PUBG Mobile में आ रहा नया 2.5 अपडेट, यहां जानें इसकी पूरी डिटेल

PUBG Mobile गेमर्स के लिए हमेशा से Level Infinite कंपनी कुछ नया लेकर आती है। कुछ समय पहले देखा गया था कि कंपनी ने 2.4 अपडेट के साथ गेमर्स को बेहद नया अनुभव दिया था। वहीं अब नया PUBG Mobile 2.5 Update आने को तैयार है।

Highlights

  • Level Infinite कंपनी देगी 2.5 Update
  • ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हो रही 2.5 Update की चर्चा
  • अपडेट में आएगा एक नया क्रिएटिव मोड 

58335

PUBG Mobile गेमर्स के लिए हमेशा से Level Infinite कंपनी कुछ नया लेकर आती है। कुछ समय पहले देखा गया था कि कंपनी ने 2.4 अपडेट के साथ गेमर्स को बेहद नया अनुभव दिया था। इस अपडेट के दौरान Martial मोड और कुछ शानदार नए फीचर्स को जोड़ा गया था। यही नहीं गेम में PUBG Mobile Metro Royale Map Misty Port भी लाया गया था। इस बेहतरीन अपडेट के बाद सामने आया है कि कंपनी नया 2.5 अपडेट भी लेकर आने वाली है। इसे लेकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर काफी चर्चा चल रही है। बताया गया है कि इस नए अपडेट में एक नया मोड जुड़ने वाला है। आइए, आगे आपको 2.5 अपडेट की पूरी डिटेल बताते हैं।

यह भी पढ़ेंः PUBG Mobile 2.4.5 Beta : एंड्रॉयड डिवाइस पर ऐसे डाउनलोड और इंस्टॉल करें लेटेस्ट बीटा वर्जन

PUBG Mobile 2.5 Update डिटेल्स

PUBG Mobile 2.5 Update के ताजा लीक के मुताबिक गेम में एक नया क्रिएटिव मोड आएगा। जिसकी मदद से गेमर्स को और भी बढ़िया एक्सपीरियंस मिलेगा। खास यह भी होगा कि नए मोड की मदद से प्लेयर्स अपना मैप खुद ही डिजाइन कर सकेंगे। इसके लिए प्लेयर्स को बैटल रॉयल और TDM map के बीच में चुनाव करना होगा। इसमें यूजर्स किसी भी जगह से रीलोकेट कर सकेंगे।यानी की बिल्डिंग या किसी गाड़ी से इधर-उधर होना आसान हो जाएगा। इसके साथ ही प्लेयर्स अपने मैप को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं, जिसकी मदद से अपने द्वारा बनाए गए मैप पर खेलने में आसानी होगी।

PUBG Mobile 2.4 Update

PUBG Mobile 2.4 Update

आखिर में आपको 2.4 अपडेट के नए मिस्टी मैप के बारे में बताते चलें बताते चलें कि यह बेसिक मोड और एडवांस मोड में अवेलेबल है। इस मैप का साइज 1.8×1.2 km का है। जिसकी मदद से गेमर्स और भी शानदार बैटल का अनुभव करते हैं। वहीं, फास्ट मूवमेंट के लिए  Ziplines, Stairs और कुछ अन्य तकनीक को जोड़ा गया है। यही नहीं डयनमिक इवेंट्स की मदद से PVE एक्सपीरियंस होता है। एक खास बात यह भी है कि जब आप किसी बड़े खिलाड़ी को हराते हैं यानी कि बॉस को हराते हैं तो आपको नए इक्विपमेंट जीतने का मौका मिलता है।

Web Stories