Jio को टक्कर देने Airtel ने लॉन्च किया 219 रुपये वाला सस्ता फाइबर ब्रॉडबैंड लाइट प्लान, जानें डिटेल

Airtel Xstream ब्रॉडबैंड लाइट प्लान को 219 रुपये प्रति माह की कीमत पर लॉन्च किया है। इसकी वैलिडिटी 12 महीने है। फिलहाल इस योजना को एक बार में ही खरीदना होगा। इसका मतलब है कि यूजर्स को एक बार में 12 महीने के लिए पेमेंट करना होगा।

66697

एयरटेल (Airtel) ने जिओ (jio) को टक्कर देने के लिए एक सस्ता फाइबर ब्रॉडबैंड लाइट प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 219 रुपये प्रति माह है। इस प्लान को ‘ब्रॉडबैंड लाइट’ कहा जाता है। बता दें कि यह टेलीकॉम कंपनी द्वारा अब तक लॉन्च किया गया सबसे सस्ता Airtel Xstream फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान भी है। हाल ही में जिओ ने भी 198 रुपये प्रति माह वाला फाइबर बैकअप ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया था। आइए जानते हैं एयरटेल और जिओ के सस्ते प्लान की पूरी डिटेल…

एयरटेल एक्सस्ट्रीम ब्रॉडबैंड लाइट प्लान

Airtel Xstream ब्रॉडबैंड लाइट प्लान को 219 रुपये प्रति माह की कीमत पर लॉन्च किया है। इसकी वैलिडिटी 12 महीने है। फिलहाल इस योजना को एक बार में ही खरीदना होगा। इसका मतलब है कि यूजर्स को एक बार में 12 महीने के लिए पेमेंट करना होगा। बता दें कि जीएसटी सहित आपको 3,101 रुपये रुपये का भुगतान करना होगा। Airtel Xstream ब्रॉडबैंड लाइट प्लान में यूजर्स को 10 Mbps की ब्रॉडबैंड स्पीड और मुफ्त में एक राउटर भी मिलता है। इसके अलावा, योजना में आपको कोई अतिरिक्त लाभ नहीं मिलता है। एयरटेल की यह योजना फिलहाल बिहार, यूपी ईस्ट और आंध्र प्रदेश समेत सिर्फ तीन सर्किल तक ही सीमित कर रही है।

हालांकि नया एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड लाइट प्लान अन्य मौजूदा प्लान की तुलना में सस्ता तो है, लेकिन इसमें कोई अतिरिक्त लाभ भी नहीं मिलता है। साथ ही, इसकी स्पीड भी काफी कम है। हालांकि कंपनी के पास कई अन्य बॉडब्रैंड योजनाएं भी हैं।

499 रुपये वाला बेसिक ब्रॉडबैंड प्लानः एयरटेल के पास 499 रुपये वाला बेसिक बॉडबैंड प्लान भी मौजूद हैं। इसमें 40 एमबीपीएस स्पीड, अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉल, अपोलो 24/7, फास्टैग और विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
799 रुपये वाला स्टैंडर्ड ब्रॉडबैंड प्लानः एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर स्टैंडर्ड प्लान की कीमत 799 रुपये प्रतिमाह है। इस प्लान में यूजर्स को 100 एमबीपीएस तक की स्पीड मिलती है। इसके साथ एक्सस्ट्रीम प्रीमियम पैक की सदस्यता भी मिलता है।
999 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लानः अगर कंटेंट से भरपूर प्लान की तलाश में हैं, तो 999 रुपये प्रति माह वाले ब्रॉडबैंड प्लान के साथ भी जा सकते हैं। इस प्लान में यूजर्स को 200 एमबीपीएस तक की स्पीड मिलती है। प्लान में यूजर्स को Disney+ Hotstar, Amazon Prime और Xtsream Premium का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
1,498 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लानः टेलीकॉम कंपनी के पास 1,498 रुपये की कीमत वाला एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर प्रोफेशनल प्लान भी है, जिसमें 300 एमबीपीएस तक की स्पीड मिलती है। प्लान में यूजर्स को नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।
3,999 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लानः यह टेलीकॉम कंपनी का सबसे महंगा Airtel Xstream फाइबर प्लान है। इसमें 1Gbps तक की स्पीड के साथ सभी फायदे मिलते हैं।
यह भी पढ़ेंः Airtel wifi dongle plans : एयरटेल डोंगल और हॉटस्पॉट के लिए ये हैं बेस्ट डेटा रिचार्ज प्लांस

Jio Fiber Backup Broadband Plan

जिओ 198 रुपये वाला फाइबर बैकअप प्लान

एयरटेल ब्रॉडबैंड लाइट प्लान के मामले में यूजर्स को 12 महीने के लिए 219 रुपये प्रति माह पर 10 एमबीपीएस की स्पीड मिलती है। जीएसटी के बाद सालाना 3,101 रुपये खर्च करना होगा। वहीं दूसरी ओर Jio यूजर्स को 1,490 रुपये में फाइबर बैकअप योजना के लिए साइन अप करने दे रहा है, जिसमें 5 महीने की सदस्यता और इंस्टॉलेशन शुल्क भी शामिल हैं।

  • Jio इस प्लान में यूजर्स को 1, 2 या 3 दिनों के लिए 30Mbps या 100Mbps वन-क्लिक स्पीड अपग्रेड की सुविधा देता है।
  • इन स्पीड अपग्रेड की कीमत एक दिन 30 एमबीपीएस स्पीड के लिए 21 रुपये से शुरू होकर एक हफ्ते के लिए 100 एमबीपीएस स्पीड के लिए 152 रुपये तक है।
  • Jio 100 रुपये प्रति माह और 200 रुपये प्रति माह के एंटरटेनमेंट अपग्रेड प्लान भी पेश कर रहा है। 100 रुपये प्रति माह के लिए यूजर्स को मुफ्त 4K सेट-टॉप बॉक्स, 400 लाइव टेलीविजन चैनल, 6 ओटीटी ऐप और यूट्यूब सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
  • जिओ 200 रुपये प्रति माह में यूजर्स को आठ अतिरिक्त ओटीटी सेवाएं और 550 लाइव टीवी चैनल मिलेंगे।

जिओ अलग-अलग ओटीटी बेनिफिट्स और लाइव टीवी चैनलों के साथ 10 एमबीपीएस से लेकर 300 एमबीपीएस तक के एंटरटेनमेंट बोनांजा प्लान भी पेश कर रहा है। यदि कोई उपयोगकर्ता ओटीटी और टीवी लाभ नहीं चाहता है, तो उसके पास 198 रुपये, 399 रुपये और 699 रुपये के तीन इंटरनेट-ओनली जिओ फाइबर बैकअप प्लान हैं।
यह भी पढ़ेंः 500 रुपये से कम की रेंज में ये हैं जिओ के 13 सस्ते प्रीपेड प्लांस, चेक करें प्लान की डिटेल

Web Stories