
Techno POVA Neo स्मार्टफोन जल्द ही भारत में दस्तक दे सकता है। दरअसल इस स्मार्टफोन का पोस्टर लीक हो गया है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इस स्मार्टफोन को भारत में पेश कर सकती है। Techno POVA Neo नाइजीरिया में लॉन्च हो चुका है और इस फोन के स्पेसिफिकेशन भी आ चुके हैं ऐसे में अब कंपनी की ओर से इसका अधिकारिक घोषणा होना ही बाकी है। टेक्नो के इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी यह कही जा सकती है कि फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं दूसरे फीचर्स भी ठीक—ठाक हैं।
क्यों है Techno POVA Neo खास?
पोस्टर इमेज देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि Techno POVA Neo स्मार्टफोन का डिजाइन बेहद आकर्षक है। इसमें 6.8 इंच का डिसप्ले दिया गया है जो पतले बेजल डिजाइन के साथ उपलब्ध है। वहीं इसमें 120Hz टच सैम्पल रेट मौजूद है। डिसप्ले से हटकर कैमरे की बात करें तो 13MP प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा सेकेंडरी सेंसर और टर्शियरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा उपलब्ध है। हालंकि कंपनी ने सेकेंडरी और तीसरे कैमरे के सेंसर के बारे में जानकारी नहीं दी है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का फंट कैमरा मिल जाता है जो वॉटर ड्रॉप नॉच पर उपलब्ध है। इसे भी पढ़ें : ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ Fire-Boltt Almighty स्मार्टवॉच भारत में हुई लॉन्च, 10 दिनों की बैटरी बैकअप से लैस
Techno POVA Neo के सबसे खास फीचर है 6000 mAh की बैटरी जो कि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। रही बात परफॉर्मेंस की तो यह स्मार्टफोन MediaTek Helio P22 चिपसेट के साथ आता है। यह फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है और इसमें आपको HiOS 7.6 ओएस देखने को मिलेगा। यह फोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लांच किया गया था, लेकिन हाल ही में लीक हुआ पोस्टर से 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज की जानकारी दी गई है। ऐसे में आशा यही है कि कंपी भारत में बड़ा मैमोरी वेरियंट पेश कर सकती है। इसे भी पढ़ें : 5,000 mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo का सस्ता फोन
रही बात प्राइस की तो Techno POVA Neo को नाइजीरिया में NGN 72,000 पर लॉन्च किया गया है जो कि इंडियन करेंसी के अनुसार लगभग 13,000 के आस पास है और इसी प्राइस रेंज में भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।