15000 रुपये से कम कीमत में आते हैं ये ख़ास सिंगल बेड, जानिए खूबियां

14040

अगर आप अकेले रहते हैं और अपने लिए एक नए सिंगल बेड लेने की सोच रहें हैं,तो हमारी ये रिपोर्ट आपके बेहद काम आएगी। इस रिपोर्ट में हम आपके लिए कॉम्पैक्ट और स्लीक डिज़ाइन वाले वुडेन सिंगल-बेड के ऑप्शन लेकर आए हैं, जो आपके लिए किफ़ायती और फ़ायदे का सौदा साबित हो सकता है। ये सिंगल-बेड आपको मज़बूत और सॉलिड लकड़ी से बने हुए मिलेंगे जो इनको सालों चलाता है और साथ ही इनके लाइट-वेट होने की वजह से आप इन्हें एक जगह से दूसरी जगह आसानी से शिफ्ट भी कर सकते हैं। ये सिंगल-बेड बैचलर्स,बच्चों और हॉस्टल रूम के लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं। अब बात इनकी कीमत की करें तो ये आपको आपके बजट में आराम से मिल जाएंगे।  

Best Wooden Single-Bed Under 15000

1. Solimo Wooden Single Bed

2. Spacewood Wooden Single Bed

3. Furinno Wooden Single Bed

Solimo वुडेन सिंगल-बेड

आपको अगर एक बेहतर क्वालिटी के सिंगल-बेड की तलाश है तो आप Solimo ब्रांड का ‎(‎Single Trolley Bed) मॉडल देख सकते हैं,जो आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। यह आपको शीशम की लकड़ी और सॉलिड MDF/प्लाईवुडल से बना हुआ मिलेगा,जो इसको मज़बूत बनाते हैं। बात इसके साइज के करें तो यह आपको ‎186 x 94 x 15 cm; 25 किलोग्राम और 30 किलो के वेट में मिलेगा जो आपके मिड साइज रूम में आराम से फिट हो जाएगा। 

यह बेड आपको कंटेंपरेरी डिज़ाइन के साथ मिलता है जो आपके घर के बाकि फर्नीचर से भी मैच हो सकता है और साथ ही इसका लुक काफी शानदार है,जो आपके रूम में अच्छा दिखेगा। यह सिंगल-बेड आपको बिना बॉक्स के मिलेगा जिससे इसे एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करना आसान हो जाता है। इस पर आप 72 x 36 इंच की मैट्रेस लगा सकते हैं। आप इस प्रोडक्ट को वॉलनट कलरऔर टीक फ़िनिश में आसानी से ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 7,999 रुपये है और कंपनी आपको 5 साल की वारंटी भी देती है।      

Spacewood वुडेन सिंगल-बेड

आप Spacewood ब्रांड का मॉडल (B015INISOS) भी देख सकते हैं,जो आपकी पसंद बन सकता है। यह बेड आपको सॉलिड इंजीनियर्ड वुड से  बना हुआ मिलेगा और इसके साथ ही इसमें सॉलिड MDF/प्लाईवुड का इस्तेमाल भी हुआ है,जो इसको बेहद मज़बूत और टिकाऊ बनाता है। बात इसके साइज की करें तो यह आपको  204.2 x 96.5 x 80 सेंटीमीटर के साइज में मिलेगा और इसका वेट आपको 51 किलो मिल जाएगा। 

यह सिंगल-बेड दिखने में काफी स्लीक और कॉम्पैक्ट है, जिसको आप आसानी से एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट भी कर सकते हैं। इसमें आपको बॉक्स की सुविधा नहीं मिलती है।  बैडरूम के अलावा यह सिंगल-बेड गेस्ट रूम,हॉस्टल या अपने बच्चों के कमरें के लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इसमें आप 90 x 195 सेंटीमीटर साइज का मैट्रेस लगा सकते हैं। इसके अलावा इस मॉडल में आपको फफूंद, दीमक लगने की कोई दिक्कत नहीं होगी और साथ ही यह वॉटर रेसिस्टेंट है और इससे आपके बच्चों या घर के बड़ों को खंरोच भी नहीं लगेगी। इस सिंगल-बेड को नेचुरल वेंज कलर में ख़रीद सकते हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 9,799 रुपये है। 

Furinno Wooden Single Bed

Furinno वुडेन सिंगल-बेड

इस लिस्ट में आखिरी में बात करते हैं Furinno ब्रांड के मॉडल (MD-BEDS13) के बारे में,जिसका साइज आपको 205.74 x 96.77 x 25.91 सेंटीमीटर और इसका वेट 40 किलो मिल जाएगा। इसके साथ ही यह सिंगल-बेड आपको शीशम वुड से बना हुआ मिलेगा जो इसको बेहद टिकाऊ,मज़बूत और ख़ूबसूरत भी बनाते हैं। 

यह आपको स्लीक और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन में मिलता है जो इसे लाइट-इन-वेट बनाता है और इसके साथ ही इसका लुक आपके घर के बाकि फर्नीचर के साथ भी मैच हो सकता है। यह मॉडल आपको बिना स्टोरेज के मिलेगा,जिसे आप सिंगल रूम के साथ-साथ हॉस्टल,स्टोर रूम,या फिर पीजी में भी इस्तेमाल में ला सकते हैं। आप इस सिंगल-बेड को डार्क वॉलनट कलर में ख़रीद सकते हैं। इस प्रोडक्ट की ऑनलाइन कीमत 12,499 रुपये है और कंपनी इस प्रोडक्ट पर आपको 1 साल की वारंटी भी दे रही है। 

Web Stories