Asia Cup 2022 Live Streaming : कैसे और कहां देखें Asia Cup के लाइव क्रिकेट मैच, जानें पूरी डिटेल

दूरदर्शन ने घोषणा की कि DD Sports और DD FreeDish पर एशिया कप मैचों की लाइव कवरेज करेंगे।

37108

Asia Cup 2022 Live Streaming : एशिया कप का 15वां एडिशन संयुक्त अरब अमीरात में 27 अगस्त से शुरू हो रहा है। एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के कार्यक्रम के अनुसार पहला मैच 27 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम दुबई में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस मैच के बाद 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच इस कप का पहला क्रिकेट मैच होगा। टूर्नामेंट का फाइनल 11 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेला जाएगा। इसमें 6 टीमों के बीच कुल 13 मैच खेले जाएंगे।

Asia Cup 2022 Live Telecasting Channels

भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+हॉटस्टार टूर्नामेंट के सभी मैचों का प्रसारण और लाइव स्ट्रीम करेंगे। भारत और पाकिस्तान समेत एशिया कप 2022 के सभी मुकाबले Star Sports और Disney+Hotstar में देखे जा सकते हैं। बात करें भारत और पाकिस्तान के 28 अगस्त वाले मैच की तो इसका सीधा प्रसारण शाम छह बजे से शुरू होगा। इसके अलावा, एशिया कप 2022 की लाइव स्ट्रीमिंग इन चैनलों पर होगी।

  • भारत : स्टार स्पोर्ट्स, डिज्नी+हॉटस्टार
  • पाकिस्तान : पीटीवी स्पोर्ट्स, टेन स्पोर्ट्स
  • बांग्लादेश : गाजी टीवी (जीटीवी)
  • ऑस्ट्रेलिया : फॉक्स स्पोर्ट्स
  • न्यूजीलैंड : स्काई स्पोर्ट्स
  • दक्षिण अफ्रीका : सुपरस्पोर्ट नेटवर्क
  • यूएसए : विलो टीवी
  • यूके : स्काई स्पोर्ट्स
  • अफगानिस्तान : एरियाना टीवी
Asia Cup 2022 Live Telecasting Channels

कैसे देखें फ्री में

एशिया कप में एशिया महाद्वीप के देश हिस्सा लेते हैं। इस बार छह टीमें इस मुकाबले में खेल रही है, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान की टीम शामिल है। वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम शामिल है। एशिया कप के सभी मैच ऑनलाइन डिज्नी प्लस हॉटस्टार में देखे जा सकते हैं। आज टेलीकॉम कंपनियां अपने प्लान के साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री में दे रहे हैं।

अगर आप फ्री में एशिया कप के मैच देखने चाहते हैं तो डिज्नी प्लस हॉट स्टार (Disney+ Hotstar) वाले प्लान का रिचार्ज कर सकते हैं। डिज्नी+ हॉटस्टार सुपर का एक वर्ष का प्लान 899 रुपये में और डिज्नी+ हॉटस्टार प्रीमियम प्लान 1499 रुपये प्रति वर्ष की दर से उपलब्ध है। इन सब्सक्रिप्शन को डिजिटल भुगतान यानी कि क्रेडिट/डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग की सहायता से सीधे डिज्नी+हॉटस्टार वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन को Jio और Airtel प्रीपेड प्लान्स के साथ खरीदा जा सकता है।

DD Sports पर देख पाएंगे LIVE ब्रॉडकास्ट

वैसे, तो एशिया कप 2022 का मैच 27 अगस्त से अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच शुरू हो रहा है, लेकिन भारतीय प्रशंसकों के लिए टूर्नामेंट 28 अगस्त को दूसरे गेम से शुरू होगा, जब मेन इन ब्लू पाकिस्तान से खेलेगा। दूरदर्शन ने घोषणा की कि DD Sports और DD FreeDish पर एशिया कप मैचों की लाइव कवरेज करेंगे। वेस्टइंडीज के पूरे भारत दौरे को अपने मंच पर प्रसारित करने के बाद डीडी एक बार फिर एशिया कप 2022 का सीधा प्रसारण करेगा।

Asia Cup 2022 Schedule

DateMatchVenueTime IST
Aug 27Sri Lanka vs AfghanistanDubai7:30 PM
Aug 28India vs PakistanDubai7:30 PM
Aug 30Bangladesh vs AfghanistanSharjah7:30 PM
Aug 31India vs QualifierDubai7:30 PM
Sep 1Sri Lanka vs BangladeshDubai7:30 PM
Sep 2Pakistan vs QualifierSharjah7:30 PM
Sep 3B1 vs B2Sharjah7:30 PM
Sep 4A1 vs A2Dubai7:30 PM
Sep 6A1 vs B1Dubai7:30 PM
Sep 7A2 vs B2Dubai7:30 PM
Sep 8A1 vs B2Dubai7:30 PM
Sep 9B1 vs A2Dubai7:30 PM
Sep 11FinalDubai7:30 PM

Web Stories