
खबर आ रही है कि TVS मोटर अपनी नई बाइक पर तेजी से काम कर रही है, कंपनी Fiero 125 बाइक को भारत में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने पिछले साल Fiero 125 के लिए ट्रेडमार्क भी फाइल किया था। जिसके बाद इस बाइक को लेकर बाजार काफी गर्म हो गया था, शायद आपको याद ही होगा कि इस नाम से पहले भी कंपनी ने बाइक लॉन्च की थी जिसे बाद में बंद कर दिया है, लेकिन अब कंपनी Fiero 125 नाम से बाइक लाने की पूरी तैयारी में है जोकि एक दम नए अवतार में।
आपको बता दें कि भारत में 125cc बाइक का बाजार काफी बड़ा है, जो लोग ज्यादा पावर, स्टाइल और माइलेज की चाहत रखते है ऐसे लोगों को यह सेगमेंट लुभाता है। इस सेगमेंट में इस समय बजाज ऑटो, होंडा टूव्हीलर्स और हीरो मोटोकॉर्प जैसी कम्पनियां प्रमुख हैं। लेकिन इस सेगमेंट को और बड़ा करने के लिए आ रही है देश की बड़ी टू-व्हीलर कंपनी TVS Motor, सोर्स के मुताबिक कंपनी इस साल के अंत तक नई Fiero 125 को पेश कर सकती है।

इंजन की बात करें तो सोर्स के मुताबिक नई Fiero 125 में 125cc का फ्यूल इंजेक्टेड, एयर कूल्ड इंजन मिलेगा, जोकि करीब 12bhp की पावर देगा, इसके अलावा यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। सेफ्टी के लिए यह बाइक ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक ऑप्शन में आ सकती है। माइलेज का खास ध्यान इस बाइक में देखने को मिल सकता है। लेकिन कंपनी की तरफ से इस बाइक को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है।
इनसे होगा मुकाबला
Honda SP125
TVS की नई 125cc बाइक का मुकाबला, होंडा SP125 से होगा। इस बाइक में सबसे ज्यादा फीचर्स देखने को मिलते हैं। इंजन की बात करें तो बाइक में BS6, 124 cc, 4-स्ट्रॉक SI इंजन दिया है, जोकि फ्यूल इंजेक्शन (Fi) टेक्नोलॉजी से लैस है। यह इंजन 10.72 bhp की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कीमत की बात करें तो SP125 के ड्रम वर्जन की कीमत 76,074 रुपये रखी है जबकि इसके SP125 डिस्क ब्रेक वर्जन की कीमत 80,369 रुपये है। बाइक का वजन 117kg(ड्रम ब्रेक) है जबकि डिस्क ब्रेक के साथ 118 kg कर्ब वजन है। इस बाइक में फुली डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है, जिसमें एवरेज फ्यूल एफिशियंसी और गियर पॉजिशन इंडीकेटर जैसी कई जानकारियां मिलती हैं।
Hero Glamour 125
इसके अलावा TVS की नई 125cc बाइक का मुकाबला हीरो मोटोकॉर्प की Glamour 125 से भी होगा। डिजाइन से लेकर इसमें कई अच्छे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। नई Glamour में BS6 कंप्लाइंट वाला 125cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जोकि 10.73 bhp की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। पुराने मॉडल की तुलना में यह इंजन 19 फीसदी ज्यादा पावर देता है। साथ ही यह इंजन अब 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। 5 स्पीड गियर की वजह से अब बाइक ज्यादा स्मूथ राइड देती है और इसमें वाइब्रेशन की शिकायत होगी। बाइक का वजन 122 kg (Drum), 123 kg (Disc) है. इस बाइक की कीमत 71,900 रुपये से शुरू होती है।
Bajaj Pulsar 125 Neon
बजाज Pulsar 125 Neon से भी TVS की नई 125cc बाइक का आमना-सामना होगा। अपने सेगमेंट की सबसे भारी बाइक है बाइक का वजन (कर्ब वेट) 140 किलोग्राम है। यह बाइक दो वेरिएंट में उपलब्ध है। कीमत की बात करें तो Pulsar 125 Neon की कीमत 71,616 (एक्स-शो रूम) रुपये से शुरू होती है है। बाइक में BS6 कम्प्लायंट 124.4 cc का DTS-i इंजन लगा है जो 12 PS की पावर और 11 Nm का टॉर्क देता करता है। इसमें फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया हैं। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक में काउंटर-बैलेंसर भी है, जो इंजन को स्मूथ बनाता है। माइलेज की बाटी करे तो एक लीटर में यह बाइक 57.5 किलोमीटर की माइलेज देती है। इसके अलावा यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Pulsar 125 का डिजाइन स्पोर्टी है और आपको पसंद आ सकता है ।