
सबके पसंदीदा बॉलीवुड हीरो Sunny Deol की बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर – एक प्रेम कथा’ शायद ही किसी ने ना देखी हो। भारत में फिल्म को बेहद पसंद किया गया था। वही, अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट यानी ‘गदर 2’ पूरे 21 साल बाद आने वाला है। जी हां, सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Gadar 2‘ का पोस्टर सामने आ चुका है, साथ ही इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है।
‘गदर 2’ का पोस्टर और रिलीज डेट जारी
फिल्म ‘Gadar – Ek prem Katha’ के फैन को ‘गदर 2’ के आने का इंतजार काफी बेसब्री से था। तो, हम बता दें, सनी देओल की ‘गदर 2’ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज की जाएगी। जी स्टूडियो (Zee Studios) द्वारा ‘गदर 2’ का पोस्टर और रिलीज डेट जारी किया गया है। जहां ‘गदर 2’ के पोस्टर में सनी देओल एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्टर में हिंदुस्तान जिंदाबाद लिखा दिखाई दे रहा है और बैकग्राउंड में भारतीय सेना के कुछ जवान मौजूद हैं। जिनके आगे सनी देओल सर पर पगड़ी बांधे और हाथ में हथोड़ा लिए अपने पुराने दमदार अंदाज में खड़े हैं। फिल्म की रिलीज डेट की बात की जाए तो, यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। Zee Studios द्वारा इस फिल्म का पोस्टर गणतंत्र दिवस के मौके यानी कल 26 जनवरी को जारी किया गया था।
फिल्म में लीड रोल
सनी देओल की फिल्म गदर साल 2001 में रिलीज हुई थी। जिसमें सनी देओल के साथ Amisha Patel नजर आई थी। उम्मीद की जा रही है कि, गदर 2 में भी सनी देओल के साथ अमीषा पटेल ही नजर आएंगी। अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म गदर 2 में लीड रोल में उनके बेटे ‘उत्कर्ष शर्मा’ नजर आने वाले हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि, उत्कर्ष शर्मा वही है जिन्होंने साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर – एक प्रेम कथा’ में सनी देओल के बेटे का रोल निभाया था। तब वह 7 साल के थे। अब उत्कर्ष 28 साल के हो चुके हैं। इसलिए दर्शक उन्हें शायद ही पहचान पाए।
निर्देशन और प्रोडक्शन
बताते चलें, फिल्म गदर 2 का निर्देशन और प्रोडक्शन Anil Sharma द्वारा किया गया है। जबकि फिल्म के प्रोड्यूसर एमएम मूवीस हैं। वहीं, गदर की कहानी शक्तिमान तलवार द्वारा ही लिखी गई थी। अब भी उन्होंने ही गदर के दूसरे पार्ट की कहानी लिखी है। इसके अलावा Gadar 2 फिल्म के गाने के सैयद कादरी द्वारा लिखे गए हैं।