्म, देखें तस्वीर…
Vedha
OTT प्लेटफॉर्म : Zee5
रिलीज डेट : 17 फरवरी
भाषा : कन्नड़
कन्नड़ फिल्म वेधा 17 फरवरी को Zee5 पर रिलीज होने जा रही है। यह एक एक्शन ड्रामा है, जिसमें आपको शिव राजकुमार और गणवी लक्ष्मण मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी वेधा यानी उनकी बेटी कनक के इर्द-गिर्द घूमती है। जो किसी को भी मारने के लिए तैयार हैं। क्या इस बार पुलिस उन्हें पकड़ पाएगी? वहीं, इस फिल्म की कहानी हर्षा द्वारा लिखी गई है।
यह भी पढ़ेंः Vikram Vedha और Bhediya जैसी फिल्में क्यों हैं OTT से दूर, जानें यहां