Amazfit GTR Mini स्मार्टवॉच एचडी एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च, मिलेगी 14 दिनों की बैटरी लाइफ

लेटेस्ट स्मार्टवॉच Amazfit GTR Mini की कीमत भारत में 10,999 रुपये है। इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया से ओशन ब्लू, मिस्टी पिंक और मिडनाइट ब्लैक सहित तीन कलर विकल्पों में खरीदा जा सकता है।

Highlights

  1. Amazfit GTR Mini 14 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च
  2. Amazfit GTR Mini की कीमत भारत में 10,999 रुपये
  3. स्मार्टवॉच ओशन ब्लू, मिस्टी पिंक और मिडनाइट ब्लैक में उपलब्ध
62422

अमेजफिट (Amazfit) ने भारत में अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच अमेजफिट जीटीआर मिनी (Amazfit GTR Mini) लॉन्च की है। अमेजफिट की यह नई स्मार्टवॉच एचडी एमोलेड डिस्प्ले, स्पोर्ट्स मोड्स, हेल्थ-लाइफस्टाइल फीचर्स आदि के साथ आती है। स्मार्टवॉच 5 सैटेलाइट पोजिशनिंग सिस्टम से लैस है। इस वॉच को लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 14 घंटे तक चल सकती है। आइए जान लेते हैं स्मार्टवॉच से जुड़ी डिटेल…

Amazfit GTR Mini की कीमत

लेटेस्ट स्मार्टवॉच Amazfit GTR Mini की कीमत भारत में 10,999 रुपये है। इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया से ओशन ब्लू, मिस्टी पिंक और मिडनाइट ब्लैक सहित तीन कलर विकल्पों में खरीदा जा सकता है। यह भी पढ़ेंः 6000mAh की बैटरी के साथ itel P40 फोन लॉन्च, कीमत 7699 रुपये से शुरू

Amazfit GTR Mini

Amazfit GTR Mini के स्पेसिफिकेशंस

अमेजफिट जीटीआर मिनी स्मार्टवॉच राउंड शेप में आती है। इसमें स्टेनलेस स्टील के साथ स्लीम डिजाइन और चमकदार बैक पैनल है। यह वॉच सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आती है। स्मार्टवॉच में 1.28 इंच का एचडी AMOLED डिस्प्ले है और यह Zepp OS 2.0 और डुअल-कोर Huangshan 2S chip चिप पर रन करती है। कंपनी के मुताबिक, वॉच को नॉर्मल मोड में 14 दिन तक और बैटरी सेवर मोड में 20 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

स्मार्टवॉच में 80 से अधिक अलग-अलग वॉच फेस हैं। नया पोर्ट्रेट मोड यूजर्स को अपनी तीन पसंदीदा तस्वीरों को वॉच फेस पर अपलोड करने की सुविधा देती है। एडवांस BioTracker PPG ऑप्टिकल सेंसर तनाव के लेवल, हार्ट रेटऔर ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन की इनसाइट प्रदान करता है। इसमें 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड हैं और यह 50 मीटर तक पानी के दबाव का सामना कर सकता है।

24-घंटे हेल्थ मॉनिटरिंग ऑन करने पर यह वॉच आपको हाई या लो हार्ट रेट, SpO2, स्ट्रेस लेवल की असामान्य रीडिंग के बारे में सचेत करेगी, और यहां तक ​​कि तनाव से राहत देने वाले ब्रीदिंग एक्सरसाइज की भी सिफारिश करेगी।  यह भी पढ़ेंः भारत में लॉन्च हुए Samsung Galaxy A54 5G और Samsung Galaxy A34 5G फोन, जानें क्या है प्राइस

Web Stories