Free Fire vs Sigma Free Fire: फ्री फायर और सिग्मा फ्री फायर गेम में क्या है बड़ा अंतर, क्यों फेमस हो रहा ये गेम

Free Fire vs Sigma Free Fire: दोनों ही गेम में एक तरह का गेम प्ले मोड, मैप और कई अन्य ऑप्शन देखने को मिलते हैं, फिर भी इन दोनों गेम्स में बड़ा अंतर है। आइए, इस बारे में डिटेल जानते हैं...

51879

बाजार में इन दिनों Sigma गेम खेलने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। दरअसल पहले से Free Fire गेम ने गेमर्स की तरफ ध्यान खींचा हुआ था। इसी बीच नया सिग्मा गेम भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। खास बात यह है कि गेम में मिलने वाले BR shooter को लेकर कुछ यूटूबर और पब्लिशर्स ने अच्छी प्रतिक्रिया दी है। जिसका कारण यह है कि इसका BR shooter कम रैम वाले फोंस पर भी अच्छी तरह काम करता है। हालांकि आपको बता दें कि सिग्मा और फ्री फायर दोनों ही अलग कंपनियों द्वारा बनाए गए हैं, सूत्रों के मुताबिक Studio Arm Private Limited ने सिगमा बैटल रॉयल गेम की पेशकश की है, जिसके फीचर्स भी Garena free Fire गेम की तरह है। दोनों ही गेम में एक तरह का गेम प्ले मोड, मैप और कई अन्य ऑप्शन देखने को मिलते हैं, फिर भी इन दोनों गेम्स में बड़ा अंतर है। आइए, इस बारे में डिटेल जानते हैं।

फ्री फायर और सिग्मा गेम में क्या है बड़ा अंतर

फ्री फायर और सिग्मा गेम में खास अंतर डाउनलोड साइज का भी है। जहां सिग्मा का साइज फ्री फायर के मुकाबले छोटा है, जिसे पहले मात्र 280 एमबी में डाउनलोड किया जा सकता था। जबकि बाद में 1.5 जीबी से ज्यादा स्पेस लगता है।

गरेना गेम के डाउनलोड साइज 500-550 एमबी के बीच है, जबकि इन-गेम डाउनलोड 1 जीबी से ज्यादा है। जिसके चलते सिग्मा लो एंड स्मार्ट डिवाइस में भी सही तरह से वर्क करता है। वहीं, 2 जीबी रैम स्मार्टफोन उपयोग करने वाले गरेना BR shooter में मुश्किल का सामना करते हैं।

गूगल प्ले स्टोर पर नहीं है Sigma

बता दें कि सिग्मा गेम पहले प्ले स्टोर में अर्ली एक्सेस के जरिए उपलब्ध था। इसके साथ ही इसे 500K से ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड भी किया था। जिसके बाद Google ने डेवलपर प्रोग्राम पॉलिसी का पालन नहीं करने के कारण इसे Play Store से हटा दिया था।

अगर गरेना एफएफ और एफएफ मैक्स की बात करें तो इसे प्ले स्टोर से एक अरब से ज्यादा इंस्टॉल किया गया है। इसके साथ ही गरेना गेम में हमेशा नए अपडेट देखने को मिलते हैं। जबकि सिग्मा को Google Play प्रमाणीकरण की अनुपस्थिति के कारण अपडेट नहीं मिल पाते।

सिग्मा ग्राफिक्स का अंतर

ग्राफिक्स और गेम फिजिक्स की बात करें तो गरेना फ्री फायर में ज्यादा अच्छा अनुभव नहीं मिलता है। क्योंकि प्ले स्टोर पर बेहतर विकल्प मिल जाता है। हालांकि, एफएफ के ग्राफिक्स के मुकाबले सिग्मा में ज्यादा कार्टूनिस्ट और अन-रियल ग्राफिक्स मिलता है। जो गेमर्स को ज्यादा पसंद नहीं आता है। वहीं, ग्राफिक्स के अलावा, इन-गेम यूआई और सिग्मा के अन्य कई फीचर्स फ्री फायर की तरह ही हैं। 

Web Stories