
Amazfit जल्द ही भारत में Amazfit Bip U का अपग्रेडेट वर्जन Amazfit Bip U Pro लॉन्च कर सकता है। आपको बता दें कि अभी Amazfit Bip U की कीमत अमेजन पर 3,999 रुपये है। अमेजन बिप यू प्रो स्मार्टवॉच को अमेजन और in.amazfit.com से खरीदा जा सकेगा। Amazfit Bip U Pro में यूजर को बिल्ट-इन जीपीएस और बिल्ट-इन अमेजन एलेक्सा जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
यह एसपीओ 2 (SPO2), स्ट्रेस मॉनिटरिंग (stress monitoring) ब्रिथिंग ट्रैनिंग, menstrual tracking आदि जैसे फीचर्स से लैस है। ये फीचर्स फिट और सक्रिय रहने में मदद करेंगे।आइए जानते हैं इस स्मार्टवॉच से जुड़े कुछ अन्य फीचर्स के बारे में…
Amazfit Bip U Pro के स्पेसिफिकेशंस
Amazfit Bip U Pro 1.43 इंच HD TFT-LCD डिस्प्ले, 320×302 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला 3, एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग जैसे फीचर्स के साथ आएगा। इसमें 50 से अधिक वॉच फेस की सुविधा भी मिलेगी। इसमें बिल्ट इन Amazon Alexa सपोर्ट के साथ वॉयस कमांड के जरिए म्यूजिक प्ले , अलार्म सेट, मौसम का पूर्वानुमान, ट्रैफिक अपडेट, स्पोर्ट्स अपडेट और अन्य रियल-टाइम जानकारी हासिल कर पाएंगे।
इसमें आपको बिल्ट-इन जीपीएस की सुविधा भी मिलेगी, इससे आपके द्वारा कवर की गई दूरी, स्पीड, हार्ट रेट में परिवर्तन, कैलोरी बर्न और अन्य जानकारी को जांचना आसान हो जाएगा। इस स्मार्टवॉच में 60 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स ( Sports Modes) भी मिलेंगे, जिसमें रनिंग, साइकलिंग, योग, डांसिंग, स्केटिंग, किकबॉक्सिंग आदि शामिल हैं। इसके अलावा, इसकी मदद से स्टेप्स, कैलोरी, दूरी और सक्रिय घंटों के साथ दैनिक गतिविधियों को ट्रैक कर पाएंगे। यह 5 ATM Water-Resistance के साथ आता है।
हेल्थ फीचर्स की बात करें, तो इस स्मार्टवॉच में 2 PPG बायो-ट्रैकिंग ऑप्टिकल सेंसर मिलेंगे, जो आपके हार्ट रेट को 24 घंटे मॉनिटर करेगा। यह SpO2 फीचर से साथ आता है, जो ब्लड ऑक्सीजन को मापने की सुविधा देता है। यह स्लीप ट्रैकिंग फीचर से लैस है। महिलाओं के लिए भी इसमें खास फीचर को जोड़ा गया है। यह Menstrual cycles और ovulation रिमाइंड जैसे फीचर्स के साथ आता है।
इसमें आपको Stress Monitoring और Breathing Exercises के साथ पाई यानी Personal Activity Intelligence जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें 9 दिन की बैटरी लाइफ के साथ टेक्स्ट मैसेज, ईमेल और नोटिफिकेशन को सिंक करने की सुविधा भी मिलेंगे। Amazfit Bip U Pro तीन कलर वैरियंट black, pink और green कलर में उपलब्ध होगा।