
नए PUBG Mobile Lite 0.24.0 अपडेट को पहले ही ग्लोबल सर्वर पर लॉन्च किया जा चुका है। यानी गेमर्स Google Play Store से अपडेट इंस्टॉल कर सकते हैं। वहीं, जो गेमर्स Google Play से गेम को डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं। वे गेम को अन्य Apk लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं। आइए, आगे आपको डाउनलोड लिंक और इनस्टॉल करने का पूरा तरीका बताते हैं।
PUBG Mobile Lite Download
PUBG Mobile Lite को दुनिया भर के गेमर्स के लिए पबजी मोबाइल के लाइट वर्जन के रूप में पेश किया गया था, जिसमें कम हार्डवेयर की जरूरत पड़ती है। यानी गेम लगभग 600 एमबी स्टोरेज स्पेस पर चल जाता है। इसके साथ ही गेम को 1 जीबी रैम पर भी चलाया जा सकता है। हालाँकि, गेम में अनरियल इंजन 4 का उपयोग किया जाता है। जिससे गेम थोड़ा अलग लगता है। यह भी कहा जा सकता है कि खेलने पर यूजर्स को बैटल-रॉयल गेम का कुछ अलग लेकिन अच्छा अनुभव होता है। अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे PUBG Mobile Lite के लेटेस्ट APK डाउनलोड लिंक के बारे में बताया गया है।
यह भी पढ़ेंः PUBG Mobile global 2.3 Apk : कैसे डाउनलोड करें पबजी मोबाइल 2.3 ग्लोबल एपीके लिंक, जानें यहां

पबजी मोबाइल लाइट 0.24.0 अपडेट का एपीके और ओबीबी फाइल आप कैसे डाउनलोड कर सकते हैं। तो यहां हमने पबजी मोबाइल लाइट डाउनलोड करने के लिए नीचे कुछ खास स्टेप्स बताए हैं। वहीं, अगर आप किसी समस्या का सामना नहीं कर रहे हैं, तो इसे Google Play Store, एप्पल के App Store से डाउनलोड किया जा सकता है।
- सबसे पहले गेमर्स को इस लिंक पर जाकर पबजी मोबाइल लाइट 0.24.0 वर्जन डाउनलोड करना होगा।
- लिंक से गेम को पूरी तरह से डाउनलोड करने के बाद गेमर्स को इसे अपने डिवाइस पर इंस्टॉल करना होगा।
- इसके बाद गेमर्स को ओबीबी फाइल को Cut करने के बाद इसे अपने फोन के इंटरनल एंड्रॉइड फाइल में पेस्ट करना होगा। यह ध्यान रखना होगा कि 0.24.0 अपडेट फाइल लगभग 757.18 एमबी की है।
एक खास बात आपको यह भी बता दें कि भारत में खेल रहे गेमर्स को गेम डाउनलोड करने और खेलने के लिए VPN का उपयोग करना होगा। जिसका कारण यह है कि पबजी मोबाइल लाइट को भारत में बैन कर दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः BGMI 2.4 अपडेट का क्या है सच, इस पोस्ट में जानें पूरी डिटेल