
गेम लवर्स के लिए PUBG Mobile नया 2.3 अपडेट कई नयी फीचर्स के साथ आया है। गेम के अपडेट को प्लेयर्स गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, गेम के पब्लिशर Level Infinite ने पबजी मोबाइल में एक नया करैक्टर पेश किया है। जिसे Laith नाम से जोड़ा गया है। खास बात यह है कि इस करैक्टर की एंट्री Team Ace में हुई है। आइए, आगे आपको नए Warfare Elite-Laith Character के बारे में विस्तार से बताते हैं।
PUBG Mobile Laith Character
जानकारी के लिए बता दें कि PUBG Mobile के नए अपडेट के साथ गेम में नया करैक्टर जोड़ दिया गया है। जिसकी वजह से गेम खेलने का नया अनुभव मिलने वाला है। गेमर्स इस नए करैक्टर को इन-गेम कैरेक्टर्स स्टोर से खरीद सकते हैं। इसके साथ ही खेल में एक नया कैरेक्टर वाउचर इवेंट भी लाया जाएगा। जहां सभी गेमर्स अपनी पसंद के अनुसार फ्री में करैक्टर चुनने के लिए वाउचर हासिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः Free Fire OB38 Update : जानें फ्री फायर OB38 अपडेट की रिलीज डेट के बारे में जानें सबकुछ
खेल की सुरक्षा है जरूरी
बताते चलें कि Level Infinite कंपनी फिलहाल खेल की सुरक्षा में लगी हुई है। दरअसल गेमर्स की काफी शिकायतों के बाद, डेवलपर ने यह कार्रवाई करने का फैसला किया है। यदि आगे सिस्टम को पता चलता है कि गेमर्स किसी प्रकार की गलत गतिविधि कर रहे हैं तो डिवाइस को स्थायी रूप से बैन कर दिया जाएगा।
इसे लेकर कंपनी ने डिवाइस बैन फीचर भी पेश किया है। जो हैकर्स को उस डिवाइस पर कोई नया गेम अकाउंट बनाने की अनुमति नहीं देता। बताया गया है कि डेवलपर्स ने हमेशा से सही खेल और कॉम्पिटिशन बनाए रखा है। कंपनी ने गेमर्स से भी रिक्वेस्ट की है कि वे भी सही तरह से खेलें ताकि सभी लोग इसका लुफ्त उठा पाएं।
यह भी पढ़ेंः Free Fire MAX Download apk 50 MB: यहां जानें फ्री फायर मैक्स की Apk फाइल डाउनलोड करने का तरीका