
OTT Release This Week: नए साल के पहले महीने में बीते हफ्तों में कई शानदार और जबरदस्त फिल्में व वेब सीरीज रिलीज हुई हैं। वहीं, अब इस महीने के आखिरी वीकेंड को घर बैठे शानदार बनने के लिए एक नजर इस वीकेंड पर रिलीज होने वाली फिल्में और वेब सीरीज पर डाल लें। इनमें से कुछ फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। जो अब OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली हैं। आइए, आगे देखें पूरी लिस्ट …
OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली फिल्में और वेब सीरीज
- An Action Hero
- 18 Pages
- Ayali
- Jaanbaaz Hindustan Ke
- Raangi
एन एक्शन हीरो (An Action Hero)
OTT प्लेटफॉर्म : Netflix
रिलीज डेट : 27 जनवरी
डायरेक्ट : अनिरुद्ध अय्यर
भाषा : हिन्दी
आयुष्मान खुराना की फिल्म एन एक्शन हीरो बीते दिनों सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी हैं। वहीं, अब ये फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली हैं। इस फिल्म में आयुष्मान का एक्शन देखने को मिला है। फिल्म की कहानी एक मानव नाम के सुपरस्टार के इर्द-गिर्द घूमती है। जो कि हरियाणा में अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए जाता है। जहां हरियाणा के बहुचर्चित नेता के बेटे के साथ फोटो न खिंचवाने के चालते वह सुपरस्टार मानव के साथ मारपीट पर उतर आता है। इसी दौरान नेता के बेटे की मौत हो जाती है। इसके बाद नेता के बेटे विक्की का भाई भूरा मानव से बदला लेने का इरादा बना लेता है। फिल्म की कहानी कुछ इस प्रकार ही आगे बढ़ती है। फिल्म की कास्ट की बात करें तो, फिल्म में आयुष्मान के अलावा जयदीप अहलावत, जीतेन्द्र हुड्डा, नीरज माधव, मलाइका अरोड़ा और नोरा फतेही नजर आएंगे।
18 पेजेस (18 Pages)
OTT प्लेटफॉर्म : Netflix और Aha
रिलीज डेट : 27 जनवरी
डायरेक्ट : पालनती सूर्य प्रताप
भाषा : तेलगु
सुकुमार द्वारा लिखित तेलुगु फिल्म 18 पेज रोमांस और कॉमेडी से भरपूर है। यह फिल्म GA2 पिक्चर्स और सुकुमार राइटिंग्स द्वारा बनाई गई है। फिल्म की कहानी की बात करें तो यह फिल्म नंदिनी नाम की जवान लड़की पर आधारित है। जो शार्ट टर्म मैमोरी की समस्या से जुंझ रही है। वह अपने जीवन को हिसाब से चलाने के लिए एक डायरी का उपयोग करती है, जिसे वह खो देती है। वह डायरी एक लड़के को मिल जाती है, जो उस डायरी को पढ़ कर उस डायरी के मालिक को खोजने के लिए काफी उत्सुक हो जाता है। फिल्म की कास्ट की बात करें तो, आपको मुख्य किरदार में निखिल सिद्धार्थ और अनुपमा परमेश्वरन के अलावा दिनेश तेज, अजय पोसनी कृष्ण मुरली और ब्रह्माजी भी नजर आएंगे।
यह भी पढ़ेंःअनिल कपूर की The Night Manager सीरीज का ट्रेलर आउट, हॉटस्टार पर होगा रिलीज
अयाली (Ayali)
OTT प्लेटफॉर्म : ZEE5
रिलीज डेट : 26 जनवरी
डायरेक्ट : मुथुकुमार
भाषा : तमिल
अयाली एक पारिवारिक वेब सीरीज है। इस सीरीज का निर्माण कुष्मावती द्वारा एस्ट्रेला स्टोरीज के प्रोडक्शन हाउस के तहत किया गया है। यह कहानी तमिलसेल्वी नाम की एक टीनेजर लड़की की है, जो 500 साल पुरानी एक भयानक परंपरा को तोड़ती है। वह डॉक्टर बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए काफी कुछ करती है। वहीं, अयाली की कास्ट की बात करें तो, इसमें अबि नक्षत्र, अनुमोल, माधन, लिंग, सिंगमपुली द्वारा शानदार और सराहनीय भूमिका निभाई गई है।
जांबाज हिंदुस्तान के (Jaanbaaz Hindustan Ke)
OTT प्लेटफॉर्म : ZEE5
रिलीज डेट : 26 जनवरी
डायरेक्ट : श्रीजीत मुखर्जी
भाषा : हिंदी
जांबाज हिंदुस्तान के एक हिंदी एक्शन थ्रिलर शो है, जिसे जगरनॉट प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित किया गया है। इस फिल्म की कास्ट में आपको रेजिना कैसेंड्रा, बरुण सोबती, सुमीत व्यास मीता वशिष्ठ और चंदन रॉय जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। यह शो एक काव्या अय्यर नाम की प्रतिष्ठित IPS ऑफिसर पर आधारित है, जो एक सिंगल मदर भी हैं। काव्या की बहादुरी और मनोवैज्ञानिक ताकत की असली परीक्षा तब होती है जब वह ISIS-K आतंकी मामले की इन्वेस्टिगेशन करती है।
यह भी पढ़ेंःTu Jhoothi Main Makkaar Trailer: रणबीर और श्रद्धा की नोकझोंक भरी लव स्टोरी झूठी या सच्ची ? जानें रिलीज डेट
रंगी (Raangi)
OTT प्लेटफॉर्म : ZEE5
रिलीज डेट : 29 जनवरी
डायरेक्ट : एम. सरवनन
भाषा : तमिल
लाइका प्रोडक्शंस के बैनर तले अलीराजा सुबास्करन द्वारा निर्मित तमिल फिल्म रंगी एक्शन और थ्रिलर से भरपूर है। फिल्म की कहानी एक ऑनलाइन रिपोर्टर, थाईयाल नयागी (Thaiyal Nayagi) पर आधारित है, जिसे अपनी भतीजी का एक फर्जी फेसबुक अकाउंट मिलता है। इसके माध्यम से लीबिया के आलिम नाम के एक लड़के का पता चलता है, जो एक आतंकवादी समूह से जुड़ा हुआ है। FBI आलिम को गिरफ्तार करने के लिए उसकी भतीजी का इस्तेमाल करता है। फिल्म रंगी की कास्ट की बात करें तो इसमें तृषा, अनसवारा राजन, बेकजोड अब्दुमलिकोव, लिजी एंटनी, जॉन महेंद्रन जैसे कलाकारों ने काम किया है।
यह भी पढ़ेंःSelfiee Trailer: सेल्फी ट्रेलर में दिखा अक्षय और इमरान का टशन, जानें किस दिन होगी फिल्म रिलीज