‘Quotation Gang’ के ट्रेलर में जैकी और सनी को देख उड़ जाएंगे आपके होश, जानें कब आएगी ये धांसू फिल्म

Quotation Gang फिल्म में भी Jackie Shroff काफी खूंखार लुक के साथ गैंगस्टर का रोल निभाने वाले हैं। उनके साथ आपको आइटम गर्ल Sunny Leone भी एक अलग अंदाज में नजर आने वाली हैं।

Highlights

  • Jackie Shroff फिल्म Quotation Gang के Trailer आने से चर्चा में हैं
  • फिल्म में Sunny Leone भी अलग अंदाज में नजर आने वाली हैं
  • फिल्म में जैकी श्रॉफ एक दमदार गैंग लॉर्ड का रोल प्ले कर रहे हैं

56957

बिडू शब्द से सबका दिल जीतने वाले सबके पसंदीदा अभिनेता Jackie Shroff हाल ही में फिल्म फोन भूत में नजर आए थे। वहीं, अब वे फिल्म Quotation Gang के Trailer में से चर्चा में हैं। बता दें कि इस फिल्म में भी वह काफी खूंखार लुक के साथ गैंगस्टर का रोल निभाने वाले हैं। जैकी श्रॉफ के साथ आपको आइटम गर्ल  Sunny Leone भी एक अलग अंदाज में नजर आने वाली हैं। हाल ही में फिल्म ‘कोटेशन गैंग’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। जो काफी विचलित कर देने वाले दृश्यों और एक्शन से भरपूर है। हालांकि फिलहाल रिलीज डेट सामने नहीं आई है, लेकिन जल्द इस फिल्म की एंट्री होने का अनुमान है। आगे जानें फिल्म में क्या है खास …

Quotation Gang Trailer

काफी समय बाद एक बार फिर बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ गैंगस्टर की भूमिका निभाने जा रहे हैं। फिल्म ‘कोटेशन गैंग’ को एक पैन इंडिया फिल्म का दर्जा दिया गया है। बता दें, इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, कन्नड और हिंदी सहित और भी कई भाषाओं मे भी रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के ट्रेलर में कई चीजें हैरान कर देने वाली हैं। जैसे, पहली चीज यह है कि, फिल्म के ट्रेलर को देख कर इसकी कहानी क्या होगी यह जान पाना बहुत मुश्किल है। हालांकि, यह कहा जा सकता है कि, यह फिल्म किसी गैंगस्टर और तस्करों से जुड़ी कहानी को बयां करेगी। दूसरा इस ट्रेलर में सनी लियोनी का लुक इतना हैरान करने वाला है कि, उन्हें एक नजर में पहचान पाना थोड़ा  मुश्किल है।

यह भी पढ़ें:Pathaan OTT Release Date : इस दिन OTT पर आएगी शाह रुख खान की एक्शन फिल्म Pathaan

कैसा है फिल्म का ट्रेलर

चलिए अब बात करते हैं फिल्म ‘कोटेशन गैंग’ के धमाकेदार ट्रेलर में क्या है खास। तो बता दें, फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत ‘एक गैंग मेंबर बनना हलवा नहीं है बिडू समझा’ इस शानदार डायलॉग से होती है। जो कि, जैकी और सनी की आवाज में है। फिल्म की कहानी क्राइम ड्रामा होने के कारण आपको ट्रेलर में ही काफी खून-खराबा, मार-काट देखने को मिल जाएगी। इस ट्रेलर को देख कर यह कहना गलत नहीं होगा कि, जब फिल्म का ट्रेलर सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है, तो फिल्म कितनी थ्रिल होगी। फिल्म की कहानी तस्करों के एक गैंग के इर्द-गिर्द घूमती है। जिनका क्या मिशन है। यह जानने के लिए आपको फिल्म का इंतजार करना होगा।

Quotation Gang Cast

अंत में फिल्म की कास्ट की बात कर लेते हैं तो इस फिल्म में मुख्य भूमिका में जैकी श्रॉफ और सनी लियोनी मौजूद होंगे। जैकी श्रॉफ एक दमदार गैंग लॉर्ड का रोल प्ले कर रहे हैं। वहीं, सनी लियोनी एक होममेकर होंगी। जो काफी चालाक हैं। हम पहले ही आपको बता चुके हैं कि, इस फिल्म में सनी अपने हर बार के लुक से बिल्कुल ही अलग और उलट अवतार में नजर आने वाली हैं। इनके अलावा इस फिल्म में अभिनेत्री प्रियामणि भी होंगी। जो खतरनाक कॉट्रैक्ट किलर शकुंतला का किरदार निभा रही हैं। यह सभी अपने हटके लुक और अंदाज से फैंस को काफी आकर्षित कर रहे हैं। आप नीचे फिल्म का ट्रेलर देखे सकते हैं। 

यह भी पढ़ें:OTT Movies and Web Series This Weekend: इन मूवीज और सीरीज के साथ मनाएं वीकेंड, देखें लिस्ट

Web Stories