
हाल ही में मारुति सुजुकी(Maruti Suzuki) ने अपनी फेसलिफ्ट बलेनो (Baleno) को भारत में लॉन्च किया है, जोकि कई नए फीचर्स और बदलावों के साथ आई है। और अब Toyota भी अपनी नई Glanza को लॉन्च करने जा रही है। आपको बता दें कि टोयोटा ग्लैंजा मारुति सुजुकी बलेनो का एक रीब्रांडेड वर्जन है। नई Toyota Glanza Facelift को भारत में 15 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है। आप इसे 11,000 रुपए में बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप कंपनी की वेबसाइट या टोयोटा डीलरशिप पर जा सकते हैं।
हाल ही में नई Glanza टेस्टिंग के दौरान भी स्पॉट की गई है। सेफ्टी के लिए इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और इसमें 6 एयरबैग दिए गए है। इसके अलावा इसमें Android Auto, Apple CarPlay और 40+ कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ नया 9.0-इंच Smartplay Pro+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा कार में हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए हैं। यह भी पढ़ें: Maruti Ciaz CNG भारत में हुई लॉन्च, मिलेगी 31km से ज्यादा की माइलेज
इंजन की बात करें तो नई Toyota Glanza में 1.2-लीटर का K-सीरीज का डुअल जेट, डुअल VVT पेट्रोल इंजन मिलेगा, यह इंजन 88.5 hp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT की सुविधा मिलेगी। कंपनी का दावा है कि Glanza की माइलेज 22 kmpl से ज्यादा है। नई Glanza पर 3 साल/100,000 किलोमीटर की वारंटी और 5 साल/220,000 किलोमीटर वारंटी ऑप्शन के साथ आएगी। नई टोयोटा ग्लैंजा मारुति सुजुकी बलेनो, होंडा जैज, हुंडई i20, टाटा अल्ट्रोज जैसी कार को टक्कर देगी। यह भी पढ़ें: मेड इन इंडिया Volkswagen Virtus से उठा पर्दा, बुकिंग भी शुरू
इस मौके पर TKM के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स एंड स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग, अतुल सूद ने कहा कि हमें नई Glanza की बुकिंग शुरू करते हुए ख़ुशी हो रही है। जो लोग एक नई अफोर्डेबल ऑप्शन की तलाश में हैं उनके लिए यह बेहतर ऑप्शन साबित होगी। पिछले कुछ वर्षों में टोयोटा ग्लैंजा पर भरोसा और विश्वास रखने के लिए हम अपने ग्राहकों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं।