Vikram Vedha और Bhediya जैसी फिल्में क्यों हैं OTT से दूर, जानें यहां

आप जानते होंगे कि आजकल फिल्में सिनेमाघरों से निकलने के बाद तुरंत ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ जाती हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि Vikram Vedha और Bhediya जैसी दोनों फिल्म क्यों फिलहाल OTT से दूर हैं।

Highlights

  • कब होगा Vikram Vedha और Bhediya OTT रिलीज
  • जिओ के नए OTT प्लेटफार्म होगी लॉन्चिंग
  • Jio App पर आएगी ये फिल्में

58969

देश और दुनिया में फिलहाल OTT प्लेटफार्म पर फिल्में देखने का चलन बढ़ता जा रहा है। इस बढ़ते चलन के बीच कुछ फिल्में ऐसी भी हैं, जो अब तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं आई हैं। इन फिल्मों में सबसे बड़ा नाम Hrithik Roshan व Saif Ali Khan की Vikram Vedha और Varun Dhawan की Bhediya फिल्म का है। दोनों में से एक फिल्म को रिलीज हुए करीब 5 महीने, तो दूसरी को दो से ज्यादा महीने हो चुके हैं, लेकिन फिर भी फिल्मों को अब तक किसी भी OTT  प्लेटफार्म पर नहीं लाया गया है। वहीं, आप जानते होंगे कि आजकल फिल्में सिनेमाघरों से निकलने के बाद तुरंत ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ जाती हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि विक्रम वेधा और भेड़िया जैसी दोनों फिल्म क्यों फिलहाल OTT से दूर हैं।

Jio App पर आएगी ये फिल्में  

जो भी दर्शक कह रहे हैं कि इन दोनों फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं लाया जाएगा, उनको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Vikram Vedha और Bhediya जैसी फिल्में आने वाले समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जरूर रिलीज होंगी। वहीं, इसमें देरी क्यों हो रही है इसे लेकर बताया गया है कि (Reliance Jio) रिलायंस जिओ अपना खुद का एक ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च करने वाला है। यानी कि रिलायंस जिओ के नए OTT प्लेटफार्म पर विक्रम वेधा और भेड़िया रिलीज की जाएंगी। हालांकि फिलहाल रिलायंस जिओ के नए OTT प्लेटफार्म की लॉन्चिंग के बारे में जानकारी साफ नहीं है, लेकिन इन दोनों फिल्मों की रिलीज नहीं होने का कारण यही बताया गया है।

यह भी पढ़ें:Aarya 3: धाकड़ अंदाज में Sushmita Sen के कायल हुए फेंस, जानें कब आ रहा है नया सीजन

Netflix और Amazon prime को टक्कर देगा Jio OTT App

रिलायंस जिओ के नए OTT प्लेटफार्म को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि यह नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम को टक्कर देगा, क्योंकि इसमें ऐसी फिल्में भी रिलीज होंगी जो सिनेमाघरों में नहीं सीधे एप्लीकेशन पर रिलीज की जाएंगी। यानी कि रिलायंस जिओ ओरिजिनल कंटेंट भी पेश करेगा। जैसा कि अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जाता है। वहीं, अब देखना यह है कि रिलायंस जिओ ओटीटी ऐप पर कब Vikram Vedha और Bhediya की रिलीज के बारे में ऐलान किया जाता है। खबर तो यह भी है कि जल्द ही रिलायंस जिओ के नए ऐप पर रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट सामने आ सकती है।

यह भी पढ़ें:‘द फैमिली मैन 3’ नहीं, Gulmohar फिल्म होगी रिलीज, मनोज बाजपेयी ने फैंस को दिया चकमा

Web Stories