बीजीएमआई की वापसी कब होगी, जानें क्या कहा साउथ कोरिया के एंबेसडर चंग जोए बोक ने

Krafton के '2022 Q2 results' कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान भी कंपनी के सीईओ Bae Dong-geun ने BGMI की वापसी को लेकर बात कही थी। उन्होंने कहा था कि हम BGMI गेम को वर्चुअल स्टोरफ्रंट पर वापस लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

49507

लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम BGMI की भारत में वापसी की खबरें तेज हो गई हैं। अक्टूबर में गेम की वापसी होने को लेकर काफी खबरें सामने आई थी। फिलहाल गेम की वापसी को लेकर साउथ कोरिया के एंबेसडर ने एक बयान दिया है, जिसकी वजह से लग रहा है कि गेम की वापसी जल्द संभव हो सकती है। दरअसल, साउथ कोरिया के एंबेसडर Chang Jae-bok दिल्ली में आयोजित National Assembly Foreign Affairs and Unification Committee के ऑडिट के दौरान गेम को लेकर बात कर रहे थे। आइए आपको उनके बयान के बारे में आगे डिटेल बताते हैं।

क्या कहा एंबेसडर Chang Jae-bok ने

Chang Jae-bok ने BGMI यानी Battlegrounds Mobile India को लेकर कहा कि इससे पहले यह गेम चीनी कंपनी Tencent Games द्वारा चलाया जा रहा था। उनके अनुसार मुख्य मुद्दा यह है कि भारत सरकार अभी भी मानती है कि इसे चीनी कंपनी चला रही है, जिसके चलते Krafton इन मुद्दों को सुलझाने की पूरी कोशिश कर रहा है। आपको बता दें कि साल 2020 में PUBG मोबाइल पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद BGMI Game को वर्ष 2021 जून में भारतीय बाजार में पेश किया गया था। लेकिन यह भी ज्यादा दिन नहीं चला और 28 जुलाई, 2022 को गूगल प्ले स्टोर और ऐपल के ऐप स्टोर से हटा दिया गया था, तब से लेकर अब तक गेम की वापसी को लेकर आए दिन बातें होती रहती हैं।

यह भी पढ़ेंः PUBG Mobile Aftermath Mode : पबजी मोबाइल में आ रहा ऑफ्टरमैथ मोड, जानें इसकी डिटेल

BGMI November 2022 update
BGMI update

Krafton ने पहले भी दिया है बयान

साउथ कोरिया के एंबेसडर के बयान के अलावा, गेम की वापसी को लेकर Krafton की ओर से कई बयान सामने आ चुके हैं। ताजा अपडेट की बात करें, तो Krafton India के सीईओ Sean Hyunil Sohn ने भी एक बयान जारी किया था। उन्होंने अपने इस बयान में esports और गेमिंग के विकास में मदद करने की कंपनी की इच्छा को जाहिर किया था। उन्होंने यह भी कहा था कि Krafton हमेशा यूजर्स के डेटा की सुरक्षा और गोपनीयता की चिंता करता है। कंपनी ने भारत सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन किया है और भविष्य में भी करती रहेगी।

आखिर में आपको बताते चलें कि Krafton के ‘2022 Q2 results’ कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान भी कंपनी के सीईओ Bae Dong-geun ने BGMI की वापसी को लेकर बात कही थी। उन्होंने कहा था कि हम BGMI गेम को वर्चुअल स्टोरफ्रंट पर वापस लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने भारत के सीईओ Sean का समर्थन करते हुए यह भी कहा था कि Krafton ने हमेशा भारत सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन और सम्मान किया है। आगे उन्होंने यह भी बताया की कंपनी कठोर डेटा सुरक्षा मानकों और निगरानी को सुनिश्चित करती है।

वहीं, अगर Krafton के 2022 Q3 अपडेट की बात करें, जिसमें दक्षिण कोरिया कंपनी ने कहा था कि अभी भी मामले को सुलझाने की पूरी कोशिश की जा रही है। हालांकि इस बीच हम भारतीय गेमिंग बाजार में निवेश करते रहेंगे। इस तरह की खबरें और बयान BGMI लवर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि अगर इस गेम की वापसी होती है तो गेमर्स के लिए यह तोहफे से कम नहीं होगा।

यह भी पढ़ेंः Free Fire December Elite Pass: फ्री में मिलेगा सीजन 55 एलीट पास, जानें डिटेल

Web Stories