
भाई- बहन का रिश्ता, भाई-भाई का रिश्ता काफी खास होता है। आज (24 मई) दुनिया भर में ब्रदर्स डे (Brother ‘s Day) सेलिब्रेट किया जा रहा है। अगर आप भी इस दिन को और भी खास बनाना चाहते हैं तो अपने प्यारे भाई के लिए एक अच्छा गिफ्ट खरीद कर उसे सरप्राइस कर सकते है। इस रिपोर्ट में हम आपके लिए 4000 से कम कीमत में आने वाले कुछ खास गैजेट्स बता रहे हैं जो आप अपनी भाई के लिए चुन सकते हैं। आइये जानते हैं।
Syska ग्रूमिंग ट्रिमर किट (Syska HT4500K)
इस ब्रदर्स डे पर आप अपने भाई के लिए एक बेस्ट ग्रूमिंग ट्रिमर किट गिफ्ट कर सकते हैं। वैसे तो मार्केट में कई ऑप्शन आपको मिल जायेंगे लेकिन आपके लिए Syska ग्रूमिंग ट्रिमर किट (Syska HT4500K) बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है।यह मल्टीपर्पज (MultiPurpose) प्रोडक्ट है। वैसे आपके भारत के लिए यह एक अच्छा गिफ्ट साबित हो सकता है। यह मल्टीपर्पस किट है जोकि 5 एक्सट्रा अटैचमेंट मिलते हैं, इनमें आपको nose हेयर ट्रिमर, बॉडी ग्रूमर, 4 लेंथ बियर्ड ट्रिमर और Precision ट्रिमर मिलते हैं जिनका इस्तेमाल आप अपनी जरूरत के हिसाब से कर सकते हैं। ट्रिमर सेल्फ-शार्पनिंग स्टेनलेस स्टील ब्लेड के साथ आता है। इसमें बिल्ट-इन LED इंडिकेटर मिलता है। कंपनी की वेबसाइट पर इसकी कीमत 1,799 रुपये है. इस लॉकडाउन में यह किट आपके लिए काफी मददगार साबित होगी और आपको सलून जाने की भी जरूरत नही पड़ेगी।
Fire-Boltt Smartwatch
इस ब्रदर्स डे पर आप अपने भाई के लिए एक एक स्मार्टवॉच गिफ्ट कर सकते हैं। आप फायर-बोल्ट (Fire-Boltt) नई स्मार्टवॉच ‘बीस्ट’ को गिफ्ट कर सकते हैं जोकि अभी हाल ही में लॉन्च हुई है। फायर-बोल्ट (Fire-Boltt) नई स्मार्टवॉच ‘बीस्ट’ की कीमत 3,999 रुपये है। यह अमेजन इंडिया समेत प्रमुख ई-कॉमर्स पोर्टल्स पर उपलब्ध है। इसमें इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन 1.69 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया है। स्मार्टवॉच में 500 निट्स पीक ब्राइटनेस की रेटिंग के साथ अपने सेगमेंट की सबसे ब्राइट स्क्रीन दी गई है। इस नई स्मार्टवॉच में हेल्थ का भी ध्यान रखा जा सकता है। इस स्मार्टवॉच में खून में ऑक्सीजन के स्तर को बताने वाला SPO2 मॉनिटर, 24 घंटे दिल की गति पर नज़र रखने वाला मॉनिटर और ब्लड प्रेशर ट्रैकर दिया गया है। फायर-बोल्ट बीस्ट में मेडिटेटिव ब्रीदिंग फीचर है, इस फीचर की मदद से यूज़र को ब्रीदिंग एक्सरसाइज करने में सहायता मिलती है। इसके अलावा, इसमें नींद की गुणवत्ता को ट्रैक करने का मॉनिटर भी है। यह बताता है कि यूजर ने कितनी देर तक गहरी नींद का मज़ा लिया और कितने देर के लिए नींद हल्की रही। इस नई स्मार्टवॉच में पूरी तरह मैटिलिक बॉडी दी गई है। यह ज़बरदस्त बैटरी पावर के साथ आती है जो लगातार इस्तेमाल किए जाने पर भी कम से कम 8 दिनों तक चलती है। इसके अलावा, फुल पावर स्टैंडबाई मोड पर बैटरी 15 दिनों तक चलती है।यह आईपी67 सर्टिफिकेशन के साथ आती है यानी यह स्मार्टवॉच पसीने और पानी से भी सुरक्षित रहती है।
MIVI Octave 2 Bluetooth Speaker
