मार्च में OTT पर रिलीज होंगी ये धमाकेदार मूवी और सीरीज, यहां देखें पूरी लिस्ट

मार्च 2023 में ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर ऐतिहासिक ड्रामा 'ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड' (Taj: Divided by Blood) रिलीज हो रही है, वहीं मनोज बाजपेयी की 'गुलमोहर' (Gulmohar) फैमिली ड्रामा का प्रीमियर डिज्नी + हॉटस्टार पर हो रहा है। इसके अलावा, डिज्नी + हॉटस्टार पर 'Mandalorian: Season 3' और मलयालम फिल्म 'Alone' का भी प्रीमियर हो रहा है। इस महीने नेटफ्लिक्स पर Sex/Life Season 2 और Chor Nikal Ke Bhaga देख पाएंगे।

60677

Upcoming Movies and Web series on OTT in March 2023: मार्च महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT platforms) पर जबरदस्त मूवीज (Movies)और वेब सीरीज (Web series) आने वाली हैं। मिस्ट्री से भरपूर थ्रिलर से लेकर दिल को छू लेने वाले ऐतिहासिक ड्रामा तक होंगे। मार्च 2023 में ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर ऐतिहासिक ड्रामा ‘ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड’ (Taj: Divided by Blood) रिलीज हो रही है, वहीं मनोज बाजपेयी की ‘गुलमोहर’ (Gulmohar) फैमिली ड्रामा का प्रीमियर डिज्नी + हॉटस्टार पर हो रहा है। इसके अलावा, डिज्नी + हॉटस्टार पर ‘Mandalorian: Season 3’ और मलयालम फिल्म ‘Alone’ का भी प्रीमियर हो रहा है। इस महीने नेटफ्लिक्स पर Sex/Life Season 2 और Chor Nikal Ke Bhaga देख पाएंगे। आइए देख लेते हैं मार्च 2023 में ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्म और वेब सीरीज की लिस्ट…

Upcoming Movies and Web series on OTT in March 2023

मूवी/सीरीजओटीटी प्लेटफॉर्मरिलीज डेट
The Mandalorian Season 3Disney+ Hotstar1 March 2023
Sex/Life Season 2Netflix2 March 2023
GulmoharDisney+ Hotstar3 March 2023
AloneDisney+ Hotstar3 March 2023
Taj: Divided By BloodZee53 March 2023
Varisu (Hindi)Prime video8 March 2023
You Season 4: Part 2Netflix9 March 2023
Chor Nikal Ke BhagaNetflix24 March 2023

The Mandalorian Season 3 (डिज्नी+ हॉटस्टार -1 मार्च)

मंडलोरियन सीजन 3 का इंतजार खत्म होने वाला है। यह सीरीज 1 मार्च, 2023 को डिज्नी+हॉटस्टार पर आ रही है। द मंडलोरियन सीजन 3 की बात करें, तो दीन जरीन और ग्रुगु की मांडलोर की यात्रा को दिखाता है। जैसे-जैसे दोनों आकाशगंगा में अंदर जाते हैं, वैसे-वैसे कहानी में नए खतरे और रोमांचक मोड़ आने की उम्मीदें और ज्यादा बढ़ जाती हैं। द मंडलोरियन के पिछले सीजन में बो-कटान, बोबा फेट, अहसोका रानो और ल्यूक स्काईवॉकर सहित कई कैरेक्टर को लाया गया था। आठ-एपिसोड के इस तीसरे सीजन के निर्देशकों में रिक फैमुइवा, राचेल मॉरिसन, ली इसाक चुंग, कार्ल वेयर्स, पीटर रैमसे और ब्राइस डलास हॉवर्ड शामिल हैं।

Sex/Life Season 2 (नेटफ्लिक्स- 2 मार्च)

सेक्स/ लाइफ सीरीज 2 का दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर 2 मार्च को आने वाला है। बिली कोनेली (सारा शाही) गेम में वापस आ गई है। बिली अब भी पूर्व प्रेमी ब्रैड (एडम डेमोस) को हासिल करना चाहती है, जिससे उनके पति कूपर (माइक वोगेल) के साथ रिश्ते खराब हो जाते हैं।

Gulmohar (डिज्नी+ हॉटस्टार -3 मार्च)

मनोज बाजपेयी की आगामी वेब सीरीज गुलमोहर डिज्नी+ हॉटस्टार पर 3 मार्च को रिलीज हो रही है। यह वेब सीरीज एक परिवार के पेचीदा रिश्तों पर केंद्रित है, जो नए शहर में एक नए घर में जाने के लिए तैयार है। इस सीरीज में शर्मिला टैगोर, सूरज शर्मा, कावेरी सेठ, अमोल पालेकर, सिमरन और उत्सव झा जैसे कलाकार हैं।

Alone (डिज्नी+ हॉटस्टार -3 मार्च)

मलयालम फिल्म अलोन (Alone) को सिनेमाघरों में बहुत ज्यादा सफलता नहीं मिली थी। मोहनलाल की यह फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज के लिए तैयार है। इसे 3 मार्च को रिलीज किया जाएगा।

Taj: Divided By Blood (जी5-3मार्च)

इंडियन पीरियड ड्रामा सीरीज ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड में धर्मेंद्र, नसीरुद्दीन शाह, राहुल बोस, अदिति राव हैदरी, जरीना वहाब, संध्या मृदुल, आशिम गुलाटी और ताहा शाह मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसकी कहानी 16वीं शताब्दी की है, जो अकबर और उसके तीन बेटों सलीम, मुराद और दानियाल के बीच सत्ता की लड़ाई पर केंद्रित है।

Varisu (Hindi) (प्राइम वीडियो -8 मार्च)

फिल्म वारिसु (Varisu) में थलपति विजय और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं। यह एक ऐसे शख्स की कहानी है, जो एक बिजनेस टाइकून का बेटा है। फिल्म में ऐसी परिस्थिति आती है कि अपने पिता के साम्राज्य को संभालने के लिए मजबूर होना पड़ा। वारिशू का हिंदी वर्जन 8 मार्च से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा। इसमें आर सरथ कुमार, प्रकाश राज, जयसुधा, खुशबू, श्रीकांत, शाम, योगी बाबू, संगीता कृष जैसे कलाकार भी हैं।

You Season 4: Part 2 (नेटफ्लिक्स – 9 मार्च )

लोकप्रिय नेटफ्लिक्स क्राइम ड्रामा सीरीज यू का पहला सीजन कैरोलिन केपन्स के उपन्यास पर आधारित है, जिसे दिसंबर 2018 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। इसकी लोकप्रियता के बाद निर्माताओं ने केपन्स के उपन्यास हिडन बॉडीज पर आधारित दूसरा सीजन बनाने का फैसला किया। दूसरा सीजन दिसंबर 2019 में और तीसरा अक्टूबर 2021 में रिलीज किया गया। कहानी मूनी के एक बुकस्टोर मैनेजर जो द्वारा सुनाई गई है, जो बाद में सीरियल किलर में बदल जाता है। चौथे सीजन के पहले भाग का प्रीमियर हाल ही में 4 फरवरी, 2023 को नेटफ्लिक्स पर हुआ था।

Chor Nikal Ke Bhaga (नेटफ्लिक्स- 24 मार्च)

Chor Nikal Ke Bhaga फिल्म मार्च महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म को Netflix पर 24 मार्च 2023 की रिलीज की जाएगी। फिल्म में पहली बार Yami Gautam और Sunny Kaushal पहली बार एक साथ दिखाई देंगी।

Web Stories