
जब से देश-दुनिया में OTT प्लेटफॉर्म की शुरुआत हुई है। तब से एंटरटेनमेंट और भी आसान हो गया है। अब हमें पहले की तरह हर फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघर नहीं जाना पड़ता है। क्योंकि, कोई भी फिल्म सिनेमाघर के बाद आज नहीं तो कल OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती ही है। इतना ही नहीं कुछ फिल्में तो OTT प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज की जाती हैं। OTT प्लेटफॉर्म पर हर वीकेंड कोई ना कोई फिल्म या वेब सीरीज रिलीज होती है, जिससे दर्शक बाहर की भीड़भाड़ से बचते हुए घर पर ही वीकेंड को शानदार बना सकें। तो, पेश है इस वीकेंड रिलीज होने वाली फिल्में और वेब सीरीज की लिस्ट।
वीकेंड पर रिलीज होने वाली फिल्में और वेब सीरीज की लिस्ट
फरवरी के दूसरे हफ्ते में कुछ प्रमुख OTT प्लेटफॉर्म पर शाहिद कपूर और विजय सेतुपति की पहली वेब सीरीज फर्जी, हंसिका मोटवानी की लव शादी ड्रामा स्टोरी तो काजोल की सलाम वेंकी जैसी कई खास फिल्म और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। जो आपका यह वीकेंड खास बना देंगी। आगे देखे फिल्में और सीरीज की लिस्ट और ट्रेलर…
- Farzi
- Hansika’s Love Shaadi Drama
- Salaam Venky
- Thunivu – February
- Kalyanam Kamaneeyam
Farzi
OTT प्लेटफॉर्म : Prime Video
रिलीज डेट : 10 फरवरी
डायरेक्टर : राज और डीके
भाषा : हिन्दी
बॉलीवुड अभिनेता Shahid Kapoor को आपने अब तक बड़े पर्दे पर ही देखा होगा, लेकिन अब वह फर्जी फिल्म के साथ OTT प्लेटफॉर्म पर भी एंट्री करने वाले हैं। यह वेब सीरीज 10 फरवरी को Prime Video पर रिलीज होगी। यह सीरीज एक थ्रिलर वेब सीरीज है। इसमें शहीद अपने दोस्त के साथ मिलकर नकली नोट छापना शुरू कर देते हैं। इस नकली नोट का डिजाइन भी शाहिद ही तय करते हैं। सीरीज की कास्ट की बात करें तो, मुख्य किरदार में शाहिद कपूर नजर आएंगे। इसके अलावा इस सीरीज में विजय सेतुपति और के के मेनन, राशि खन्ना, रेजिना कैसेंड्रा, जाकिर हुसैन, भुवन अरोड़ा, अमोल पालेकर और कुब्रा सैत भी दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें:Gadar 2 : हाथ में हतोड़ा लिए फिर जंग पे निकले सनी देओल, जानें गदर 2 मूवी रिलीज डेट
Hansika’s Love Shaadi Drama
OTT प्लेटफॉर्म : Disney+ Hotstar
रिलीज डेट : 10 फरवरी
भाषा : हिन्दी
कोई मिल गया फिल्म से जानी-जाने वाली एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika motwani) ने 4 दिसंबर को एक बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया (Sohail Khaturiya) से शादी की थी। जिसको लेकर ‘लव शादी ड्रामा’ (Love Shaadi Drama) नाम की एक सीरीज बनाई गई है। इसे आप Disney+ Hotstar पर 10 फरवरी से देख सकते हैं। इसकी सीरीज कहानी की बात करें तो, इसमें आपको हंसिका और सोहेल की शादी की रस्मों से लेकर कुछ रीती रिवाज भी देखने को मिलेंगे। साथ ही आपको यह भी देखने को मिलेगा कि, किस तरह हंसिका और सोहेल की लव स्टोरी शुरू हुई और दोनों का प्यार परवान चढ़ते हुए शादी तक पहुंच गया।
Salaam Venky
OTT प्लेटफॉर्म : ZEE5
रिलीज डेट : 10 फरवरी
भाषा : हिन्दी
फिल्म सलाम वेंकी की कहानी एक लड़के की बीमारी की असली घटना पर आधारित है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि, कैसे साल 2004 में वेंकटेश नाम के लड़के की एक बीमारी के चलते मौत हो जाती है और इसके बाद Euthanasia यानी इच्छामृत्यु को लेकर जमकर बहस छिड़ जाती है। इस फिल्म में मां का रोल निभाती हुई काजोल इतनी मजबूर हो जाती है कि, अपने ही बेटे के लिए मौत मांगने पर मजबूर हो जाती है। इस फिल्म की कहानी ‘श्रीकांत मूर्ति की बुक ‘द लास्ट हुर्रे’ पर आधारित है, जो 24 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी और फिल्म प्रेमी कोलावेन्नु वेंकटेश की सच्ची कहानी है। जो ड्यूकेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित था।
Thunivu
OTT प्लेटफॉर्म : Netflix
रिलीज डेट : 8 फरवरी
डायरेक्टर : एच विनोथ (H. Vinoth)
भाषा : तमिल
अभिनेता अजित स्टारर की फिल्म ‘थुनिवु’ 11 जनवरी को रिलीज हो चुकी है। इसे आज से आप Netflix पर भी देख सकते हैं। इस फिल्म की कहानी की बता करें तो, यह फिल्म चेन्नई के एक लुटेरे और उसकी टीम के इर्द-गिर्द घूमती है। जो मिलकर सभी को बंधक बनाकर बैंक पर कब्जा कर लेते हैं। इनकी टीम इन बंधकों के बदले में तमिलनाडु सरकार से कुछ मांगें रखती है। इस फिल्म में शुरुआत में काफी गालियों का इस्तेमाल किया गया था, जिसे सेंसर बोर्ड ने हटा दिया था। फिल्म की कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में मंजू वारियर, समुथिरकानी, जॉन कोककेन, जीएम सुंदर और अजय भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें:Aarya 3: धाकड़ अंदाज में Sushmita Sen के कायल हुए फेंस, जानें कब आ रहा है नया सीजन
Kalyanam Kamaneeyam
OTT प्लेटफॉर्म : AHA video
रिलीज डेट : 10 फरवरी
डायरेक्टर : अनिल कुमार आल्ला
कल्याणम कामनीयम की कहानी एक युवा लड़की पर आधारित है, जो बिछड़ी हुई मां से मिलने के लिए बेचैन है। इस फिल्म में आपको मुख्य किरदार में अभिनेता संतोष सोभन और प्रिया भवानी शंकर के अलावा पवित्रा लोकेशभी दिखाई देंगी।
यह भी पढ़ें:Selfiee Trailer: सेल्फी ट्रेलर में दिखा अक्षय और इमरान का टशन, जानें किस दिन होगी फिल्म रिलीज