
पिछले काफी समय से बीजीएमआई (Battlegrounds Mobile India) की वापसी को लेकर संकेत दिए जा रहे हैं, लेकिन प्लेयर का इंतजार लंबा होता जा रहा है। कई लीक ने पहले दावा किया था कि टाइटल में कुछ बदलाव होंगे। मगर फिलहाल यही लग रहा है कि प्लेयर को आगामी वर्जन के लिए इंतजार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। बीजीएमआई (BGMI) के ग्लोबल वेरिएंट यानी पबजी मोबाइल (PUBG Mobile) में अगले कुछ सप्ताह में 2.5 अपडेट आने वाला है। लेकिन सवाल यह है कि क्या बीजीएमआई में यह नया वर्जन आएगा या फिर प्लेयर के लिए वही पुराना सीजन जारी रहेगा। आइए जानने की कोशिश करते हैं बीजीएमआई में 2.5 अपडेट (BGMI 2.5 Update) आने की कितनी संभावनाएं हैं…

बीजीएमआई 2.5 अपडेट कितनी है उम्मीद
आपको याद ही होगा कि भारत सरकार ने जुलाई 2022 में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए आईटी अधिनियम की धारा 69ए के तहत बीजीएमआई पर बैन लगा दिया था। इसके बाद से बीजीएमआई (BGMI) में अब तक कोई नया अपडेट नहीं आया है। लेकिन PUBG मोबाइल में जल्द ही 2.5 अपडेट जारी होने की उम्मीद है। भारत बीजीएमई प्लेयर इस बात का जवाब ढूंढ रहे हैं कि क्या यह नया अपडेट बीजीएमआई में आएगा या नहीं।
यह भी पढ़ेंः Free Fire MAX OB39 Update : जानें फ्री फायर मैक्स के लेटेस्ट अपडेट की रिलीज डेट और एडवांस सर्वर की पूरी डिटेल

बीजीएमआई 2.5 अपडेट रिलीज की तारीख
भारत में BGMI पर प्रतिबंध लगा है और जब तक इसे वापस नहीं लिया जाता है, तब तक प्लेयर 2.5 अपडेट को एक्सप्लोर नहीं कर पाएंगे। हालांकि हाल में कई ऐसे संकेत मिले हैं, जिससे पता चलता है कि बीजीएमआई को बदलाव के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अलावा, PUBG मोबाइल मार्च में अपनी 5वीं वर्षगांठ मना रहा है। PUBG मोबाइल में 2.5 अपडेट की उम्मीद के साथ यह देखना दिलचस्प होगा कि मार्च 2023 में चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं।
यह भी पढ़ेंःPUBG Mobile Lite apk 0.24 : कैसे डाउनलोड और इंस्टॉल करें पबजी मोबाइल लाइट का लेटेस्ट वर्जन, यहां जानें सबकुछ