Yashoda OTT Release Date: सामंथा रुथ प्रभु का एक्शन देखने के लिए हो जाइए तैयार, जानें क्या है रिलीज डेट

'Yashoda' के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज के कुछ हफ्तों अंदर ही ओटीटी प्लेटफार्म Amazon Prime Video से करार कर लिया है। वहीं, यह फिल्म सिनेमा घरों में 11 नवंबर, 2022 को रिलीज की गई थी।

49568

Yashoda OTT Release Date: बड़े परदे पर कमाल का रिस्पांस मिलने के बाद Samantha Ruth Prabhu की ‘Yashoda’ मूवी जल्द ही OTT पर रिलीज के लिए तैयार है। बता दें कि इस खास फिल्म को मशहूर डायरेक्टर कॉम्बो हरि-हरीश द्वारा डायरेक्ट किया गया है। खास बात यह है कि Yashoda Film को इसी महीने अपनी डिजिटल प्लेटफार्म पर एंट्री मिलने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘यशोदा’ के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज के कुछ हफ्तों अंदर ही ओटीटी प्लेटफार्म Amazon Prime Video से करार कर  लिया है। वहीं, यह फिल्म सिनेमा घरों में 11 नवंबर, 2022 को रिलीज की गई थी। आइए, आगे आपको Yashoda फिल्म की OTT रिलीज डेट और फिल्म की कहानी और कास्ट के बारे में डिटेल बताती हैं।

Yashoda OTT Release

सामंथा रुथ प्रभु-स्टारर ‘यशोदा’ की OTT पर आने वाले 9 दिसंबर  को रिलीज की जा सकती है। हालांकि फिलहाल निर्माताओं की ओर से कोई ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन यह तारीख़ लगभग तय मानी  जा रही है। वहीं, कास्ट कि बात करें तो मूवी में सामंथा रुथ के साथ आपको वरलक्ष्मी सरथकुमार, उन्नी मुकुंदन, राव रमेश, मुरली शर्मा, संपत राज, शत्रु, मधुरिमा, कल्पना गणेश, दिव्या श्रीपदा और प्रियंका शर्मा जैसे कलाकार भी देखने को मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:Netflix पर मौजूद हैं ये बेहतरीन Family Movies, फैमिली के साथ करें एन्जॉय

Yashoda मूवी की कहानी

‘यशोदा’ मूवी में समांथा रुथ प्रभु ने एक सरोगेट मां की भूमिका निभाई है, जो साहस के साथ एक गंभीर चिकित्सा अपराध के रहस्यों को उजागर करने की यात्रा पर निकलती है। फिल्म में एक्शन सीक्वेंस करने के बारे में बात करते हुए, समांथा रुथ प्रभु ने कहा कि दृश्यों ने उन्हें एड्रेनालाईन रश दिया। यानी वह फिल्म के सीन के दौरान काफी बेहद उत्साहित थी।

उन्होंने यह भी बताया कि यशोदा की शूटिंग का सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा एक्शन सीक्वेंस था। मुझे वास्तव में एक्शन करने में मजा आता है, भले ही मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक्शन करने के लिए बनी हूं, लेकिन यह काफी आश्चर्यजनक है। स्टंट के लिए मैं अपने एक्शन डायरेक्टर यानिक की भी शुक्रगुजार हूं, जो मेरे लिए एक बेहतरीन गाइड और मेंटर रहे हैं।

आखिर में बताते चलें कि, ‘यशोदा’ फिल्म को तमिल और तेलुगु में एक साथ शूट किया गया था। जिसके बाद में इसे हिंदी, कन्नड़ और मलयालम जैसी भाषाओं में डब किया गया था। वहीं, अब आने वाले कुछ दिन में यह इन सभी लैंग्वेज में OTT पर रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें:OTT पर मौजूद ये हैं टॉप सस्पेंस-थ्रिलर मूवीज, जो बांधे रखेंगी अंत तक…

Web Stories