
OTT release this weekend 3 february 2023: यदि बाहर की भीड़-भाड़ से बचने के लिए आप भी अपना वीकेंड घर पर रहकर बिताते हैं तो ये फिल्में और सीरीज आपको बोर नहीं होने देंगी। आज हम आपको इस वीकेंड OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली फिल्म और वेब सीरीज की जानकारी देने जा रहे हैं। इसमें Netflix, Sony LIV, Disney+ Hotstar जैसे प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली शानदार फिल्म और वेब सीरीज शामिल हैं। आइए, जाने वीकेंड कौन सी फिल्में और वेब सीरीज अपना जलवा बिखेरने वालीं हैं।
इस वीकेंड रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरिज की लिस्ट
- Almost Pyar With Dj Mohabbat
- Class
- Jehanabad – Of Love & War
- Pamela, a love story
- Viking Wolf
ऑलमोस्ट प्यार विथ डीजे मोहब्बत (Almost Pyar With Dj Mohabbat)
OTT प्लेटफॉर्म : Netflix
रिलीज डेट : 3 फरवरी
डायरेक्ट : अनुराग कश्यप
भाषा : हिन्दी
ऑलमोस्ट प्यार विथ डीजे मोहब्बत फिल्म की कहानी एक ‘डीजे मोहब्बत’ नाम के डीजे की लव स्टोरी के इर्द-गिर्द घुमती हैं। जिसकी फैन को उससे प्यार हो जाता है। इस फिल्म में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि, किस तरह जब दो प्यार करने वाले एक साथ होने की कोशिश करते हैं तो बात माँ बाप की नाक कटने पर आ जाती है। यह फुल्ली बॉलीवुड रोमांस ड्रामा है। इस फिल्म में अलाया एफ और करण मेहता लीड रोल में दिखेंगे। इस फिल्म की कास्ट की बात करें तो, इसमें आपको बोलीवुड अभिनेता विक्की कौशल, अलाया फर्नीचरवाला और कारण मेहता नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप, प्रोडूसर रंजन सिंह, अक्षय ठाकर, ध्रुव जगासिया, कबीर आहूजा हैं।
यह भी पढ़ें:Selfiee Trailer: सेल्फी ट्रेलर में दिखा अक्षय और इमरान का टशन, जानें किस दिन होगी फिल्म रिलीज
क्लास (Class)
OTT प्लेटफॉर्म : Netflix
रिलीज डेट : 3 फरवरी
डायरेक्ट : लुईस जॉन कार्लिनो
भाषा : हिन्दी, इंग्लिश
फिल्म क्लास की कहानी एक मध्यमवर्गीय परिवार के तीन बच्चों पर आधारित है। जिनकें नाम धीरज, बल्ली और सबा हैं। यह एक क्राइम थ्रिलर ड्रामा सीरीज होगी। जो लोकप्रिय स्पेनिश सीरीज एलीट का आधिकारिक एडेरप्शन है। इस सीरिज में यह तीनों बच्चे दिल्ली के एक हाई-प्रोफाइल सस्था में स्कोलरशिप प्राप्त कर लेते हैं। इस प्रकार कहानी इन बच्चों को लेकर ही आगे बढ़ती है।
जहानाबाद – ऑफ लव एंड वॉर (Jehanabad – Of Love & War)
OTT प्लेटफॉर्म : Sony LIV
रिलीज डेट : 3 फरवरी
डायरेक्ट : सुधीर मिश्रा
भाषा : हिन्दी
जहानाबाद – ऑफ लव एंड वॉर की कहानी क्राइम पर आधारित है। इस क्राइम ड्रामा सीरीज में आपको जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। इसमें आपको हल्की फुल्की लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी। सुधीर मिश्रा द्वारा निर्देशित यह सीरीज वास्तविक घटनाओं से प्रेरित होकर बनाई गई है। इस थ्रिलर सीरीज की कहानी मासूम प्यार और जमीन की अराजकता के बीच संघर्ष पर आधारित है। इस सीरीज में जहानाबाद जिले की कहानी नजर आएगी। सीरीज में अहम किरदारों में आपको सत्यदीप मिश्रा, रित्वक भौमिक, हर्षिता गौड़, परमब्रत चटर्जी, रजत कपूर नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें:Aarya 3: धाकड़ अंदाज में Sushmita Sen के कायल हुए फेंस, जानें कब आ रहा है नया सीजन
पामेला, एक प्रेम कहानी (Pamela, a love story)
OTT प्लेटफॉर्म : Netflix
रिलीज डेट : 31 जनवरी
डायरेक्ट : Stig Svendsen
भाषा : इंग्लिश
पामेला, एक प्रेम कहानी सीरीज में आपको पॉप संस्कृति आइकन के टूर पर जाने वाली पामेला एंडरसन के जीवन की कहानी देखने को मिलेगी। इस सीरीज के माध्यम से पामेला की सच्ची भावनाओं और अपने सच्चे स्व को व्यक्त करने की कोशिश की गई हैं।
वाइकिंग वुल्फ (Viking Wolf)
OTT प्लेटफॉर्म : Netflix
रिलीज डेट : 3 फरवरी
डायरेक्ट : स्टिग स्वेनडेन
भाषा : इंग्लिश
वाइकिंग वुल्फ नॉर्वे की कहानी 17 वर्षीय बच्ची को लेकर बनाई गई है। यह पहली वेयरवोल्फ फिल्म (वाइकिंगुलवेन) है। इस डरावनी थ्रिलर फिल्म की कहानी में 17 वर्षीय थले को दिखाया गया है। जो अपने माता-पिता के साथ एक छोटे शहर में जाती है। जहां उसकी माँ को स्थानीय पुलिस विभाग में नौकरी मिल जाती है। यह कहानी एक ऐसी छात्रा की कहनी को बयां करेगी। जिसकी एक पार्टी में बेरहमी से हत्या हुई है। वह अचानक एक महत्वपूर्ण गवाह बन जाती है। इस तरह इस कहानी को आगे बढ़ाया गया है।
यह भी पढ़ें:Gadar 2 : हाथ में हतोड़ा लिए फिर जंग पे निकले सनी देओल, जानें गदर 2 मूवी रिलीज डेट