OTT release this weekend: इस हफ्ते देखें Chhatriwali, Mission Majnu और Dhamaka जैसी मूवीज और सीरीज

आपको बता दें कि इस हफ्ते Rakul Preet Singh की Chhatriwali, Sidharth Malhotra की Mission Majnu सहित कुछ खास फिल्में और सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी।

Highlights

  • इस हफ्ते शानदार फिल्में और वेब सीरीज OTT प्लेटफॉर्म पर जलवा बिखेरने वाली हैं
  • रकुल प्रीत सिंह की ‘छतरीवाली’, फिल्म को कॉमेडी ड्रामा के रूप में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंट्री मिलने वाली है
  • Mission Majnu सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब इसे ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया जा रहा है

57033

OTT release this weekend (Jan 20):नए साल 2023 की शुरुआत से लेकर अब तक कई फिल्में और वेब सीरीज OTT प्लेटफार्म पर दस्तक दे चुकी हैं। वहीं, महीने के तीसरे हफ्ते में कुछ और शानदार फिल्में और वेब सीरीज OTT प्लेटफॉर्म पर जलवा बिखेरने वाली हैं। आपको बता दें कि इस हफ्ते Rakul Preet Singh की Chhatriwali, Sidharth Malhotra की Mission Majnu सहित कुछ खास फिल्में और सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी। आइए, आगे आपको इस पोस्ट में बताते हैं कि यह सभी फिल्में किस प्लेटफार्म पर और कब एंट्री करेंगी।

Chhatriwali

ओटीटी प्लेटफॉर्म: Zee5
रिलीज डेट : 20 जनवरी
डायरेक्टर : तेजस प्रभा विजय देवस्कर
भाषा: हिन्दी

इस लिस्ट में सबसे ऊपर है रकुल प्रीत सिंह की ‘छतरीवाली’, फिल्म को कॉमेडी ड्रामा के रूप में ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर 20 जनवरी के दिन एंट्री मिलने वाली है।  फिल्म को लेकर बता दें कि इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह एक कंडोम फैक्ट्री में काम करने वाली महिला का किरदार निभा रही हैं। जहां शुरुआत में रकुल को यह सब करने में थोड़ी शर्म आती है, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें इस बात का अंदाजा होता है कि यह समाज का जरूरी विषय है। यानी फिल्म में आपको एक बड़े मुद्दे का हल देखने को मिल जाएगा।

यह भी पढ़ेंः Black Panther 2 OTT Release Date: हॉटस्टार पर आएगी ब्लैक पैंथर वकंडा फॉरएवर, जानें कब होगी रिलीज

Mission Majnu

ओटीटी प्लेटफॉर्म: Netflix
रिलीज डेट: 20 जनवरी
डायरेक्टर: शांतनु बागची
भाषा: हिन्दी

बता दें कि पहले Mission Majnu सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब इसे ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया जा रहा है। फिल्म में आपको सच्ची घटना से ली गई कहानी देखने को मिलेगी। यानी फिल्म एक स्पाई-थ्रिलर है और भारत के  सबसे बड़े मिशन को सामने लाएगी। इसमें कुमुद मिश्रा, परमीत सेठी, शारिब हाशमी, मीर सरवर और जाकिर हुसैन जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं।

Dhamaka

ओटीटी प्लेटफॉर्म: Netflix
रिलीज डेट: 22 जनवरी
डायरेक्टर: त्रिनाधा राव नक्कीना
भाषा: तेलुगु

इस हफ्ते आने वाली फिल्मों में यह भी बड़ी खास है इसे पिछले साल 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। जहां दर्शकों ने फिल्म को बढ़िया रिस्पांस दिया था। वहीं अब Dhamaka फिल्म 22 जनवरी के दिन Netflix पर आएगी। बता दें कि इस मूवी में जयराम, श्रीलाला, सचिन खेडेकर, राव रमेश, तनिकेला भरानी, चिराग जानी, हाइपर आदि, मोहम्मद अली, पवित्रा लोकेश, राजश्री नायर, प्रवीण, तुलसी जैसे एक्टर्स शामिल हैं।

Rafta Rafta

ओटीटी प्लेटफॉर्म: Amazon miniTV
रिलीज डेट: 20 जनवरी
भाषा: हिन्दी

यह एक रोमांटिक कॉमेडी सीरीज है। जिसमें Bhuvan Bam और Srishti Ganguli Rindani प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। इसमें एक यंग कपल का प्यार दिखाया गया है। उनके बीच होने वाले उतर चढ़ाव सहित काफी कुछ सामने आता है। बता दें कि यह सीरीज 20 जनवरी के दिन Amazon miniTV पर रिलीज होगी। जिसे आप फ्री में अमेजन प्लेटफार्म पर देख सकते हैं। 

यह भी पढ़ेंः‘The Family Man’ के मेकर्स ने किया तीसरे सीजन का रास्ता साफ, देखें कब आएगी ये सीरीज

Web Stories