अगर आपके भाई को म्यूजिक सुनना पसंद है तो आप Mivi का पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर ‘Octave 2’ भी गिफ्ट कर सकते हैं। इस स्पीकर की कीमत 2,299 रुपये है। कंपनी ने इसे खास यूथ को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। इसमें काफी प्रीमियम क्वालिटी आपको देखने को मिलेगी। इसके स्पीकर में बटन्स काफी अच्छे से मार्क्ड हैं, जिन्हें आप आसानी से यूज़ कर सकते हैं। यह पोर्टेबल स्पीकर खास तौर पर प्राइवेट पार्टी करने वाले यूजर्स को लुभाने का दम रखता है, 360 डिग्री ओमनी डायरेक्शनल शेप के साथ आने वाला यह ब्लूटूथ स्पीकर साउंड क्वालिटी के मामले में निराश होने का मौका नहीं देता। इसका हाई बेस वाकई मजेदार है। इसमें 5W के 2 स्पीकर्स लगे हैं। आप इसे कंपनी के आधिकारिक ई-स्टोर के अलावा लीडिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं इसे कैरी करने के लिए इसमें एक हैंगिंग वायर भी दी गई है, जिसके जरिए आप इसे कहीं टांग भी सकते हैं। यह स्पीकर 500mAh की बैटरी के साथ आता है और एक बार चार्ज करने के बाद इससे 8 घंटे तक का म्यूजिक प्ले किया जा सकता है। यह स्पीकर IPX7 वाटर और स्प्लेश प्रूफ है।
Portronics Sound Drum L 30W
इस ब्रदर्स डे पर आप अपने भाई को पोर्ट्रोनिक्स (Portronics) नया पोर्टेबल स्पीकर Sound Drum L 30W भी गिफ्ट कर सकते हैं। Sound Drum L की कीमत 3,599 रुपये है इसे आप अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं। आप इसे ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं। पोर्ट्रोनिक्स का यह स्पीकर डिजाइन के मामले में आपको पसंद आएगा। इसमें काफी बढ़िया क्वालिटी का इस्तेमाल किया गया है। इस स्पीकर को वॉटर और डस्टप्रूफ के लिए IPX6 की रेटिंग मिली है, यानी इसे बिना टेंशन के इस्तेमाल कर सकते हैं।SoundDrum L ब्लूटूथ स्पीकर का डिजाइन सिलिंडर स्टाइल में है। इस स्पीकर के टॉप पर एक बटन दिया है जिसका इस्तेमाल Bass/Treble को कंट्रोल करने के लिए है। इस स्पीकर में वॉल्यूम कम/ लास्ट ट्रैक, वॉल्यूम अप/ नेक्स्ट ट्रैक और मल्टीफंक्शन बटन दिए गये हैं। इसके अलावा इसमें In-built माइक भी दिया है। इसमें 30W के 2 स्पीकर दिए गए हैं। साउंड क्वालिटी के मामले में यह स्पीकर काफी शानदार है, फुल वॉल्यूम में भी आवाज़ बिलकुल भी फटती नहीं है। पावर के लिए इसमें 2500mAh की स्पीकर बैटरी लगी है जोकि सिंगल चार्ज में 5-6 घंटे का बैटरी बैकअप देती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, 3.5mm जैक, AUX और पेन ड्राइव पोर्ट दिया है।
U&I Robot पावर बैंक
वैसे पावर बैंक भी एक अच्छा गिफ्ट बन सकता है। आप U&I का नया ‘रोबोट’ पावरबैंक अपने भाई को गिफ्ट कर सकते हैं। यह पावर बैंक एक साथ चार डिवाइसेस को चार्ज कर सकता है। यह पावर बैंक 10000mAh की बैटरी क्षमता वाला है और इसमें एक LED डिस्प्ले दिया है, जिससे आपको यह पता चल सकेगा कि इस पावर बैंक में कितनी बैटरी बची है। इसे सुपीरियर क्वालिटी एलाय प्लास्टिक सेल से तैयार किया है। इस पावरबैंक में एक इनबिल्ट इंटेलिजेंट सेफ्टी सिस्टम दिया है जोकि डिवाइस को ओवरचार्जिंग, ओवरहीटिंग और शॉर्ट सर्किट से बचाता है. इसके अलवा इस पावरबैंक के शॉकप्रूफ होने का भी दावा किया गया है. यह डिवाइस इन-बिल्ट 4 चार्जिंग केबल टाइप सी, माइक्रो, वी 8 और लाइटिंग कनेक्टर के साथ आता है। जिसकी कीमत 2,799 रुपये है।