
भारत में SUV सेगमेंट अब तेजी से बड़ा होता हुआ नज़र आ रहा है, इस सेगमेंट में हर तरह और जरूरत के हिसाब से मॉडल्स आ रहे हैं। महिंद्रा थार के बाद फ़ोर्स ने ओनी नई गुरखा को भी भारत में लॉन्च कर दिया है, खैर देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी भी अपनी नई SUV को लेकर काफी समय से चर्चा में है, जी हां हम बात कर रहे हैं नई Jimny की, एक लंबे समय से किया जा रहा है। लगातार Jimny को लेकर जानकारियां सामने आ रही हैं, एक लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें कंपनी इस गाड़ी को इस साल के अंत तक बाजार में उतार सकती है, लेकिन अन्य रिपोर्ट में इस बात की जानकारी मिल रही है कि इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है, हांलाकि कंपनी की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।
ऑटो एक्सपो 2020 में मारुति सुजुकी ने अपनी नई Jimny को पेश किया था। इंटरनेशनल मार्केट में यह 3 डोर में उपलब्ध है, लेकिन भारत में इसे 5 डोर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। मारुति सुजुकी Jimny एक ऑफ-रोड एसयूवी है। आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही भारत में इस एसयूवी का प्रोडक्शन शुरू हुआ है। ऐसे में अब इसका इंतजार और बढ़ने लगा है।
सोर्स के मुताबिक नई Jimny का 5-डोर वर्जन भारत में लॉन्च किया जा सकता है। क्योंकि भारत में इस तरह के मॉडल्स की काफी डिमांड रहती है जबकि 3 डोर मॉडल्स को लेकर ग्राहक बहुत ज्यादा उत्साहित नहीं होते। माना जा रहा है कि Jimny को कंपनी 9.99 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये की शुरूआती कीमत में पेश सकती है। जबकि सोर्स की मानें तो कंपनी इसकी कीमत और भी कम रख सकती है। हांलाकि कंपनी की तरफ से इस पर कोई बयान या जानकारी नहीं मिली है।

सिर्फ पेट्रोल इंजन
इंजन की बात करें तो मारुति सुजुकी नई Jimny को सिर्फ पेट्रोल इंजन में ही लेकर आएगी। इस गाड़ी में 1.5 लीटर के K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा जोकि 103bhp की पावर और 138Nm के टॉर्क के साथ आएगा। इसके अलावा यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा, अब इसमें AMT गियरबॉक्स की सुविधा मिल सकती है। आपको बता दें कि यही इंजन कंपनी अपनी सियाज,अर्टिगा और विटारा ब्रेजा में इस्तेमाल करती है। यह लैडर फ्रेम चेसिस पर बेस्ड SUV होगी। इस गाड़ी में हाई ग्राउंड क्लेरेंस मिलेगा।
इसके अलावा इसमें रिजिड ऐक्सल और लो-रेंज ट्रांसफर केस के साथ 4-ड्राइव भी मिलेंग। यह खास ऑफ-रोडिंग के लिए बनाई जायेगी। नई Jimny में स्मार्टप्ले इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जोकि एंड्राइड ऑटो और ऐपल कार प्ले को सपोर्ट करेगा। नई Jimny की बिक्री Nexa प्रीमियम डीलरशिप से होगी। यह एक रफ एंड टफ गाड़ी होगी जोकि हर तरह से रास्तों से लेकर मौसम तक में बेहतर परफॉरमेंस देगी। कंपनी इसमें आराम का भी पूरा ध्यान रखेगी। इसका बोल्ड डिजाइन यूथ को खूब पसंद आ सकता है।
महिंद्रा थार और फोर्स गुर्खा को देगी कड़ी टक्कर
नई Jimny का सीधा मुकाबला फोर्स गुर्खा और महिंद्रा थार जैसे गाड़ियों से होगा। जोकि पहले से ही ऑफ-रोडर सेगमेंट में काफी लोकप्रिय हैं। वैसे जानकारों की मानें तो नई Jimny के आने से मार्केट में हलचल पैदा हो सकती है। हांलाकी कंपनी ने नई Jimny के लॉन्च को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।Maruti Suzuki जल्द ही नई Jimny को भारत में लॉन्च कर सकती है, माना जा रहा है कि Jimny को कंपनी 9.99 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये की शुरूआती कीमत में लॉन्च कर सकती है। अब देखना होगा कंपनी इसकी क्या कीमत रख सकती है और कब इसे लॉन्च करेगी।