एयरटेल ने शुरू की नई फैमिली पोस्टपेड योजनाएं, फ्री में देख पाएं Amazon Prime और Disney+ Hotstar

नई फैमिली प्लान में एक प्लान में यूजर को 2-5 मोबाइल फोन कनेक्शन को बंडल करने की सुविधा मिलती है। Airtel ने छह महीने के लिए Amazon Prime सब्सक्रिप्शन और 1 साल के लिए Disney+ Hotstar बंडल किया है

Highlights

  1. एयरटेल ने 599 रुपये से शुरू होने वाले फैमिल पोस्टपेड योजनाएं शुरू की
  2. पोस्टपेड योजनाओं में यूजर्स को 105-320GB तक मासिक डाटा मिलेंगे
  3. ब्लैक फैमिली प्लान्स में डीटीएच सेवा को किया गया है बंडल
62567

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपने यूजर्स के लिए कई फैमिली पोस्टपेड योजनाएं शुरू की हैं। इन पोस्टपेड योजनाओं में यूजर्स को 105-320GB तक मासिक डाटा मिलेंगे। ये योजनाएं प्रीपेड यूजर्स को पोस्टपेड कनेक्शन पर स्विच करने के लिए आकर्षित कर सकती है। बता दें कि कंपनी की वेबसाइट पर अपलोड किए गए नए फैमिली प्लान 599 रुपये से 1,499 रुपये प्रति माह के दायरे में हैं,जबकि डीटीएच और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड सर्विस के साथ आने वाले ब्लैक फैमिली प्लान्स 799 रुपये से 2,299 रुपये प्रति माह के बीच हैं।

प्रीपेड यूजर्स को लुभाने की कोशिश

कंपनी के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि नई योजनाओं का उद्देश्य प्रीपेड यूजर्स को पोस्टपेड पर स्विच करने के लिए आकर्षित करना है, जिससे फैमिली के सदस्य एक योजना में बंडल की गई डाटा लिमिट, कॉल, एसएमएस आदि का बेहतर उपयोग कर सकेंगे। दिसंबर 2022 की तिमाही में कुल 33.2 करोड़ मोबाइल यूजर्स में से कंपनी के नेटवर्क पर 5.4 प्रतिशत पोस्टपेड यूजर्स थे। 31 दिसंबर, 2022 तक भारती एयरटेल का पोस्टपेड ग्राहक आधार साल-दर-साल आधार पर लगभग 8 प्रतिशत बढ़कर 18.9 मिलियन हो गया।
यह भी पढ़ेंः एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और जिओ के सस्ते 296 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में कौन है बेहतर, चेक करें डिटेल

airtel

Amazon Prime और Disney+ Hotstar फ्री

इन नई फैमिली प्लान में एक प्लान में यूजर को 2-5 मोबाइल फोन कनेक्शन को बंडल करने की सुविधा मिलती है। Airtel ने छह महीने के लिए Amazon Prime सब्सक्रिप्शन और 1 साल के लिए Disney+ Hotstar बंडल किया है, जबकि कंपनी अधिक कीमत वाली योजनाओं में नेटफ्लिक्स की पेशकश कर रहा है। एयरटेल अधिकारी के मुताबिक, आम तौर पर परिवार के भीतर प्रीपेड यूजर्स पूरे डाटा का उपयोग करने में असमर्थ होते हैं। ओटीटी सेवाओं की बंडलिंग से उन्हें अपने खर्चों को मैनेज करने में मदद मिलेगी।

वहीं एयरटेल ने ब्लैक फैमिली प्लान्स (Black Family Plans) में 799 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाले एंट्री-लेवल प्लान में डीटीएच सेवा को बंडल किया है, जबकि 998 रुपये के प्लान में ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ 2 मोबाइल पोस्टपेड कनेक्शन और 2299 रुपये के प्लान में कंपनी ने डीटीएच के साथ 4 पोस्टपेड कनेक्शन बंडल किए हैं।
 यह भी पढ़ेंः कैसे उठाएं एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस पर फ्री Airtel अनलिमिटेड 5G डाटा का लाभ

Web Stories