
नए साल में भारत में कई नई गाड़ियां लॉन्च होने को तैयार हैं, जिनमें से महिंद्रा की फेसलिफ्ट XUV300 भी शामिल है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसे नए साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है और इस बार कई बड़े बदलाव भी इसमें किया जा सकता है। XUV300 का फेसलिफ्ट नए डिजाइन में आएगा। इतना ही नहीं इस गाड़ी में नया इंजन भी देखने को मिल सकता है।
जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में XUV300 फेसलिफ्ट की कुछ रेंडर तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरों से मालूम होता है कि इसमें नया लोगो तो देखने को मिलेगा ही साथ ही इसमें ने डिजाइन वाले हेडलैंप्स और नए टेललैंप्स देखने को मिलेंगे इसके अलावा इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील्स भी दिए गये हैं। कंपनी इसके फ्रंट और रियर डिजाइन में भी कई बदलाव कर सकती है। इसका डिजाइन काफी हद तक मौजूदा XUV700 की याद दिला सकता है।सोर्स की माने तो इसका डैशबोर्ड भी नए डिजाइन में होगा जोकि ऑल ब्लैककलर में आएगा। यह भी पढ़ें: ये हैं साल 2021 की सबसे सुरक्षित कारें जो ग्लोबल क्रैश टेस्ट में हुई पास
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गाड़ी का इंटीरियर पहले जैसा भी रह सकता है। फीचर्स की बात करें तो XUV300 फेसलिफ्ट में डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट टायर पोजिशन इंडिकेटर, 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, स्पोर्टी ऑल-ब्लैक इंटीरियर, और रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। यानी इस गाड़ी में फीचर्स की लम्बी लिस्ट आपको देखने को मिल सकती है। यह भी पढ़ें: इस साल भारत में लॉन्च हुईं इन खास गाड़ियों ने लोगों को बनाया अपना दीवाना
बात इंजन की करें तो इसमें नया 1.2 लीटर का TGDI इंजन दिया जा सकता है। यह टर्बो पेट्रोल इंजन 130 पीएस की पावर और 230 एनएम का टार्क देगा, इसमें पावर और टॉर्क मौजूदा से ज्यादा होने की उम्मीद जताई जा रही है। यह इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आयेगा। आपको बता दें कि मौजूदा XUV 300 को Global NCAP सेफ्टी टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है। अब ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा रही है कि नए मॉडल को भी उसी हिसाब से स्ट्रोंग बनाया जाएगा।