Sigma Battle Royale Download link : क्यों वायरल हो रहा है यह गेम, जानें डाउनलोड करने का तरीका

सिग्मा बैटल रॉयल गेम लॉन्च होने के बाद तेजी से वायरल हुआ था। इसे लॉन्च किए जाने के 48 घंटों के भीतर ही 5 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया गया था। इसमें भी गरेना फ्री फायर (Garena Free Fire) गेम की तरह ही कई सारे फीचर्स मिलते हैं, जिसकी वजह से भी गेम तेजी से पॉपुलर हुआ है।

Highlights

  • Sigma Battle Royale का उपयोग एंट्री लेवल डिवाइस पर भी किया जा सकता है
  • गेम के अधिकतर फीचर फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स से काफी मिलते जुलते हैं
  • Sigma Battle Royale गेम का साइज केवल 280 MB है
49397

Sigma Battle Royale Download link : सिग्मा बैटल रॉयल (Sigma Battle Royale) इन दिनों काफी चर्चा में है। इस गेम का उपयोग एंट्री लेवल डिवाइस पर भी किया जा सकता है, इसलिए गेम को भारतीय गेमिंग कम्युनिटी में भी काफी पसंद किया जा रहा है। इस गेम की खास बात यह भी है कि इसके फीचर्स फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स से काफी मिलते जुलते हैं। इसके ग्राफिक्स और फीचर्स आकर्षित करने वाले हैं। इस गेम को सिंगापुर के स्टूडियो आर्म प्राइवेट लिमिटेड ने बनाया है। हालांकि इंटरनेट पर मौजदू गेम से कभी लिंक असली नहीं है। इसलिए अननॉन सोर्स से गेम को डाउनलोड करना आपके डिवाइस के लिए खतरनाक हो सकता है।

Sigma Free Fire Lite

Sigma Battle Royale हुआ था वायरल

सिग्मा बैटल रॉयल गेम लॉन्च होने के बाद तेजी से वायरल हुआ था। इसे लॉन्च किए जाने के 48 घंटों के भीतर ही 5 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया गया था। इसमें भी गरेना फ्री फायर (Garena Free Fire) गेम की तरह ही कई सारे फीचर्स मिलते हैं, जिसकी वजह से भी गेम तेजी से पॉपुलर हुआ है। खासबात यह है कि इस लाइट वर्जन गेम को एंट्री लेवल स्मार्टफोन पर भी खेला जा सकता है। गेम का साइज केवल 280 MB है। Sigma Battle Royale apk को डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगाः

  • सबसे पहले आपको इस गेम को डाउनलोड करने के लिए https://sigma-free-fire-lite.en.softonic.com/android लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • सिग्मा बैटल रॉयल का एपीके वर्जन डाउनलोड करने के लिए गेमर्स को बस नीचे दिए गए ‘DOWNLOAD’ बटन पर टैप करना होगा।
  • सिग्मा बैटल रॉयल के एपीके वर्जन को सफलतापूर्वक डाउनलोड करने के बाद गेमर्स डिवाइस पर एपीके फाइल इंस्टॉल कर सकते हैं और गेम को एक्सप्लोर करना शुरू कर सकते हैं।

सिग्मा फ्री फायर लाइट (Sigma Free Fire Lite) गेम फिलहाल Google Play Store पर उपलब्ध नहीं है। मगर इस बैटल रॉयल की एपीके फाइल अभी भी कई वेबसाइट के माध्यम से इंटरनेट पर उपलब्ध है। जहां से आप इसे डाउनलोड कर गेम को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः PUBG Mobile Aftermath Mode : पबजी मोबाइल में आ रहा ऑफ्टरमैथ मोड, जानें इसकी डिटेल

Sigma Free Fire Lite

SIGMA Battle Royale

सिग्मा बैटल रॉयल (Sigma Free Fire Lite) का बीटा वर्जन भारत, सिंगापुर, संयुक्त राज्य अमेरिका, न्यूजीलैंड, लंदन, बांग्लादेश, दुबई, यूनाइटेड किंगडम और ऑस्ट्रेलिया में जारी किया गया था। स्टूडियो आर्म प्राइवेट लिमिटेड ने हैवी ट्रैफिक के कारण यूजर्स के लिए अपनी बीटा ओपनिंग सुविधाओं को बंद कर दिया था। सिग्मा बैटल रॉयल को सिंगापुर स्थित आईटी कंपनी स्टूडियो आर्म प्राइवेट लिमिटेड ने डेवलप कर दिया है। इसे 8 नवंबर, 2021 को लॉन्च किया गया था। स्टूडियो एंड्रॉयड यूजर्स के लिए मोबाइल गेम और एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर जारी किया है।

यह भी पढ़ेंः PUBG Mobile Aftermath Mode : पबजी मोबाइल में आ रहा ऑफ्टरमैथ मोड, जानें इसकी डिटेल

Web Stories