300 रुपये से भी कम में आते है ये ब्रांडेड वीमेन बॉडी रेजर, सेफ्टी का भी रखते हैं पूरा ध्यान

4472

पहले लड़कियों का रेजर से शेव करना आम बात नहीं होती थी लेकिन कुछ सालों से ये ट्रेंड बदल रहा है। कोरोना काल में पार्लर बंद होने और घर पर पार्लर वाली को न बुला सकने के कारण रेजर की बिक्री में भी काफी इज़ाफ़ा हुआ है। अगर आपको भी इस लॉकडाउन में बॉडी हेयर की टेंशन सता रही है तो इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसे वीमेन बॉडी रेजर के बारे में बताने जा रहे है जो दिखने और इस्तेमाल करने में उम्दा है और इनको 300 रुपये से भी कम में ख़रीदा जा सकता है।

Bombay Shaving Company बॉडी रेजर

बॉम्बे शेविंग कंपनी काफी पुराना और भरोसेमंद नाम है। कंपनी ने काफी कम समय में पर्सनल केयर सेगमेंट में अपना नाम बना लिया है। अगर आप एक अच्छा बॉडी रेजर खरीदने की सोच रहे हैं तो आप कंपनी का ‘रेज़र एथेना वीमेन रेजर’ के बारे में विचार कर सकते हैं।  यह रेजर अट्रैक्टिव पैकेजिंग के साथ आता है। यह दिखने में ये बेहद स्लीक और इसे इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है। इस्तेमाल करने के दौरान इससे कोई कट या इर्रिटेशन की शिकायत नहीं होती। इसके फ्लेक्स ब्लेड आपको हर स्ट्रोक में सेफ्टी देते हैं जिससे आपकी शेविंग एकदम जलन मुक्त होती है और इसे क्लीन करना भी बेहद आसान है। इसमें आपको सक्शन कप भी मिलता है जिसकी मदद से आप इसे अपने बाथरूम के मिरर या टाइल्स पर आसानी से स्टिक कर सकते है।  इसके साथ ही इस रेजर को आप दोनो तरफ(सीधा या उल्टा) भी चला सकते है, जिससे आप छोटे-से-छोटे बाल भी क्लीन कर सकते है। इसकी कीमत 278 रुपये है और यह आपको बैगनी कलर में मिलेगा।

Gillette वीमेन बॉडी रेजर

Gillette पर्सनल केयर सेगमेंट में जाना-माना नाम है। यह कंपनी काफी सालों से मेन और वीमेन दोनों के लिए इस रेंज के प्रोडक्ट्स बना रही है। Gillette Venus वीमेन रेजर एलोवेरा एक्सट्रेक्ट और विटामिन ई के साथ आता है।  ये रिमूवल हेड के साथ आता है, जिसे फिक्स करना बेहद आसान है। इसका फ़्लेक्सिबल पिवोटिंग हेड हर कर्वे पर आसानी से चलता है और इसके तीन मूवेबल ब्लेड जो कि गोल हेड के साथ आता है आपके हर फाइन हेयर तक को हटाता है जिससे आपके मिनटों में क्लीन शेव मिलती है। इसमें आपको 2 रेफल्स मिलती है और 1 रिफिल कम-से कम 3 महीने तक चलती है। ये दिखने मै स्लीक और इजी टो हैंडल है और इस रेजर को आप अपने  फेस  हाथ, अंडरआर्म्स, लेग्स, फुल बॉडी यहाँ तक की सेंसटिव बिकनी एरिया भी शेव कर सकते हैं। इस प्रोडक्ट की कीमत 261 रुपये है।

Pee Safe वीमेन बॉडी रेजर

Pee Safe Furr RC261 बॉडी शेविंग वीमेन रेजर को खासतौर पर आपको एक मुलायम और कोमल शेविंग अनुभव देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसके ब्लेड्स में आपको एडवांस्ड टाइटेनियम और नैनो लेवल की कोटिंग मिलती है जिससे ये रेजर बड़ी आसानी से स्किन पर ग्लाइड होता है। इस रेज़र के आस-पास का पैड एलोवेरा और विटामिन E नमी के साथ आता है जो कि सेंसिटिव स्किन के लिए बेस्ट है। Pee Safe के इस रेजर में आपको एडवांस्ड कोटिंग टेक्नोलॉजी मिलेगी जो इसके ब्लेड्स को  टिकाऊ, तेज और जंग से दूर रखती है। यह reusable है और बिना किसी कट या जलन के ये आपके फाइन हेयर भी निकालने में सक्षम है। यह स्टाइलिश वीमेन रेजर की कीमत 279 रुपये है।

Web Stories