
भारतीय टेलीकॉम कंपनी Airtel अपने यूजर्स के लिए दो शानदार नए Prepaid Plans लेकर आई है। कंपनी ने अपने दो एयरटेल प्लांस में इंटरनेट डाटा के साथ सभी फीचर्स को फ्री में देने की पेशकश की है। खास बात यह है कि एयरटेल के नए प्रीपेड प्लांस को महीने भर की वैलिडिटी के साथ पेश किया गया है। अगर आप भी इन दिनों एयरटेल की सिम इस्तेमाल कर रहे हैं और पूरे महीने की वैलिडिटी के साथ सभी बेनिफिट्स फ्री में हासिल करना चाहते हैं, तो यह दोनों प्लान बेहतरीन साबित हो सकते हैं। आइए, आगे आपको Airtel के 2 नए प्लान, जिन्हें 489 और 509 रुपये में पेश किया गया है, उनकी डिटेल जानकारी देते हैं।
Airtel 489 Plan डिटेल
एयरटेल ने अपने 489 रुपये वाले प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए शानदार ऑफर दिया है। इस प्लान के तहत यूजर्स को 50 जीबी इंटरनेट डाटा की सुविधा बिना किसी लिमिट के दी जा रही है। यही नहीं यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की फ्री सुविधा और 300 एसएमएस प्रतिदिन दिए जाएंगे। वहीं, प्लान की वैलिडिटी की बात करें तो यूजर्स को इस प्लान में पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी।इसके अलावा प्लान में यूजर्स को विंक म्यूजिक, फ्री हेलो ट्यून्स, Apollo 24 by 7 Circle और FASTag कैशबैक जैसे कई फीचर्स की सुविधा भी दी जा रही है।
यह भी पढ़े:Airtel ने शुरू किए तीन नए Disney+ Hotstar वाले प्लान, डाटा, कॉलिंग और कई अन्य फीचर्स भी पाएं

Airtel 509 Plan डिटेल
एयरटेल के दूसरे प्लान की बात करें तो यह प्लान 509 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे 1 महीने की वैलिडिटी मिलती है यानी कि अगर महीने में 28 दिन है, तो 28, 30 दिन है तो 30 और अगर 31 दिन है तो 31 दिन की वैलिडिटी दी जाएगी। इसके साथ ही प्लान में यूजर्स को पूरे 60GB डाटा मिलता है। जिसे उपयोग करने के लिए कोई लिमिट नहीं है। आप इसे एक दिन या पूरे महीने तक उपयोग कर सकते हैं। कॉलिंग फीचर्स की बात करें तो यह प्लान भी अनलिमिटेड एसटीडी और लोकल कॉलिंग के साथ आता है, प्लान में 300 एसएमएस प्रतिदिन और विंक म्यूजिक, फ्री हेलो ट्यून्स, Apollo 24 by 7 Circle और FASTag कैशबैक जैसे सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलते हैं।

आखिर में आपको बताते चलें कि जहां कंपनियां 1GB, 2GB या फिर अन्य डाटा प्लान के साथ प्रतिदिन लिमिटेड इंटरनेट डाटा की सुविधा देती हैं। Airtel के यह दोनों प्लान बिना किसी झंझट के प्रतिदिन ज्यादा डाटा उपयोग करने का मौका दे रहे हैं। अगर आप भी ऐसे ही किसी प्लान की तलाश में थे, तो इन रिचार्ज को करने के लिए आप ऑनलाइन वेबसाइट या फिर अन्य किसी भी ऑनलाइन एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर Recharge कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:फ्री मिल रहा है 2GB इंटरनेट डाटा, Airtel के इन रिचार्ज पर डालें नजर