
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी(Maruti Suzuki) अपनी नई हैचबैक कार सेलेरियो Celerio को कल (10 Nov) को लॉन्च करने जा रही है। भारत में इस कार का काफी इंतजार किया जा रहा है। मारुति सुजुकी ने नई सेलेरियो की बुकिंग पिछले हफ्ते शुरू कर दी हैं, और इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या मारुति सुजुकी डीलरशिप के जरिये 11,000 रुपये की टोकन राशि में बुक किया जा सकता है। आइये आपको बताते हैं इस कार से जुड़ी खास जानकारी।
माइलेज पर लगेगा दाव
कंपनी का दावा है कि नई सेलेरियो सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार साबित होगी। सोर्स के मुताबिक नई सेलेरियो एक लीटर पेट्रोल में 26 किलोमीटर की माइलेज देगी। जिससे यह देश की सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट कार बन जाएगी। यानी माइलेज के मामले में इस कार का कोई मुकाबला नहीं होगा।माना जा रहा है कि नई सेलेरियो की कीमत 4.50 लाख रुपये से ज्यादा रहने की संभावना है, इस कार का सीधा मुकाबला हुंडई सैंट्रो और टाटा टियागो जैसी कारों से होगा।
फीचर्स और डिजाइन
नई सेलेरियो का डिजाइन इस बार काफी नई कहानी लेकर आ रहा है। प्रोमो में इसके डिजाइन की झलक देखने को मिलती है, यह पूरी तरह से नई है और नए प्लेटफ़ॉर्म पर बेस्ड है। रिपोर्ट के मुताबिक नई सेलेरियो में मारुति का स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
एक दम नया इंजन मिलेगा
मारुति सुजुकी के मुताबिक नई सेलेरियो में नेक्स्ट जेनरेशन के k-सीरीज डुअल-जेट, डुअल VVT इंजन मिलेगा। इतना ही नहीं इसमें माइलेज बढ़ाने के लिए आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर दिया गया है। सोर्स के मुताबिम इसमें 1.0 लीटर का 3 सिलिंडर K10B पेट्रोल इंजन मिलेगा, जोकि 68PS की पावर और 90Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है, माना जा रहा है कि नई सेलेरियो सिटी और हाइवे पर बेहतर प्रदर्शन करेगी। यह कार 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स के साथ आएगी ।
फीचर्स की लंबी लिस्ट
सेफ्टी के लिए इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, एयरबैग्स, डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. इसके अलावा कार में 7.0 इंच का स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा, जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करेगा। साथ ही कार के डैशबोर्ड, स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल को भी अपडेट किया जाएगा, इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ सिस्टम, स्टेयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, सीट हाइट एडजस्ट सीट, पावर विंडो और मैन्युअल AC जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
अब देखना होगा मारुति सुजुकी इस कार को किस कीमत में लेकर आती है और क्या वाकई इसकी माइलेज 26kmpl होगी ? इन सब सवालों का जवाब आपको कल हम अपनी लॉन्च रिपोर्ट में जरूर देंगे, साथ ही इसका टेस्ट ड्राइव रिव्यू भी आपके लिए लेकर आयेंगे, और आपको बताएंगे कि इस कार खरीदना चाहिए या नहीं , तब तक आप माय स्मार्ट प्राइस से जुड़े रहें।