Airtel ने फिर पेश किए Disney+ Hotstar वाले प्लान, फ्री कॉलिंग और भरपूर डाटा भी मिलेगा

इससे पहले डिज्नी प्लस हॉटस्टार वाले प्लान बंद करने के बाद Airtel के पास केवल दो प्लान मौजूद थे। जिसमें 3,359 रुपये और 499 रुपये वाला प्लान शामिल है। वहीं, फिलहाल कंपनी ने 399 और 839 रुपये वाले Airtel Prepaid Plan में भी हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन की पेशकश की है।

52749

टेलीकॉम कंपनी Airtel ने नवंबर के महीने में अपने कुछ ऐसे रिचार्ज प्लांस को बंद कर दिया था जिसमें Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिल रहा था। वहीं, अब यूजर्स के लिए Bharti Airtel कंपनी दो प्लान लेकर आई है। जिसमें यूजर्स को डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन, फ्री कॉलिंग, इंटरनेट डाटा सहित कई अन्य बेनिफिट्स मिलेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले डिज्नी प्लस हॉटस्टार वाले प्लान बंद करने के बाद कंपनी के पास केवल दो प्लान मौजूद थे। जिसमें 3,359 रुपये और 499 रुपये वाला प्लान शामिल है। वहीं, फिलहाल कंपनी ने 399 और 839 रुपये वाले Airtel Prepaid Plan में भी हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन की पेशकश की है। आइए, आगे आपको इन दोनों नए प्लांस के बारे में डिटेल बताते हैं।

Airtel 399 रुपये प्लान

अगर एयरटेल के 399 रुपये वाले प्लान की बात करें तो यह डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ आने वाला सबसे किफायती प्लान है। यूजर्स को प्लान में 149 रुपये वाला डिज्नी प्लस हॉटस्टार का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जाता है। इसके साथ ही 2.5 जीबी इंटरनेट डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा मिलती है। वहीं, प्लान की वैलिडिटी की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को पूरे 28 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है। इसके अलावा एयरटेल थैंक ऐप बेनिफिट भी प्लान की खासियत को बढ़ा देते हैं। जिसमें यूजर्स को विंक म्यूजिक, फ्री हेलो ट्यून, FASTag कैशबैक और Apollo 24|7 Circle की सुविधाएं मिल जाती हैं।

यह भी पढ़े:BSNL prepaid Plan: 300 रुपये की रेंज में 180 दिन चलेगा प्लान, फ्री कॉलिंग और डाटा भी मिलेगा

Airtel
Airtel

Airtel 839 रुपये प्लान

एयरटेल के एक और नए प्लान में डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। यह प्लान कंपनी ने 839 रुपये में पेश किया है। इस प्लान में यूजर्स को डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन 3 महीनों के लिए दिया जाता है। प्लान में 2GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा मिलती है। खास बात यह है कि यह प्लान काफी लंबी वैलिडिटी के साथ आता है। जिसमें यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में भी एयरटेल के अन्य बेनिफिट्स जैसे फ्री हेलो ट्यून, विंक म्यूजिक, Apollo 24|7 Circle सब्सक्रिप्शन और एयरटेल एक्सट्रीम ऐप का 84 दिनों का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

Bharti Airtel Broadband Plans

आखिर में आपको बताते चलें कि अब एयरटेल के पास Disney+ Hotstar वाले 4 प्लान मौजूद हैं। जिसमें 3,359, 839, 499 और 399 रुपये वाले प्लान शामिल है। वहीं, फिलहाल टेलीकॉम कंपनी Jio के पास Disney+ Hotstar वाला कोई भी प्लान मौजूद नहीं है

यह भी पढ़े:Jio का धमाका, 30 दिन वाले प्लान में मिलेगा 50GB डाटा

Web Stories