
The Family Man Season 3 Release Date: ओटीटी प्लेटफार्म Amazon Prime पर जमकर दर्शकों का प्यार जीतने वाली वेब सीरीज The Family Man का नया सीजन आने को तैयार है। आपको बता दें कि इस वेब सीरीज के नए सीजन यानी The Family Man Season 3 को लेकर किसी और ने नहीं बल्कि वेब सीरीज के मुख्य अभिनेता Manoj Bajpayee ने ऐलान किया है। दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और ट्विटर पर मनोज बाजपेयी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने फैमिली मैन सीजन 3 की रिलीज डेट के बारे में खुलासा किया है। वहीं, इससे पहले इस तगड़ी वेब सीरीज को साल 2019 में रिलीज किया गया था। जिसके पहले पार्ट को जबरदस्त रिस्पांस मिला था और दूसरा पार्ट भी काफी पसंद किया गया था। आइए, आपको बताते हैं कि मनोज बाजपेयी ने अपने मैसेज में क्या कहा और इस नए सीजन 3 में क्या कुछ देखने को मिलेगा।
The Family Man Season 3 Release Date
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में मनोज बाजपेयी ने कहा कि हेलो आप सब कैसे हैं, मेरी बात ध्यान से सुने, इस होली पर मैं अपनी फैमिली के साथ आपकी फैमिली में आ रहा हूं। हालांकि मनोज बाजपाई ने ऑफिशयल अनाउंसमेंट नहीं की है लेकिन जिस तरह से फैमिली शब्द का इस्तेमाल हुआ है, साफ लग रहा है कि मनोज बाजपेयी की फैमिली 3 सीरीज होली पर रिलीज होने वाली है। इसके साथ ही उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि फैमिली के साथ आ रहा हूं, स्वागत नहीं करोगे हमारा। बता दें कि इस बार होली 8 मार्च को पड़ रही है, यानी कि 8 मार्च के दिन मनोज बाजपेयी का फैमिली मैन सीजन 3 शो आ सकता है।
यह भी पढ़ें:Selfiee Trailer: सेल्फी ट्रेलर में दिखा अक्षय और इमरान का टशन, जानें किस दिन होगी फिल्म रिलीज
The Family Man Season 3 Story
पहले सीजन के बाद जून 2021 में The Family Man का दूसरा पार्ट रिलीज किया गया था। जिसमें सरकार और तमिल मिलिट्री के बीच में चल रहे संघर्ष के बारे में दिखाया गया था। वहीं, दूसरे पार्ट में मशहूर अभिनेत्री समांथा रूठ प्रभु ने भी जबरदस्त नेगेटिव किरदार निभाया था। इसके साथ ही दूसरे पार्ट के खत्म होने के बाद जिस तरह से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, लग रहा है कि आने वाला The Family Man Season 3, कोरोना वायरस और चीन से जुड़े किसी मुद्दे पर हो सकता है।
The Family Man Season 3 Cast
कास्ट की बात करें तो फैमिली मैन सीजन की शुरूआत से ही मनोज बाजपेयी इस में जुड़े हुए हैं, उनके साथ ही Sharib Hashmi, Priyamani, Samantha Ruth Prabhu और Shreya Dhanwanthary भी बढ़िया किरदार में नजर आए हैं। जबकि आगे नई कास्ट भी जोड़ी जा सकती है। यह भी बता दें कि पहले दोनों सीजंस को दर्शकों और क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया है और Family Man Season 3 सीरीज का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।
यहां देखें ट्रेलर …
यह भी पढ़ें:Aarya 3: धाकड़ अंदाज में Sushmita Sen के कायल हुए फेंस, जानें कब आ रहा है नया सीज