
ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन, फ्लिपकार्ट साल में आने वाले त्योहारों पर ऑफर पेश करते रहते हैं। हालांकि इन शॉपिंग साइटों ने भी 2 तरह के ग्राहक बना रखे हैं। एक होते हैं प्राइम कस्टमर और दूसरे सामान्य कस्टमर। इन कंपनियों पर आने वाला कोई भी ऑफर प्राइम कस्टमर को 1 दिन पहले मिल जाता है। तो हम बात करें अमेजन के सेल की तो यह 20 जनवरी से शुरू हो रही है और 23 जनवरी को समाप्त हो जाएगी। तो चलिए देखते हैं किस कार्ड पर और क्या ऑफर मिलने वाला है…
इन कार्ड्स पर मिलेगा ऑफर
अमेजन के इस ऑफर के दौरान SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के जरिए ईएमआई लेने वाले ग्राहकों को 10 परसेंट डिस्काउंट तुरंत मिल जाएगा। इसके अलावा अमेजन पे ICICI क्रेडिट कार्ड, अमेजन पे लेटर और कुछ अन्य सेलेक्टेड डेबिक और क्रेडिट कार्ड पर ऑफर मिलेगा। ध्यान दें 2-3 दिन तक चलने वाले इस ऑफर में कई बार हर दिन अलग-अलग बैंकों के कार्ड पर ऑफर दिया जाता है। तो हो सकता है कि शुरुआत SBI से हो फिर दूसरे दिन एचडीएफसी के कार्ड पर भी डिस्काउंट मिल जाए।
एपल-आईफोन ऑफर
इस सेल में आईफोन 12 मिनी को 69,900 रुपये की जगह आप 64,490 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर 4,500 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा साथ ही 12,400 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है। मतलब आप 60 हजार रुपये से भी कम कीमत में आईफोन खरीद सकते हैं।
ठीक इसी तरह का एक्सचेंज ऑफर आईफोन 11 पर भी मिल रहा है। हालांकि इस फोन पर एसबीआई कार्ड का कोई ऑफर नहीं है। आईफोन 11 को 53,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
एयरपॉड ऑफर्स
एपल के एयरपॉड भी छूट के साथ 10,990 रुपये में खरीदे जा सकते हैं। एसबीआई कार्ड के साथ आप इस वायरलेस ईयरबड्स को 10 हजार से भी कम दाम में खरीद पाएंगे।
शाओमी
शाओमी रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
ओप्पो
ओप्पो फाइंड X2 पर भी ऑफर मिल रहा है जिसके तहत आप इस फोन को डिस्काउंट कूपन की मदद से 51,990 रुपये में खरीद पाएंगे।
सैमसंग
सैमसंग ग्लैक्सी M51 को 20,999 रुपये में खरीद पाएंगे। डिस्काउंट कूपन की मदद से।
वनप्लस
वनप्लस पर भी शानदार ऑफर दिया जा रहा है। इस ऑफर में वन प्लस 8T को कूपन अप्लाई करने के बाद 40,499 रुपये में खरीद पाएंगे। ध्यान दें 2,500 रुपये छूट दिलाने वाला कूपन सिर्फ प्राइम ग्राहकों के लिए हैं। इस फोन पर आपको 1,500 रुपये का एसबीआई क्रेडिट कार्ड ऑफर भी मिल जाएगा और यदि आप अपना कोई पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो उसमें आपको अधिकतम 12,400 तक की छूट मिल सकती है। ध्यान दें हमने फोन एक्सचेंज पर अधिकतम छूट बताया है, बाकी आपके फोन, उसके ब्रांड और कंडीशन के आधार पर अमेजन की तरफ से ही उसकी कीमत तय की जाएगी।
अमेजन फायर टीवी स्टिक, स्पीकर पर छूट
अमेजन ईको डॉट स्पीकर के थर्ड जेनरेशन मॉडल को 2,299 रुपये में खरीदने का ऑफर है। वहीं इसका फोर्थ जेनरेशन मॉडल 5,449 रुपये में उपलब्ध है। फोर्थ जेनरेशन वाले स्पीकर के साथ स्मार्ट बल्ब फ्री है।
पुराने टीवी को स्मार्ट टीवी बनाने वाला डिवाइस
अमेजन फायर टीवी स्टिक (2020 मॉडल) को 2,799 रुपये में खरीदने का ऑफर है। इसकी मदद से अपने पुराने टीवी को स्मार्ट टीवी बना सकते हैं। मतलब आप इस डिवाइस की मदद से अपने पुराने टीवी में भी नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और अन्य फीचर्स का आनंद ले पाएंगे।