
साउथ के सुपरस्टार Thalapathy Vijay की फिल्म Varisu इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर बड़ा जलवा बिखेर रही है। आपको बता दें कि इस फिल्म ने अब तक ग्लोबल तौर पर कुल मिलाकर 1800 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। अब फिल्म को OTT प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया गया है। अगर आप विजय और Rashmika Mandanna की बेहतरीन फिल्म को देखना चाहते हैं तो Amazon Prime Video पर देख सकते हैं। आइए, आगे आपको Varisu film की कास्ट, हिंदी रिलीज डेट और अन्य जानकारी विस्तार से बताते हैं।
Varisu OTT release
साउथ की सुपरहिट Varisu फिल्म को आज यानी 22 फरवरी 2023 से तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में Amazon Prime Video पर रिलीज कर दिया गया है। जबकि हिंदी में यह फिल्म 8 मार्च 2023 के दिन रिलीज की जाएगी। फिल्म के बारे में बता दें कि यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। जिसमें भाई-बहनों के बीच चल रही लड़ाई और संघर्ष को दिखाया गया है। अगर आपने फिल्म को बड़े पर्दे पर मिस कर दिया है, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म का आनंद उठाया जा सकता है।
यह भी पढ़ेंःHeramandi Teaser: देखें कैसी होगी पाकिस्तान की हीरामंडी, इस प्लेटफार्म पर होगी रिलीज
Varisu cast
फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें साउथ के सुपरस्टार विजय और रश्मिका मंदाना के साथ जयासुधा, शाम,प्रभु, आर. सारथकुमार, प्रकाश राज, श्रीकांत, गणेश वेंकटरमन, खुश्बू, संगीता, योगी बाबू जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है। जबकि फिल्म का डायरेक्शन वामशी पेडिपल्ली ने संभाला है।
Varisu Story
Varisu फिल्म की कहानी को लेकर बता दें कि यह एक तमिल फैमिली पर आधारित फिल्म है। जिसमें जमीन जायदाद को लेकर विवाद पैदा हो जाता है। इसके बाद घर वालों के बीच होने वाली उथल-पुथल और ड्रामा को बड़े ही बेहतरीन अंदाज में दिखाया गया है। फिल्म में एक्शन के साथ-साथ कॉमेडी और सस्पेंस भी देखने को मिलता है। यही नहीं यह फिल्म दर्शकों को एक तगड़ा मैसेज भी देकर जाती है।
यह भी पढ़ेंः सिनेमाघरों में फिर दिखेगा Dream Girl 2 का जादू, देख लें रिलीज डेट