
वैसे तो सालभर बॉलीवुड ने दर्शकों का एंटरटेनमेंट किया है, क्योंकि साल भर में कई शानदार फिल्में और धांसू वेब सीरीज रिलीज होती रही हैं। जिसे लेकर हम आपको हमेशा अपडेट देते आए हैं। ठीक उसी तरह एक बार फिर हम आपको साल खत्म होने से पहले अगले साल के पहले सप्ताह में OTT प्लेटफॉर्म Voot Select और Jiocinema पर रिलीज होने वाली Vikram Vedha फिल्म की जानकारी देने जा रहे हैं, जिसे 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
Vikram Vedha OTT Release
साल 2017 में रिलीज हुई आर. माधवन और विजय सेतुपति की तमिल फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के ऑफिशियल हिंदी रीमेक ‘विक्रम वेधा’ को नए साल पर OTT रिलीज मिल रहा है। फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) एक्शन में होंगे। बता दें कि फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म वूट सेलेक्ट और जिओ सिनेमा पर 9 जनवरी, 2023 को रिलीज किया जाएगा। यानी अगर आप यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं देख पाए हैं तो, अब आप इस फिल्म को OTT पर देख सकते हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि, फिल्म ‘विक्रम वेधा’ को 100 से ज्यादा देशों में रिलीज किया गया था। इतना ही नहीं इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग भी मिली थी।
Vikram Vedha Cast
फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का निर्माण YNOT स्टूडियोज, जिओ स्टूडियोज, थीम स्टूडियोज, टी-सीरीज फिल्म्स, फ्राइडे फिल्मवर्क्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने संयुक्त रूप से किया है। इस फिल्म में सैफ अली खान, ऋतिक रोशन के अलावा आपको राधिका आप्टे, रोहित सराफ, शारिब हाशमी, योगिता बिहानी, सुधन्वा देशपांडे, मनुज शर्मा, गोविंद पांडे, भूपेंद्र नेगी, देव चौहान, कपिल कश्यप, विजय सनप, सौरभ शर्मा, रति, शंकर त्रिपाठी, भूषण विकास, सहिदुर रहमान, वरुण पांडे जैसे कई कलाकार देखने को मिलेंगे। वहीं, इस फिल्म के डायरेक्टर पुष्कर एंड गायत्री और प्रोड्यूसर भूषण कुमार, विवेक अग्रवाल, एस शशिकांत है।
Vikram Vedha की कहानी
जैसा की नाम से ही समझ आ रहा है कि, यह फिल्म ‘विक्रम वेधा’ भारतीय लोक कथा बैताल पच्चीसी पर आधारित एक कहानी है। फिल्म में एक ईमानदार पुलिस अधिकारी यानी विक्रम हैं, जिसे अच्छाई और बुराई की समझ बहुत अच्छे से है। वहीं, दूसरी तरफ वेधा जो कानपुर का एक खतरनाक गैंगस्टर है। फिल्म में वेधा विक्रम के जीवन का वो कांटा है। जिसे वह सबक सिखाकर ही मानता है। यही नहीं फिल्म में पुलिस अधिकारी और गैंगस्टर के बीच संघर्ष को दिखाया गया है। इस फिल्म के अंत में जीत किसकी होती है। इसके लिए आपको यह फिल्म देखना होगी।

Vikram Vedha Collection
बताते चलें, यह फिल्म कुल 100 करोड़ रुपये के बजट में तैयार की गई थी। फिल्म ने दुनियाभर से लगभग 135 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस प्रकार देखा जाए तो फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन अच्छा रहा है। रेटिंग की बात करें तो रॉटेन टमेटोज़ पर इस फिल्म को 3.5 और IMDb पर 7.1 रेटिंग मिली हुई है।
ये भी पढ़ें:OTT पर मौजूद ये हैं टॉप सस्पेंस-थ्रिलर मूवीज, जो बांधे रखेंगी अंत तक…