स्मार्टफोन चार्जिंग के दौरान बड़ा हादसा, 14 साल के बच्चे ने गंवाई जान, जानें कैसे बचें इन हादसों से…

बताया जा रहा है कि यह घटना उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुई है। जहां आईफोन चार्जिंग के दौरान करंट लगने से 14 साल के सत्यम शर्मा की मौत हुई है।

Highlights

  • स्मार्टफोन के चार्जर के चलते एक मासूम की गई जान
  • उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुई है घटना 
  • उसकी स्मार्ट वॉच पर भी इसका रिएक्शन नजर आया

65914

तकनीक आजकल काफी आगे बढ़ गई है लेकिन इसके चलते कई बुरे हादसे भी रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बार फिर स्मार्टफोन के चार्जर के चलते एक मासूम की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि यह घटना उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुई है। जहां आईफोन चार्जिंग के दौरान करंट लगने से 14 साल के सत्यम शर्मा की मौत हुई है। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक सत्यम का आईफोन चार्जिंग पर लगा हुआ था।  इस दौरान उसने कॉल रिसीव किया और अचानक करंट लगने से वह जमीन पर गिर गया। आइए, आगे आपको पूरे मामले की डिटेल बताते हैं।

कैसे हुआ हादसा

रिपोर्ट में सामने आया है कि 14 साल के बच्चे की चार्जर से करंट लगने की मौत का मामला सोमवार का है। सोमवार के दिन सत्यम अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। इसी बीच फोन की घंटी सुनाई देते ही जब सत्यम ने कॉल रिसीव कर फोन को चार्जिंग से हटाने की कोशिश की, तो उसे करंट का बड़ा झटका लग गया।यह भी पढ़ेंः FASTag Account का बैलेंस कैसे करें चेक, ये हैं 3 आसान तरीके…

स्मार्ट वॉच पर भी हुआ असर

इस मामले को लेकर सत्यम के दोस्तों का कहना है कि जैसे ही सत्यम ने फोन को चार्जिंग से हटाया तो उसकी स्मार्ट वॉच पर भी इसका रिएक्शन नजर आया था। वह जमीन पर गिर गया था और उसका पूरा शरीर काला पड़ चुका था। वहीं, उम्मीद जताई जा रही है कि करंट लगने के तुरंत बाद ही सत्यम की जान चली गई थी।

सेकंड हैंड आईफोन ने ले ली जान

आखिर में आपको बताते चलें कि सत्यम को करंट लगने के बाद उसके परिजनों से बात की गई जिसमें पता चला है कि सत्यम को गैजेट्स रखने का बड़ा शौक था और उसने कुछ दिन पहले ही सेकंड हैंड आईफोन खरीदा था। अब देखना यह है की आगे स्मार्टफोन कंपनी और अन्य अधिकारी घटना पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।

इन हादसों से कैसे बचें

  • हमेशा फुल चार्ज साइकिल (0-100 प्रतिशत) और ओवरनाइट चार्जिंग से बचें। बार बार चार्ज करने से अच्छा है नियम से चार्ज करें।
  • 80 या 90 प्रतिशत पर चार्ज खत्म करना बैटरी के लिए पूरी तरह से फुल होने की तुलना में बेहतर होता है।
  • फास्ट चार्जिंग तकनीकों का उपयोग फोन हीटिंग के दौरान ना करें।
  • हीट बैटरी किलर होती है। चार्ज करते समय अपने फोन को कवर न करें और इसे गर्म जगहों से दूर रखें।
  • हीट से बचने के लिए चार्ज करते समय गेम न खेलें, वीडियो स्ट्रीम या अन्य कोई ऑपरेशन न करें।

नोट: अगर आप भी ऐसी घटनाओं से वाकई बचना चाहते हैं तो हम आपसे विनती करना चाहते हैं कि सुरक्षा के लिहाज से फोन को चार्जिंग के दौरान कभी भी इस्तेमाल ना करें।

Web Stories